



शिमला : हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने गेयटी थिएटर शिमला में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला के सम्मान समारोह में ऊत्कृष्ट फिल्मकारों को पुरस्कार से सम्मानित किया. इस दौरान राज्यपाल ने अपने संबोधन में महोत्सव के प्रति अपना उत्साह व्यक्त किया. वहीं, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने फिल्म निर्माताओं की कला के प्रति समर्पण और सम्मोहक कहानियां बताने की उनकी क्षमता की सराहना की. उन्होंने राष्ट्रों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और समझ को बढ़ावा देने में सिनेमा की भूमिका पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि शिमला का अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव हमारे राज्य के लिए एक नियमित कार्यक्रम बन गया है, जो हिमाचल प्रदेश और वैश्विक फिल्म समुदाय के बीच गहरे संबंध को बढ़ावा देता है. सिनेमा के माध्यम से, हम अपनी संस्कृति, मूल्यों और कहानियों को दुनिया के साथ साझा करते हैं.
दरअसल, राज्यपाल ने कहा कि शिमला का अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव एक ऐसा मंच रहा है जो सिनेमा के माध्यम से विभिन्न संस्कृतियों को जोड़ता है. क्योंकि महोत्सव में विविध प्रकार की फिल्में प्रदर्शित की गईं, जिन्होंने दर्शकों और जूरी सदस्यों मंत्रमुग्ध कर दिया. दरअसल, 22 से 24 सितंबर 2023 तक चले इस महोत्सव में विचारोत्तेजक वृत्तचित्रों से लेकर सम्मोहक कथाओं, विभिन्न श्रेणियों में फिल्मों का उल्लेखनीय चयन शामिल था. दुनिया के कोने-कोने से फिल्म निर्माता, अभिनेता और सिनेप्रेमी इस सिनेमाई असाधारणता को देखने के लिए शिमला आए थे.