



PM Modi Sings ‘Shri Ram Jai Ram’ Bhajan: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इससे पहले मंगलवार से धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गए हैं। पीएम मोदी अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे इससे पहले वो रामायाण से जुड़े आंध्र प्रदेश में स्थित विशेष मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश के लेपाक्षी के वीरभद्र मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने राम भजन भी गाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीरभद्र मंदिर में पीएम मोदी राम भक्ति में लीन नजर आए। उन्होंने लेपाक्षी के वीरभद्र मंदिर में ‘श्री राम जय राम’ भजन गाया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने रंगनाथ रामायण के छंद भी सुने जो कि तेलुगु में है। बता दें कि आंध्र प्रदेश के लेपाक्षी का रामायण में विशेष स्थान है। शास्त्रों के अनुसार मान्यता है कि लेपाक्षी वो ही स्थान है, जहां रावण माता सीता का अपहरण करके ले जा रहा था, तब सीता माता को बचाते हुए जटायु यही गिरे थे।
यहीं घायल होकर गिरे थे जटायु
देवी सीता के अपहरण के दौरान रावण के साथ भयंकर युद्ध के बाद घायल पक्षी जटायु इसी स्थान पर गिर गए थे। मरते हुए जटायु को मोक्ष प्रदान करते हुए भगवान राम को जुटायु ने सीता को रावण द्वारा दक्षिण की ओर ले जाने के बारे में बताया था।
16वीं सदी में बनाया गया था मंदिर
वीरभद्र को भगवान शिव का ही रूप माना गया है। वीरभद्र मंदिर 16वीं सदी में बनाया गया था, जिसमें विजयनगर काल की वास्तुकला देखने को मिलती है। पीएम मोदी ऐसे वक्त पर इस मंदिर में पहुंचे हैं, जब 6 दिन बाद ही अयोध्या के रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है।