



. कबाड़ की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था व्यक्ति का शव
सोलन(ब्यूरो): सोलन पुलिस ने सब्जी मंडी सोलन के समीप कबाड़ की दुकान चलाने वाले माजिद अली की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पकड़े गए आरोपी की पहचान रमेश कुमार उम्र 47 वर्ष, पुत्र इन्द्र चंद निवासी लम्बी सेरी डा0 व तहसील आनी जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। आरोपी के पकड़े जाने की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है। आज ज़िला मुख्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान एसपी गौरव सिंह ने बताया कि सब्जी मंडी सोलन के पास माजिद कबाड़ की दुकान चलाते है। जिनकी किसी ने रात को हत्या कर दी है। सूचना के बाद पुलिस टीम द्वारा तुरंत मौके पर घटनास्थल का दौरा किया गया और हालात संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस टीम ने SFSL जुन्गा की टीम के साथ मौका पर संयुक्त निरीक्षण किया। गौरव सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि मृतक का मोबाइल फोन और उनके 30-40 हजार रुपये ग़ायब थे। जिसके बाद लाश का पोस्टमार्टम करवाया गया। तफ्तीश पर पाया गया कि माजिद अली ने घटना से 4-5 दिन पहले ही एक अनजान व्यक्ति को काम करने के लिए दुकान पर रखा गया था जिसके बारे में मृतक के परिवारजन और स्थानीय लोगों को कुछ भी पता नहीं था। और ना ही उसका असली नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि पता था। पुलिस ने जब इसके बारे में जाँच पड़ताल की तो वह व्यक्ति घटना के बाद फरार चल रहा था। वहीं आरोपी की शिनाख्त करने और पता लगाने के लिए 4 टीमों का गठन किया गया और इन टीमों ने अलग अलग सबूतों पर काम करना शुरू किया। इसके लिए मृतक की पिछले दिनों की रूट हिस्ट्री ट्रेस की गई और उसके संपर्क में आये सभी लोगों को भी ट्रेस किया गया। इसके साथ ही 25 से ज़्यादा CCTV कैमरों की फूटेज को एनालाइज किया गया। साथ ही CDR एनालिसिस भी किया गया और सभी टीमों द्वारा 200 से ज़्यादा लोगों से पूछताछ भी की गई जिसमें इस संदिग्ध की फोटो ट्रेस करके इसकी मूवमेंट चेक की जो शिमला की तरफ़ पाई गई। जिस पर एक टीम ने शिमला शहर जाकर जाँच की जिसमें
जांच में पता चला कि आरोपी ने साक्ष्य छिपाने की नियत से मृतक का मोबाइल फोन लेकर शिमला में किसी व्यक्ति को बेच दिया जो टीम द्वारा मृतक के मोबाइल फ़ोन को बरामद कर लिया गया है । वहीं आरोपी की मूवमेंट शिमला के रामपुर की तरफ़ पाई गई जिस पर पुलिस टीम ने जाँच की और आरोपी रमेश कुमार पुत्र इंद्र चंद निवासी लंबी सेरी डा० व तै० आनी जिला कुल्लू को कुल्लू ज़िला के ब्रॉ एरिया से गिरफ़्तार किया।
वहीं आरोपी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए अपनी दाढ़ी मुछे काट दी तथा अन्य साक्ष्य भी मिटाने की कोशिश की। आरोपी नयी जगहों पर जाकर नये नाम बताकर काम करता है। इसने ब्रॉ में किराए पर कमरा लिया और वहाँ छुपकर रहने लगा। जाँच में पता चला कि आरोपी ने मृतक मजिद अली के पास 30- 40 हजार रुपये देखे थे जब माजिद अली रात को सो रहा था तो तेजदार हथियार से मजिद अली के मुंह पर कई बार वार किये जिससे उनकी मृत्यु हो गई। आरोपी पहले भी कई वारदातो मे शामिल रहा है इसके खिलाफ शिमला के बालूगंज और सदर थाना में 2 मुक़दमे स्नैचिंग चोरी के दर्ज है और कुल्लू थाना आनीमें चोरी सेंधमारी के और शराब तस्करी के 2 मुकदमे भी पंजीकृत है।
वहीं इस मामले की जाँच में पुलिस टीम के जांच दल के सदस्य,अभिषेक,आईपीएस प्रोबेशनर, हंसराज रूघटा एसएचओ सदर, आशीष कौशल, आईसी सिटी पीपी, ज्ञान चंद डिटेक्शन सेल, अनिल (एच.सी), कुलवंत (एच.सी) मनोज (एच.सी), दिनेश (एच.सी),पवन (एच.सी), बालकृष्ण (सीटी), अजय (सीटी) ,पुनीत (सीटी), जगदीश (सीटी), दयानंद (सीटी), रूपेंदर (सीटी) शामिल रहे।