Home » Uncategorized » केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने CM सुक्खू पर कसा तंज बोले, नाकामियों को छिपाने के लिए सीएम ले रहे मेरा नाम…

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने CM सुक्खू पर कसा तंज बोले, नाकामियों को छिपाने के लिए सीएम ले रहे मेरा नाम…

शिमला : केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल व युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के हालिया बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कांग्रेस की फेल गारंटियों पर पर्दा डालने के लिए सुक्खू भाजपा की माला जप रहे हैं। अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए मुख्यमंत्री उनके नाम का सहारा ले रहे हैं, जबकि सबको पता है कि आपदा के समय हिमाचल की जनता के साथ मोदी सरकार डट कर खड़ी थी। हरसंभव सहायता देवभूमि को दी गई। मीडिया के बयान में अनुराग ने कहा कि उन्हें लेकर मुख्यमंत्री सुक्खू के हालिया बयान उनकी हताशा और निराशा को दिखाते हैं। नरेंद्र मोदी ने सदा हिमाचल प्रदेश को प्राथमिकता देते हुए इसे अपना दूसरा घर माना है। आपदा के समय उन्होंने स्वयं मुख्यमंत्री से बात कर हर स्थिति का जायजा लिया और सभी जरूरी मदद सुनिश्चित कराई, मगर आपदा में भी राजनीति करना कांग्रेस की पुरानी आदत है। मुख्यमंत्री के हालिया बयान इसी दुर्भावना से ग्रसित हैं। अनुराग ने कहा कि मुख्यमंत्री अगर भूल गए हों तो उन्हें फिर से याद दिलाना चाहेंगे कि हिमाचल में आपदा के दौरान तीन बार केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने मिलकर प्रदेश के लिए 16,206 हजार घर आवास योजना के तहत व 2373 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 2700 किमी की सड़कें प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत मंज़ूर करवाईं। जहां तक पैसों की बात है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर केंद्र सरकार ने पहले दो किस्तों में 180 – 180 करोड़ दिए। फिर केवल सड़कों की मरम्मत के लिए लगभग 400 करोड़ रुपये दिए। इसके बाद फिर अलग से 189 करोड़ भेजे। 20 अगस्त को फिर 200 करोड़ और 12 दिसंबर को लगभग 633 करोड़ भेजे। कुल मिलाकर 1782 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल के लिए भेजी गई। केंद्र की ओर से मनरेगा के अंतर्गत हिमाचल सरकार को जुलाई से अब तक लगभग 434 करोड़ रुपये दिए हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]