Home » Uncategorized » जिला परिषद कैडर कर्मियों को लेकर हिटलर जैसा रवैया अपना रही है कांग्रेस सरकार…

जिला परिषद कैडर कर्मियों को लेकर हिटलर जैसा रवैया अपना रही है कांग्रेस सरकार…

शिमला: हिमाचल प्रदेश में जिला परिषद कैडर कर्मचारी लगातार हड़ताल पर हैं। कैडर के 4700 कर्मचारी लगातार पंचायती राज या ग्रामीण विकास विभाग के साथ विलय की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा उसी तर्ज पर वेतन और रेगुलर आधार पर नियुक्ति की मांग भी कर रहे हैं। अब इसको लेकर प्रदेश में राजनीती गर्म है।  विपक्ष लगातार इस मामले पर सरकार के खिलाफ हमलावर है। इसी को लेकर मंगलवार को प्रदेश भाजपा प्रवक्ता बलबीर वर्मा ने हड़ताल पर गए कर्मचारी के खिलाफ सरकार के एक्शन लेने की बात को कर्मचारियों के खिलाफ हिटलर जैसा रवैया करार दिया है।

भाजपा प्रवक्ता बलबीर वर्मा ने कहा कि हड़ताल पर गए जिला परिषद कैडर कर्मचारियों के प्रति सरकार का रवैया हिटलर जैसा है। सरकार डरा धमका कर कर्मचारियों को काम पर लौटना चाहती है। उन्होंने कहा कि जिला परिषद कैडर कर्मचारियों को आंदोलन पर गए हुए एक महीने से ऊपर का समय हो गया है। लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई समाधान नहीं किया गया है।

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]