यूरोकिड्स प्ले स्कूल (कोटलानाला) में नवरात्री के अवसर पर डांडिया” का हुआ आयोजन…

सोलन: यूरोकिड्स प्ले स्कूल (कोटलानाला) में डांडिया” नवरात्रि के अवसर पर डांडिया का आयोजन किया गया जिसमें इस आयोजन के तहत स्कूल के सभी बच्चों के लिये भारतीय संस्कृति को मध्यनजर रखते हुए भारतीय वेशभूषा की “ड्रैस थीम” रखी गई। इसलिये आज सभी बच्चे अलग अलग प्रान्त की वेशभूषा में सुसज्जित हो कर आये, जो कि लग रहे थे।

बहुत ही मनमोहक स्कूल के डायरेक्टर शोभित बहल ने बताया कि नवरात्रों के चलते ये आयोजन किया गया, ताकि उसने बच्चों को अपने देश, अपनी संस्कृति के त्यौहारों के बारे में जानकारी हो सके, जिससे बच्चों का आत्म विश्वास व मनोबल इस तरह के आयोजनो से बढ़ता है। वहीं स्कूल की प्रिंसिपल सीमा बहल ने स्कूल के सभी बच्चों को गुजरात के प्रसिद्ध “डोंडिया ” नृत्य नृत्य की जानकारी दी,

प्रिशा गुरनूर, स्विशा, विवान, रिधान, मेघांरा, लावण्या, आदिवक, अति सिंह, अयान, अनाया, शाश्वत रेयांश, सात्विक, अराध्या, अदिति, गौरांश, नैतिक, राजदीप परिनीति, शौर्यवीर, आर्यवीर, धृति, हर्ष, साती, वानी, गजल वैदेही, आनव, वान्या, कुख आदि सभी बच्चों ने बढ़चढ़ कार्यक्रम में भाग लिया। सभी टीचिंग स्टाफ व कर्मचारी वर्ग के सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ।

प्रभावितों का उचित पुनर्वास एवं प्रदेश का संतुलित विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता : विक्रमादित्य सिंह

सोलन  : लोक निर्माण, युवा सेवाएं और खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आपदा प्रभावितों के उचित पुनर्वास के साथ-साथ प्रदेश का संतुलित विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता है। विक्रमादित्य सिंह आज सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बीशा में ध्यारीघाट से बीशा तक सम्पर्क मार्ग की आधारशिला रखने के उपरांत उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं अन्य से क्षेत्र के विकास के सम्बन्ध में विचार-विमर्श कर रहे थे।

विक्रमादित्य सिंह ने सोलन विधानसभा क्षेत्र में ध्यारीघाट से बीशा तक सम्पर्क मार्ग की आधारशिला रखी। 1.5 किलोमीटर लम्बे इस सम्पर्क मार्ग के निर्माण पर 1.22 करोड़ रुपए व्यय होंगे। उन्होंने कहा कि इस सम्पर्क मार्ग पर रेलवे सुरंग नंबर 76 पर ओवर ब्रिज का निर्माण भी किया जाएगा।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के कारण प्रभावितों के पुनर्वास के लिए प्रदेश सरकार ने राहत पैकेज की घोषणा की है। सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं कि इस दिशा में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित बनाएं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास के लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़कें पहाड़ की भाग्यरेखाएं हैं और विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर सम्पर्क मार्ग व्यवस्था सुनिश्चित बनाई जा रही है। राज्य में विभिन्न योजनाओं के तहत सड़क निर्माण को गति प्रदान की जा रही है।
खेल मंत्री ने तदोपरांत कण्डाघाट खेल मैदान का निरीक्षण भी किया। उन्होंने यहां आवश्यक सुविधायुक्त खेल मैदान निर्मित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी औपचारिकताएं पूर्ण होने पर खेल मैदान के लिए समुचित धनराशि उपलबध करवाई जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कण्डाघाट स्थित खेल मैदान को बड़ा करने के लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने इस अवसर पर स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी और सम्बन्धित अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस समिति के महासचिव रमेश ठाकुर, ज़िला महिला कांग्रेस की महासचिव निर्मल शर्मा, खण्ड कांग्रेस समिति सोलन के महासचिव ओम प्रकाश शर्मा, ग्राम पंचायत बीशा के प्रधान धर्मदत्त कश्यप, ग्राम पंचायत बाशा के प्रधान चन्दन ठाकुर, ज़िला परिषद सदस्य मनोज वर्मा तथा राजेन्द्र ठाकुर, नगर निगम सोलन के पार्षद राजीव कौड़ा तथा उषा शर्मा, उत्तर रेलवे अम्बाला मण्डल के अभियंता हिमांशु धीमान, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अजय शर्मा, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट सिद्धार्थ आचार्य, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता रवि भट्टी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सिरमौर में 30 व 31 अक्तूबर को होंगे भूमि के इंतकाल

