Home » Uncategorized » हिमाचल को आज मिलेगा नया DGP: कुंडू का रिटायरमेंट आज, एसआर ओझा रेस में है सबसे आगे….

हिमाचल को आज मिलेगा नया DGP: कुंडू का रिटायरमेंट आज, एसआर ओझा रेस में है सबसे आगे….

शिमला: हिमाचल के पुलिस महानिदेशक (DGP) संजय कुंडू आज रिटायर हो रहे हैं। संभवत: आज ही प्रदेश पुलिस को नया मुखिया मिल सकता है। नए डीजीपी की रेस में 1989 बैच के IPS एसआर ओझा आगे माने जा रहे हैं। हिमाचल के पुलिस महानिदेशक (DGP) संजय कुंडू आज रिटायर हो रहे हैं। संभवत: आज ही प्रदेश पुलिस को नया मुखिया मिल सकता है। नए डीजीपी की रेस में 1989 बैच के IPS एसआर ओझा आगे माने जा रहे हैं। वहीं, DGP संजय कुंडू की इस पद पर 30 मई 2020 को पूर्व जयराम सरकार ने ताजपोशी की थी। अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद कुंडू आज सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। कुंडू पुलिस कॉस्टेबल पेपर लीक और कारोबारी निशांत शर्मा केस की वजह से पिछले दो सालों के दौरान खूब विवादों में रहे हैं। 2021-22 में कॉस्टेबल का पेपर लीक में कांग्रेस ने मास्टरमाइंड बताया और 2023 में वह कारोबारी निशांत शर्मा को धमकाने के आरोपों के बाद विवादों में आए। हालांकि इस मामले में हाईकोर्ट के पद से हटाने के आदेशों के बाद उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जरूर राहत मिली। नए डीजीपी को UPSC की मिल चुकी हरी झंडी
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) में स्क्रीनिंग कमेटी पहले ही तीन दावेदार पुलिस अधिकारियों की छंटनी कर चुका है। ऐसे में अब लोकसभा चुनाव के चलते लगी आचार संहिता के बीच प्रदेश सरकार को नए डीजीपी को लेकर फैसला लेना है। ये अधिकारी डीजीपी की रेस में हिमाचल में सीनियोरिटी को तवज्जो दी गई तो एसआर ओझा का डीजीपी बनना तय है। इनके बाद सीनियोरिटी में 1990 बैच के श्याम भगत नेगी दूसरे नंबर पर है। मगर नेगी अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। श्याम भगत नेगी के बाद 1991 बैच के डॉ. अतुल वर्मा तीसरे नंबर पर है। इन तीन में से ही किसी एक को पुलिस विभाग
का मुखिया बनाया जा सकता है।

Leave a Comment