Home » Uncategorized » यूरोकिड्स प्ले स्कूल (कोटलानाला) में नवरात्री के अवसर पर डांडिया” का हुआ आयोजन…

यूरोकिड्स प्ले स्कूल (कोटलानाला) में नवरात्री के अवसर पर डांडिया” का हुआ आयोजन…

सोलन: यूरोकिड्स प्ले स्कूल (कोटलानाला) में डांडिया” नवरात्रि के अवसर पर डांडिया का आयोजन किया गया जिसमें इस आयोजन के तहत स्कूल के सभी बच्चों के लिये भारतीय संस्कृति को मध्यनजर रखते हुए भारतीय वेशभूषा की “ड्रैस थीम” रखी गई। इसलिये आज सभी बच्चे अलग अलग प्रान्त की वेशभूषा में सुसज्जित हो कर आये, जो कि लग रहे थे।

बहुत ही मनमोहक स्कूल के डायरेक्टर शोभित बहल ने बताया कि नवरात्रों के चलते ये आयोजन किया गया, ताकि उसने बच्चों को अपने देश, अपनी संस्कृति के त्यौहारों के बारे में जानकारी हो सके, जिससे बच्चों का आत्म विश्वास व मनोबल इस तरह के आयोजनो से बढ़ता है। वहीं स्कूल की प्रिंसिपल सीमा बहल ने स्कूल के सभी बच्चों को गुजरात के प्रसिद्ध “डोंडिया ” नृत्य नृत्य की जानकारी दी,

प्रिशा गुरनूर, स्विशा, विवान, रिधान, मेघांरा, लावण्या, आदिवक, अति सिंह, अयान, अनाया, शाश्वत रेयांश, सात्विक, अराध्या, अदिति, गौरांश, नैतिक, राजदीप परिनीति, शौर्यवीर, आर्यवीर, धृति, हर्ष, साती, वानी, गजल वैदेही, आनव, वान्या, कुख आदि सभी बच्चों ने बढ़चढ़ कार्यक्रम में भाग लिया। सभी टीचिंग स्टाफ व कर्मचारी वर्ग के सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]