नाहन : सिरमौर में 30 और 31 अक्टूबर 2023 को इंतकाल (म्यूटेशन) दिवस का आयोजन किया जायेगा। इंतकाल दिवस पर सभी तहसील व उप तहसील स्तर पर चिन्हित स्थानों पर भूमि के इंतकालों का निपटारा किया जाएगा। उपायुक्त सुमित खिमटा ने जानकारी देते हुए जिला के सभी लोगों से आग्रह किया है कि 27 अक्तूबर तक इंतकाल हेतु वांछित दस्तावेज संबंधित पटवारी के कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें, ताकि समय पर इंतकाल दर्ज कर राजस्व अधिकारी द्वारा तस्दीक किया जा सके I सुमित खिमटा ने “इंतकाल दिवस” के आयोजन के लिए सिरमौर जिला में चिन्हित कुल 36 स्थानों का ब्यौरा देते हुए बताया कि नाहन तहसील के अंतर्गत 30 अक्तूबर को पटवार वृत जमटा व पटवार वृत त्रिलोकपुर में तथा 31 अक्तूबर को पटवार वृत्त नाहन-दो और पटवार वृत मोगिनंद में इंतकाल किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ददाहू तहसील के अंतर्गत 30 और 31 अक्तूबर को तहसील कार्यालय ददाहू, तहसील कार्यालय नौहराधार में 30 अक्तूबर, कमरउ तहसील के अंतर्गत पटवार वृत टिटियाणा में 30 अक्तूबर को तथा तहसील कार्यालय कमरउ में 31 अक्तूबर को इंतकाल किये जायेंगें।

रोनहाट उप तहसील कार्यालय में 30 अक्तूबर और 31 अक्तूबर को, शिलाई तहसील के अन्तर्गत 30 अक्तूबर को ग्राम पंचायत कांडो भटनौल स्थित गिरनौल तथा 31 अक्तूबर को तहसील कार्यालय शिलाई में भूमि के इंतकाल किये जायेंगे। रेणुका जी तहसील के अन्तर्गत 30 अक्तूबर को पटवार वृत्त संगड़ाह और पटवार वृत रजाना तथा 31 अक्तूबर को पटवारवृत अंधेरी एवं पटवार वृत सैंज, हरिपुरधार तहसील कार्यायल में 31 अक्तूबर को, पांवटा साहिब तहसील के अन्तर्गत 30 अक्तूबर को पटवार वृत गोरखुवाला एवं पटवार वृत पांवटा साहिब तथा 31 अक्तूबर को पटवार वृत तारूवाला व पटवार वृत शिवपुर में भूमि के इंतकाल किये जायेंगे।

राजगढ़ तहसील के अन्तर्गत पटवार वृत राजगढ़ व पटवार वृत मटियाणा में 30 अक्तूबर को तथा 31 अक्तूबर को पटवार वृत भनैत तथा पटवार वृत डिंबर में इंतकाल किये जायेंगे। पझौता उप तहसील के अन्तर्गत पटवार वृत कोटला बागी में 30 अक्तूबर और 31 अक्तूबर को पटवार वृत देवठी मझगांव में इंतकाल किए जाएंगे।

 

 

पच्छाद तहसील के अंतर्गत 30 अक्तूबर को पटवार वृत सराहा और पटवार वृत नैना टिक्कर तथा 31 अक्तूबर को पटवार वृत जौहाना व पटवार वृत भेलन, उप तहसील नारग में 30 अक्तूबर को, पटवार वृत द्राबिल में 31 अक्तूबर को तथा माजरा उप तहसील कार्यालय में 30 अक्तूबर को तथा 31 अक्तूबर को पटवार वृत कोलर में इंतकाल किये जायेंगे।

