



ऊना: हिट एंड रन मामले को लेकर केंद्र सरकार के कानूनी संशोधन के खिलाफ चल रही ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के बीच हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला प्रशासन ने पेट्रोल और डीजल की सप्लाई सुचारु करने के लिए हस्तक्षेप किया है. इसके लिए पुलिस ने विशेष रास्ता निकाला और सीधे तौर पर पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक करते हुए उनकी अपनी गाड़ियों से पेट्रोल और डीजल पंप तक पहुंचाने को लेकर प्लान को जमीन पर उतारा. जिला ऊना के पेखुवेला में स्थित आइओसीएल टर्मिनल के बाहर चल रहे ट्रक चालकों के भारी विरोध प्रदर्शन के बावजूद पुलिस सुरक्षा में पेट्रोल और डीजल की सप्लाई के लिए टैंकर आइओसीएल टर्मिनल के कैंपस में दाखिल किए गए. मंगलवार सुबह से शुरू हुई यह कार्रवाई बाद दोपहर तक चली, जिसमें करीब 65 टैंकर आइओसीएल टर्मिनल में पहुंच गए, जिन्हें लोड करने के बाद भारी पुलिस सुरक्षा के 6बीच पेट्रोल पंप तक ले जाने को लेकर भी पूरा इंतजाम किया गया है. हालांकि, जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के बावजूद ट्रक चालकों का विरोध प्रदर्शन टर्मिनल कैंपस के बाहर लगातार जारी रहा. दरअसल, जिला प्रशासन की पेट्रोल पंप संचालकों के साथ हुई अहम बैठक के बाद यह रास्ता निकाला गया कि खुद पेट्रोल पंप संचालकों की गाड़ियों से पंप हाउस तक ईंधन की सप्लाई की जाएगी. ट्रक चालक संघ के अध्यक्ष शिवकुमार ने कहा कि उनका संघर्ष लगातार जारी है.हालांकि, वह किसी प्रकार से किसी को भी टर्मिनल से इंधन ले जाने में किसी प्रकार की रोक-टोक नहीं कर रहे हैं. ट्रक चालकों का विरोध प्रदर्शन पहले की तरह शांतिपूर्वक जारी रहेगा.