Home » Uncategorized » पहला बजट झूठ की गारंटी, दूसरा बजट लूट की गारंटी, सदन के बाहर विपक्ष का सरकार पर हमला….

पहला बजट झूठ की गारंटी, दूसरा बजट लूट की गारंटी, सदन के बाहर विपक्ष का सरकार पर हमला….

शिमला: हिमाचल विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही आज विपक्ष ने सुख सरकार के खिलाफ सदन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। विपक्ष ने एक बार फिर सुख सरकार को 10 गारंटियों को लेकर घेरा। नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में बीजेपी विधायक हाथ में कांग्रस के 10 गारंटिया लिखी तख्तियां लेकर पहुंचे और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। वहीं, इस दौरान विपक्ष ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के दोस्तों पर लूट मचाने का आरोप भी लगाए।

एक भी गारंटी पूरी नहीं की

बीजेपी ने पहला बजट झूठ की गारंटी और दूसरा बजट लूट की गारंटी करार दिया है। विपक्ष ने लगातार इसके नारे भी लगाए। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का कहना है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू दो बजट पेश कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने एक बार भी कोई गारंटी को पूरा नहीं किया। नेता विपक्ष का कहना है कि आज तक किसी भी सीएम ने सदन के अंदर इतने झूठे नहीं किए, जैसे कि सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू लगातार झूठ पर झूठ बोल रहे हैं। सदन के भीतर भी झूठे आंकड़े पेशकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। प्रदेश में लूट और भ्रष्टाचार का माहौल है। हिमाचल प्रदेश में इंडस्ट्री सेक्टर को पूरी तरह से तबाह किया गया है और उद्योग हिमाचल से पलायन कर रहे हैं। इसके पीछे भी सीएम के करीबी लोगों का ही हाथ है और सीएम को भी इसकी जानकारी है बावजूद इसके वह कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। वहीं, विपक्ष (Opposition) के आरोपों को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विपक्ष सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह की प्रदर्शन और बेबुनियादी आरोप लगा रहा है जबकि सरकार ने हर वर्ग के हित में बजट पेश किया है। विपक्ष बजट देखकर विचलित हो गया है इसलिए इस तरह के आरोप लगा रहा है।

Leave a Comment