



शिमला : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू के सभी अंडर ग्रैजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स, डिग्री, प्रमाण पत्र और डिप्लोमा कार्यक्रमों के लिए नवीन पंजीकरण और पंजीकरण की अंतिम तिथि बिना विलंब शुल्क के 15 जुलाई तक बढ़ा दी है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू के सभी अंडर ग्रैजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स, डिग्री, प्रमाण पत्र और डिप्लोमा कार्यक्रमों के लिए नवीन पंजीकरण और पंजीकरण की अंतिम तिथि बिना विलंब शुल्क के 15 जुलाई तक बढ़ा दी है। इग्नू स्टडी सैंटर गवर्नमैंट काॅलेज सरकाघाट के समन्वयक डाॅ. नरेश चंदेल ने बताया कि इच्छुक छात्र स्टडी सैंटर में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या इग्नू द्वारा चलाए गए सभी कोर्स की जानकारी ऑनलाइन वैबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं। दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन है। अभ्यर्थी निर्धारित तिथि से पहले अपना पंजीकरण सुनिश्चित करें। ऑनलाइन देखने के लिए विद्यार्थी इग्नू की वैबसाइट पर जाएं और चयनित कार्यक्रम में कोर्स का चयन करने के पश्चात पाठ्यक्रम की फीस अदा करके अपना दाखिला सुनिश्चित करें।