



चम्बा : हिमाचल प्रदेश के भाजपा विधायक हंस राज एक बाद फिर से विवादों में हैं. विधायक पर 20 साल की युवती ने छेड़छाड़ और अश्लील फोटो मांगने के आरोप लगाए थे. लेकिन अब केस दर्ज करवाने के 11 दिन बाद युवती अपने आरोपों से पलट गई है. फिलहाल, युवती ने सोमवार को मामले के सुर्खियां बटोरने के बाद अपनी वीडियो जारी की और कागज पर लिखे बयान को पढ़ा और पूरी बात से मुखर गई. दरअसल. चम्बा के चुराह विधानसभा क्षेत्र के हंसराज भाजपा विधायक हैं. 9 अगस्त को चुराह के एक एक इलाके की युवती ने भाजपा विधायक पर संगीन आरोप लगाए थे. सोमवार को युवती ने खुद सोशल मीडिया पर आकर विधायक पर लगाए सभी आरोपों को निराधार बताया. युवती ने कहा कि वह मानसिक रूप से परेशान थी और कांग्रेस के नेता अब उसे बदनाम कर रहे हैं. उन्होंने कोर्ट में भी बयान दिया है. युवती ने कहा कि वह और उनका परिवार विधायक के साथ पहले भी था और अब भी है. बता दें कि युवती के पिता भाजपा के ही बूथ अध्यक्ष हैं.
क्या है मामला
चंबा के ही चुराह क्षेत्र की 20 साल की युवती ने 9 अगस्त को चंबा के महिला थाना में विधायक हंस राज के खिलाफ कंप्लेंट की थी. युवती ने आरोप लगाया था कि विधायक उनसे अश्लील फोटो मांग रहा है और साथ ही कहता है कि काम करवाने के लिए मिलने आना पड़ेगा और साथ ही जो मैं कहूंगा वो करना पड़ेगा. 9 अगस्त को पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. लेकिन मामले में 19 अगस्त को सोशल मीडिया पर एफआईआर की कॉपी वायरल हो गई और फिर मामले ने तूल पकड़ा।
एक बार फिर से घिरे विधायक ने भी मीडिया को संदेश पहुंचाया था कि युवती के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ है और उनके पिता, उनके मित्र हैं. पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि लड़की पर प्रेशर बनाकर मामले को सुलझा लिया गया है.
लगातार विवादों में विधायक
भाजपा विधायक हंस राज लगातार विवादों में रहते हैं. इससे, पहले वह चंबा में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल को भी धमका चुका है और इस ओडियो वायरल हुए था. वहीं, स्कूली बच्चों को भी उन्होंने थप्पड़ जड़ा था. इससे पहले, एक महिला से अश्लील बातचीत का कथित ऑडियो भी वायरल हुआ था. लगातार हंसराज विवादों में रहते हैं।