



सोलन। पुलिस ने चिट्टे के दो मुख्य सप्लायारों को पंजाब से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस ने चिट्टे के मामले में पहले से गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर किया है। हिमाचल के चिट्टा सप्लायरों के दोनों आरोपियों के बैंक खाता से चिट्टे को लेकर करीब दस लाख रुपये का लेन-देन भी पाया गया है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस की विशेष टीम ने न्यू शिमला के अमित कुमार और सोलन के चायल से विनय कुमार को 14 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। दोनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि दोनों ने चिट्टा पंजाब के जीरकपुर निवासी अंकुश ठाकुर से खरीदा था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि अंकुश चिट्टे का एक बड़ा सप्लायर है। इसके खिलाफ 100 ग्राम चिट्टा तस्करी का मुकदमा पंजाब के खरड़ थाने में दर्ज है। आरोपी अंकुश की निशानदेही पर थाना सोलन की टीम ने 11 मार्च को पंजाब के अमृतसर जिले के गांव गिल, रायपुर कलां के अजय पाल सिंह और जगजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पाया गया कि अभियोग में गिरफ्तार पहले तीन आरोपियों ने इन दोनों के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करके चिट्टा खरीदा था। इन दोनों आरोपियों के बैंक खाता में दस लाख रुपये से ज्यादा की संदिग्ध ट्रांजेक्शन पाई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।