Home » Uncategorized » चार विधानसभा क्षेत्रों के किसान परेशान, आखिर कब होगा सुकेती खड्ड का चैनलाइजेशन….

चार विधानसभा क्षेत्रों के किसान परेशान, आखिर कब होगा सुकेती खड्ड का चैनलाइजेशन….

सुंदरनगर : सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से उदगम होने वाली सुकेती खड्ड नाचन और बल्ह से होती हुई मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र आकर ब्यास नदी में समाहित हो जाती है। इस खड्ड के प्रकोप से हर साल सबसे ज्यादा किसान बल्हघाटी के प्रभावित होते हैं। बीबीएमबी भी अपनी झील से निकलने वाली सारी सिल्ट इसी खड्ड में फैंकता है, जिसका किसानों को अगल से खामियाजा भुगतना पड़ता है। इस बार के बरसात के मौसम में भी सुकेती खड्ड ने अपना भयंकर वाला रौद्र रूप दिखाया और किसानों की हजारों बीघा भूमि को तबाह कर गई। सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से उदगम होने वाली सुकेती खड्ड नाचन और बल्ह से होती हुई मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र आकर ब्यास नदी में समाहित हो जाती है। इस खड्ड के प्रकोप से हर साल सबसे ज्यादा किसान बल्हघाटी के प्रभावित होते हैं। बीबीएमबी भी अपनी झील से निकलने वाली सारी सिल्ट इसी खड्ड में फैंकता है, जिसका किसानों को अगल से खामियाजा भुगतना पड़ता है। इस बार के बरसात के मौसम में भी सुकेती खड्ड ने अपना भयंकर वाला रौद्र रूप दिखाया और किसानों की हजारों बीघा भूमि को तबाह कर गई।

हिमाचल किसान यूनियन के प्रधान सीता राम वर्मा, किसान धर्म चंद चौधरी और भारत भूषण ने बताया कि वे लंबे समय से इस खड्ड के चैनलाइजेशन की बातें सुनते आ रहे हैं। कई बार सरकार के समक्ष इस विषय को भी उठाया भी। लेकिन धरातल पर बहुत ही धीमी गति से काम हो रहा है। इन्होंने सरकार से इस विषय में तेजी लाने की गुहार लगाई है।

वहीं, जब इस बारे में बल्ह से भाजपा के विधायक इंद्र सिंह गांधी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सुकेती खड्ड के चैनलाइजेशन की 485 करोड़ की डीपीआर को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल चुकी है। जैसे ही इसके लिए बजट का आबंटन हो जाएगा तो उसके बाद इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने इसके लिए पूर्व में रहे सीएम जयराम ठाकुर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि सुकेती खड्ड का चैनलाइजेशन होना बेहद जरूरी है क्योंकि यह हर वर्ष किसानों को भारी नुकसान पहुंचा रही है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]