Home » Uncategorized » हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी का AQI 415 के पार, आइजोल बना देश का सबसे साफ शहर…

हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी का AQI 415 के पार, आइजोल बना देश का सबसे साफ शहर…

नालागढ़: हिमाचल प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में वायु प्रदूषण थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते मंगलवार और बुधवार को बद्दी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 415 से ऊपर रिकॉर्ड किया गया. इसके साथ ही मंगलवार और बुधवार को बद्दी देश के टॉप तीन प्रदूषित शहरों में शामिल हो गया था. 416 से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया औद्योगिक क्षेत्र बद्दी का गुणवत्ता सूचकांक। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 48 अंक बढ़कर 447 पर पहुंच गया था, जबकि दिल्ली के साथ-साथ नोएडा (456) में भी हवा जानलेवा बनी रही. ऐसा नहीं है कि बढ़ता प्रदूषण केवल दिल्ली और नोएडा जैसे बड़े शहरों को अपने आगोश में ले रहा है, बल्कि इस लिस्ट में स्वच्छ वातावरण वाला शहर हिमाचल प्रदेश भी शामिल हो गया है. प्रदेश के कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां वायु प्रदूषित होने लगी है. औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में गुणवत्ता सूचकांक 416 से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है.

देश का सबसे साफ शहर बना आइजोल
सीपीसीबी के आंकड़ो के अनुसार, देश के 27 शहरों में स्थिति जानलेवा बनी हुई है, जहां सांस लेना दुश्वार हो चला है. फिलहाल आइजोल देश का सबसे साफ शहर बना हुआ है, जहां एक्यूआई 33 रिकॉर्ड किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा 16 जनवरी 2024 को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश के 252 में से महज 9 शहरों में हवा ‘बेहतर’ (0-50) के बीच रही. वहीं 53 शहरों में वायु गुणवत्ता ‘संतोषजनक’ (51-100) के बीच थी, जबकि 109 शहरों में वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ (101-200) के बीच रही. अलवर-बुलन्दशहर सहित 54 शहरों में प्रदूषण का स्तर दमघोंटू (201-300) के बीच रहा, जबकि 23 शहरों में प्रदूषण का स्तर जानलेवा (301-400) के बीच है, वहीं चार शहरों बद्दी (416), दिल्ली (447), ग्रेटर नोएडा (421) और नोएडा (456) में स्थिति गंभीर है.

Leave a Comment

[democracy id="1"]