Home » Uncategorized » Himachal Snowfall: हिमाचल में बर्फबारी से मौसम हुआ गुलजार, आज भी बारिश और स्नोफॉल का ऑरेंज अलर्ट, 134 सड़कें बंद…

Himachal Snowfall: हिमाचल में बर्फबारी से मौसम हुआ गुलजार, आज भी बारिश और स्नोफॉल का ऑरेंज अलर्ट, 134 सड़कें बंद…

  • हिमाचल प्रदेश में मौसम ने ली करवट
  • हिमाचल के कई जिलों में हो रही बर्फबारी
  • बर्फबारी से प्रदेश की कई सड़कें बंद

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज बारिश-बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पहाड़ों पर भारी बर्फबारी तो कई क्षेत्रों में बादल बरसने के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम ने मंगवार शाम से ही करवट बदल ली थी। जिसके चलते लाहौल-स्पीति सहित चंबा की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। वहीं शिमला, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कुल्लू, मंडी व सिरमौर के कई भागों में भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। इस दौरान मैदानी व निचले क्षेत्रों में भी बारिश होने का पूर्वानुमान है। इसके अलावा कई मैदानी भागों में अंधड़ व बिजली चमकने का अलर्ट भी जारी हुआ है। हालांकि, 2 फरवरी को उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों को छोड़कर अन्य में मौसम साफ रहने के आसार हैं। लेकिन, 3 फरवरी को फिर से मौसम बिगड़ेगा और प्रदेश के कई भागों में 4-5 फरवरी तक बारिश-बर्फबारी होगी। वहीं बारिश और बर्फबारी होने के चलते तापमान में भी भारी गिरावट आने की संभावना है।

134 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार ताजा बर्फबारी के कारण 4 राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 134 सड़कें बंद हो गई हैं। राज्य में लगभग 395 बिजली योजनाएं बाधित हो गई हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान. चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और शिमला जिलों के ऊंचे पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी हुई। ताजा बर्फबारी के बाद लंबे समय से जारी शुष्क दौर खत्म हो गया है और किसानों को उम्मीद है कि सूखा खत्म हो गया है। ताजा बर्फबारी से खड़ापत्थर, टिक्कर, मंढोल, नारकंडा और शिमला जिले के डोडरा क्वार क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में किसानों की उम्मीदें जगी हैं।

ऐसा रहा तापमान
पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे कम न्यूनतम तापमान लाहौल-स्पीति जिले के कुकुमसेरी में -2.8 डिग्री सेल्सियस, किन्नौर के कल्पा में -1.2 डिग्री सेल्सियस, किन्नौर के रिकांग पियो में 0 दर्ज किया गया। 1.7 डिग्री सेल्सियस, शिमला जिले के नारकंडा में -1.3 डिग्री सेल्सियस, मनाली में 1.4 डिग्री सेल्सियस, कुफरी में 0.1 डिग्री सेल्सियस, कुल्लू के भुंतर में 6.8 डिग्री सेल्सियस, सोलन में 4.0 डिग्री सेल्सियस, डलहौजी में 1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। धर्मशाला में 5.4 डिग्री सेल्सियस और शिमला में 2.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]