Home » Uncategorized » हिमाचल के पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए वाहनों की लगीं कतारें, पुलिस के पहरे में कई पेट्रोल पंप…

हिमाचल के पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए वाहनों की लगीं कतारें, पुलिस के पहरे में कई पेट्रोल पंप…

शिमला: हिट एंड रन मामलों को लेकर मोटर वाहन अधिनियम में किए गए संशोधन के खिलाफ हिमाचल में ट्रक ऑपरेटर हड़ताल पर है। दूसरे दिन भी 30 हजार ट्रकों के पहिये थमे हुए हैं। इससे पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति प्रभावित हुई है। बिलासपुर जिले भर के पेट्रोल पंपों पर मंगलवार सुबह से वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। वहीं, कुछ पेट्रोल पंपों पर तो तेल खत्म हो चुका है। पंप मालिकों ने पंप के बाहर रस्सी बांधकर इन्हें बंद कर दिया हैं। वहीं जिन पंपों पर अधिक भीड़ है वहां पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं। पिछले करीब तीन दिन से पेट्रोल पंप पर तेल की आपूर्ति नहीं हुई है। पेट्रोल पंपों पर करीब एक से दो दिन का पेट्रोल शेष बचा हुआ है। यदि प्रदर्शन ऐसे ही चलता रहा तो दो दिनों बाद लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। निजी बस चालकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी है। इससे परिवहन निगम की बसों पर अधिक दबाव है। ग्रामीण क्षेत्रों से निजी बसों में सफर करने वाले लोगों सहित स्कूली बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, शाम के समय बच्चों के लिए अधिक समस्या होगी। जिले की सभी परिवहन सभाएं भी इसका विरोध कर रही हैं और सभी ने ट्रकों को खड़ा कर दिया है।

सोलन में सिर्फ 200 रुपये का दिया जा रहा पेट्रोल 
सोलन के सभी पेट्रोल और डीजल पंपों पर सुबह से ही लंबी लाइनें लगी हैं। वाहन चालकों को 200 रुपये का पेट्रोल हो दिया जा रहा है। कई पेट्रोल पंप खाली हो गए हैं। शाम तक 70 फीसदी पंप खाली हो जाएंगे।

उधर, धर्मशाला में पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के लिए बड़ी संख्या में वाहन पहुंचे। सोमवार देर शाम पेट्रोल पंप पर तेल खत्म हो गया था। सुबह फिलिंग स्टेशन पर तेल लेकर पहुंची गाड़ी के बाद पेट्रोल-डीजल भरने का कार्य फिर से शुरू हुआ। प्रदेश भर में ट्रक ऑपरेटरों की हड़ताल के कारण डीजल-पेट्रोल की आपूर्ति प्रभावित हो रही है। चंबा जिले में भी यही हाल रहा।

पेट्रोल पंपों पर गाड़ियों की लाइनें, शहर में जाम
शिमला के पेट्रोल पंपों पर भी गाड़ियों की कतारें लग गईं। तेल भरने के लिए लोगों को एक घंटे तक लाइन में लगना पड़ा। इससे शहर की सड़कों पर जाम की समस्या हो गई। वहीं, कई लोग बोतलों में भरकर पेट्रोल-डीजल ले गए।

Leave a Comment

[democracy id="1"]