ICSA मूक-बधिर स्कूल में हड़ताल पर शिक्षक, दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई हो रही बाधित

शिमला : प्रदेश में पहले ही दिव्यांगजनों के लिए समर्पित पाठशालाएं कम है। गिने-चुने स्कूलों में शामिल राजधानी के ढली में स्थित मूक-बधिर बच्चों के लिए एकमात्र ICSA पाठशाला है। विडंबना यह है कि पिछले 10 दिनों से शिक्षक हड़ताल पर हैं और प्रभावित बच्चों की शिक्षा हो रही है। बच्चों के लिए यह समय अधिक महत्वपूर्ण इसलिए था कि इस दौरान बच्चों की परीक्षाएं भी चल रही थी। ऐसे में परेशान अभिभावक अब अपनी अर्जी लेकर मुख्यमंत्री के दरबार में पहुंचे हैं। अभिभावकों ने बताया कि बीते 10 दिनों से शिक्षक अपनी मांगों को लेकर हड़ताल में है, लेकिन इसका बुरा प्रभाव बच्चों पर पड़ रहा है। हड़ताल के चलते न तो परीक्षाएं पूरी हो पाई है। साथ ही देखने बोलने-सुनने में असमर्थ बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।

आपको बता दें कि यह स्कूल सरकार की किसी नीति के अधीन नहीं है। ऐसे में अभिभावक अब इस बात की मांग कर रहे हैं कि सुंदरनगर स्थित स्कूल की तर्ज पर इस स्कूल को भी सरकार अपने अधीन संचालित करे। उन्होंने कहा कि स्कूल में एक परेशानी यह भी है कि दृष्टिबाधित बच्चों को पढ़ने के लिए कोई ब्रेल लिपि ज्ञात शिक्षक मौजूद नहीं है। ऐसे में अब अभिभावक मुख्यमंत्री के दरबार में पहुंचकर समस्याओं के हल की उम्मीद जता रहे हैं।

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (शहरी इकाई ) के प्रधान मुकेश तो उप प्रधान हरबंस लाल..

सोलन : हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (शहरी इकाई ) जिला सोलन के चुनाव पीसी मस्ताना चुनाव अधिकारी व राजेश मेहता सह- चुनाव अधिकारी द्वारा स्थानीय लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में वीरवार को आयोजित किए गए। इसमें सर्वसमती से प्रधान मुकेश कालिया जल शक्ति विभाग से जबकि उप प्रधान हरबंस लाल लोक निर्माण विभाग व उपप्रधान सुनील ठाकुर जिलाधीश कार्यालय जबकि महासचिव गौरव कुमार वन विभाग तो वहीं सह सचिव राकेश शर्मा प्राथमिक शिक्षा विभाग तो कोषाध्यक्ष दुनी चंद जल शक्ति विभाग से चुने गए। इस चुनाव में शहरी इकाई के लगभग 85 कर्मचारियों ने भाग लिया इस दौरान एलडी चौहान प्रदेश समन्वय विशेष रूप से मौजूद रहे है। पर्यवेक्षक के तौर पर लीलादत्त शर्मा भी उपस्थित रहे। जबकि हिमाचल प्रदेश राजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला सोलन के प्रधान भूपेंद्र भी चुनाव में विशेष रूप से मौजूद रहे। चुनाव सोहदपूर्ण माहौल में सर्व समिति से पूर्ण किए गए।

शिमला के चौपाल में कार दुर्घटना, एक व्यक्ति की मौके पर मौत…

शिमला : शिमला जिला के चौपाल क्षेत्र में आज सुबह एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की दुखद मृत्यु हो गई है। करीब 8:40 बजे चौपाल थाना से लगभग 14 किलोमीटर दूर धबास व नकौडा़ पुल के मध्य ‘बाहल नाला’ के पास एक गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई है । गाड़ी में एक ही युवक सवार था जिसकी मौका पर ही मृत्यु हो गई है । मृतक की पहचान नवीन शर्मा पुत्र जयलाल शर्मा गांव खादर डाकघर नकौडा़ तहसील चौपाल जिला शिमला उम्र करीब 27 वर्ष के रुप मे हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार उपरोक्त व्यक्ति आज प्रातः चौपाल से अपने घर खादर के लिए आ रहा था जैसे ही बाहल नाला के पास पहुंचा तो गाड़ी सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे नदी में जा गिरी है । गाड़ी दुघर्टना होने का कारण मालूम नहीं है चौपाल पुलिस मौका पर पहुंच कर आगामी कार्यवाही कर रहे हैं ‌।

