Rajbhar on Akhilesh Yadav: यूपी के हरदोई में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर करारा हमला बोला है. राजभर ने कहा कि वो भगवान शंकर के पुजारी हैं और उनके झंडे का रंग पीला है. अगर उन्होंने श्राप दे दिया तो अखिलेश यादव को पीलिया हो जाएगा और तब तक ठीक नहीं होगा जब तक वो सुभासपा का झंडा नहीं पकड़ेंगे. वहीं मंत्री पद को लेकर उन्होंने कहा कि जब यूपी में विस्तार होगा तब वो भी मंत्री बनेंगे.