चैलचौक की अदिति “AIIMS भोपाल” में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर देगी सेवाएं…

सुंदरनगर : बेटियां किसी से कम नहीं। हिमाचल जिला मंडी के गोहर खंड की ग्राम पंचायत चैल चौक की अदिति का चयन नर्सिंग ऑफिसर के पद पर हुआ है। एम्स दिल्ली द्वारा आयोजित नौर सैट-5 की दो चरणों  में हुई परीक्षाओं को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया है। अब अदिति एम्स भोपाल में सेवाएं देने जा रही है। अदिति की प्रारंभिक पढ़ाई ट्रिनिटी पब्लिक स्कूल चैल चौक  तथा मैट्रिक व 10+2 की पढ़ाई हिलाक मॉडल  स्कूल डडोर से की है। इसके उपरांत एम्स ऋषिकेश से इसी साल जुलाई में ही डिग्री पूरी होने के तुरंत बाद ही यह सफलता हासिल की है। अदिति के पिता प्रधानाचार्य के पद व माता जी एलएसईओ के पद पर कार्यरत है । अदिति ने अपनी सफलता का श्रेय  गुरुजनों के साथ-साथ माता-पिता को दिया है ।

रक्तदान करने अपने खर्चे पर चंडीगढ़ पहुंचा नाहन मेडिकल कॉलेज का सुरक्षाकर्मी

नाहन, 20 अक्तूबर : नाहन के रक्त वीरों का समूह ड्रॉप्स ऑफ़ होप की सीमा दूसरे राज्यों में भी फैल रही हैं। यहां के रक्तवीर कोसों दूर भी महापुण्य कमाने का अवसर नहीं चूकते हैं। ताजा घटनाक्रम में मेडिकल कॉलेज में तैनात सुरक्षाकर्मी राजेंद्र सिंह ने पंजाब के डेरा बस्सी में दुर्लभ ब्लड ए नेगेटिव डोनेट कर पुण्य अर्जित किया है। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में कार्यरत एक कर्मचारियों को आपातकालीन स्थिति में भी नेगेटिव ब्लड की आवश्यकता थी। हर कोई इस बात से वंचित है कि ड्रॉप्स ऑफ़ होप के सदस्य रक्तदान देने को हमेशा तैयार रहते हैं। साथ ही दुर्लभ से दुर्लभ ब्लड ग्रुप भी जुटा लेते हैं। लिहाजा जैसे ही इसकी जानकारी समूह के संस्थापक ईशान राव तक पहुंची तो रक्तवीर राजेंद्र सिंह से संपर्क किया गया। एक पल गवाएं बगैर राजेंद्र सिंह ने हामी भर दी।

खास बात यह है कि मरीज की आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर यह रक्तवीर चंडीगढ़-मोहाली-अंबाला तक अपने खर्चे पर ही ब्लड डोनेट करने पहुंच जाते हैं। क्लब के सदस्य इस बात से बखूबी परिचित है कि रक्तदान से बढ़कर संसार में कोई दान नहीं हो सकता। क्लब समूह के संस्थापक ईशान रावने कहा कि राजेंद्र सिंह ने 15वीं मर्तबा ब्लड डोनेट किया है

कबड्डी में विश्व पटल पर बढ़ाया भारत का मान, व्यापार मंडल के निवर्तमान प्रधान ने किया सोलन की बेटी का सम्मान…

सोलन : अभी हाल ही में समपन्न हुए एशियाई खेलों में भारत को स्वर्णिम विजय दिलाने वाली महिला कबड्डी टीम ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। कबड्डी में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली सोलन की बेटी ने जिला प्रदेश के साथ देश का नाम भी रोशन किया है ज्योति का सोलन शिव बेकर पहुंचने पर आज व्यापार मंडल सोलन के निवर्तमान प्रधान मुकेश गुप्ता और उनके बेटे अर्पित गुप्ता ने सोलन की बेटी ज्योति ठाकुर को सम्मानित किया।


इस दौरान मुकेश गुप्ता का कहना है की सोलन के साथ हिमाचल की बेटियों ने अनुकरणीय खेल कौशल और अदम्य भावना का प्रदर्शन करते हुए हिमाचल का ही नहीं अपितु पूरे देश का नाम विश्व भर में ऊंचा किया है। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से राज्य की अन्य बेटियां और युवा इस मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित होंगे। गुप्ता ने कहा की बेटी ज्योती ठाकुर से उन युवाओ को प्रेरणा लेनी चाहिए जो आज नशे की दलदल में फंसे हैं उन्हें नशे को छोड़कर अपना ध्यान खेलों में लगाना चाहिए अपने शरीर को मजबूत और तंदुरुस्त बनाना चाहिए ताकि वे भी ज्योती ठाकुर की तरह देश प्रदेश का मान बढाये। गुप्ता ने कहा की नशे का सेवन ने समाज के लिए अच्छा है न परिवार और अपने साथ रहने वाले साथियो के लिए कैमिकल नशा करने वाले अपने साथ साथ समाज को भी बरबादी की और ले जा रहे है।

बता दें, एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय कबड्डी टीम में पांच महिला खिलाड़ियों का संबंध हिमाचल से है। जिनमें, दो बेटियां पुष्पा राणा और ज्योति ठाकुर राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र साई धर्मशाला की प्रशिक्षु हैं। इसके साथ ही ऋतु नेगी और सुषमा शिलाई तथा निधि बिलासपुर से ताल्लुक रखती हैं।

Navratri 2023 6th Day: रवि योग में नवरात्रि का छठा दिन आज, शुभ मुहूर्त में करें मां कात्यायनी की पूजा, जानें विधि, मंत्र, आरती

Navratri day 6 maa katyayani puja: आज 20 अक्टूबर शुक्रवार को शारदीय नवरात्रि का छठा दिन है. आज मां दुर्गा के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा करते हैं. आज मां कात्यायनी की पूजा रवि योग में है. उनकी पूजा करने से यश और कीर्ति में वृद्धि होती है. दुश्मनों पर विजय प्राप्त करने और भय से मुक्ति के लिए मां कात्यायनी की पूजा करते हैं. उनकी कृपा से कठिन से कठिन कार्य में भी सफलता प्राप्त होती है. मां कात्यायनी का नाम कात्यायन ऋषि के नाम पर पड़ा है. पौराणिक कथा ​के अनुसार, उन्होंने अपने तप और पूजा से मां दुर्गा को प्रसन्न किया और उनको अपनी पुत्री के रूप में पाने का वरदान मांग लिया. उसके फलस्वरूप मां दुर्गा उनके घर पुत्री के रूप में प्रकट हुईं, जिससे उनका नाम कात्यायनी पड़ा. इनको युद्ध की देवी भी कहते हैं. सफेद फूलों की माला पहने मां कात्यायनी अपनी भुजाओं में तलवार और कमल धारण करती हैं. उनकी दो भुजाएं वरदमुद्रा में होती हैं. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं मां कात्यायनी की पूजा विधि, मुहूर्त, मंत्र और आरती के बारे में.

शारदीय नवरात्रि 2023 मां कात्यायनी की पूजा का मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल आश्विन माह के शुक्ल की षष्ठी तिथि आज 20 अक्टूबर को 01:31 एएम से प्रारंभ है और यह आज रात 11:24 पीएम तक मान्य है. उदयातिथि के आधार पर नवरात्रि की षष्ठी तिथि आज है. ऐसे में आप मां कात्यायनी की पूजा सूर्योदय के बाद कर सकते हैं. हालांकि इनकी पूजा गोधूली वेला में करना अच्छा होता है.

रवि योग में होगी मां कात्यायनी की पूजा
आज रवि योग सुब​ह 06:25 बजे से प्रारंभ है, जो रात 08:41 बजे तक रहेगा. ऐसे में मां कात्यायनी की पूजा रवि योग में होगी. आज का शुभ समय दिन में 11:43 बजे से दोपहर 12:28 बजे तक है. यह अभिजित मुहूर्त है.

मां कात्यायनी का पूजा मंत्र
पूजा मंत्र: मां देवी कात्यायन्यै नमःबीज मंत्र: क्लीं श्री त्रिनेत्रायै नम:

मां कात्यायनी का प्रिय फूल और भोग
सिंह पर सवार चार भुजाओं वाली मां कात्यायनी को लाल रंग का फूल प्रिय है. पूजा के समय आप मां कात्यायनी को लाल गुड़हल या फिर लाल गुलाब का फूल चढ़ा सकते हैं. उनको शहद प्रिय है. माता को पूजा के समय शहद का भोग लगाना चाहिए.

मां कात्यायनी की पूजा विधि
आज शुभ मुहूर्त में लाल फूल, अक्षत्, सिंदूर, वस्त्र, दीप, धूप, नैवेद्य, गंध आदि अर्पित करते ​हुए मां कात्यायनी की पूजा करें. पूजा के समय उनके मंत्रों का उच्चारण करें. मां कात्यायनी के बीज मंत्र का जाप करने से आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी. मां कात्यायनी को शहद का भोग लगाएं. पूजा के अंत में कपूर या घी के दीप से मां कात्यायनी की आरती करें.

Story of Devi Katyayani : नवरात्रि की छठी देवी कात्यायनी की पावन कथा

नवरात्रि में छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है। इनकी उपासना और आराधना से भक्तों को बड़ी आसानी से अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष चारों फलों की प्राप्ति होती है। उसके रोग, शोक, संताप और भय नष्ट हो जाते हैं। जन्मों के समस्त पाप भी नष्ट हो जाते हैं।
इस देवी को नवरात्रि में छठे दिन पूजा जाता है। कात्य गोत्र में विश्वप्रसिद्ध महर्षि कात्यायन ने भगवती पराम्बा की उपासना की। कठिन तपस्या की। उनकी इच्छा थी कि उन्हें पुत्री प्राप्त हो। मां भगवती ने उनके घर पुत्री के रूप में जन्म लिया।

इसलिए यह देवी कात्यायनी कहलाईं। इनका गुण शोधकार्य है। इसीलिए इस वैज्ञानिक युग में कात्यायनी का महत्व सर्वाधिक हो जाता है। इनकी कृपा से ही सारे कार्य पूरे जो जाते हैं। ये वैद्यनाथ नामक स्थान पर प्रकट होकर पूजी गईं। मां कात्यायनी अमोघ फलदायिनी हैं।
भगवान कृष्ण को पति रूप में पाने के लिए ब्रज की गोपियों ने इन्हीं की पूजा की थी। यह पूजा कालिंदी यमुना के तट पर की गई थी। इसीलिए ये ब्रजमंडल की अधिष्ठात्री देवी के रूप में प्रतिष्ठित हैं। इनका स्वरूप अत्यंत भव्य और दिव्य है। ये स्वर्ण के समान चमकीली हैं और भास्वर हैं।

इनकी चार भुजाएं हैं। दाईं तरफ का ऊपर वाला हाथ अभयमुद्रा में है तथा नीचे वाला हाथ वर मुद्रा में। मां के बाईं तरफ के ऊपर वाले हाथ में तलवार है व नीचे वाले हाथ में कमल का फूल सुशोभित है। इनका वाहन भी सिंह है। इनकी उपासना और आराधना से भक्तों को बड़ी आसानी से अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष चारों फलों की प्राप्ति होती है।
भक्तों के रोग, शोक, संताप और भय नष्ट हो जाते हैं। जन्मों के समस्त पाप भी नष्ट हो जाते हैं। इसलिए कहा जाता है कि इस देवी की उपासना करने से परम पद की प्राप्ति होती है।

मां कात्यायनी की आरती
जय जय अंबे, जय कात्यायनी।जय जगमाता, जग की महारानी।

बैजनाथ स्थान तुम्हारा।वहां वरदाती नाम पुकारा।।

कई नाम हैं, कई धाम हैं।यह स्थान भी तो सुखधाम है।।

हर मंदिर में जोत तुम्हारी।कहीं योगेश्वरी महिमा न्यारी।।

हर जगह उत्सव होते रहते।हर मंदिर में भक्त हैं कहते।।

कात्यायनी रक्षक काया की।ग्रंथि काटे मोह माया की।।

झूठे मोह से छुड़ाने वाली।अपना नाम जपाने वाली।।

बृहस्पतिवार को पूजा करियो।ध्यान कात्यायनी का धरियो।।

हर संकट को दूर करेगी।भंडारे भरपूर करेगी।।

जो भी मां को भक्त पुकारे।कात्यायनी सब कष्ट निवारे।।