Home » ताजा खबरें » हरियाणा के वन विभाग के कर्मियों की दबंगई, हिमाचल में घुसकर बेरहमी से पीटा फॉरेस्ट चौकीदार

हरियाणा के वन विभाग के कर्मियों की दबंगई, हिमाचल में घुसकर बेरहमी से पीटा फॉरेस्ट चौकीदार

पांवटा साहिब : हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य हरियाणा के वन विभाग के कर्मचारियों पर दबंगई का आरोप है। यमुनानगर-रणजीतपुर-कोलर मार्ग पर हिमाचल के वन विभाग की हरिपुर बैरियर (Haripur Barriee) पर तैनात चौकीदार सतपाल की बीती रात करीब एक बजे बेरहमी से पिटाई की गई। चौकीदार का केवल ये कसूर था कि उसने हरियाणा की तरफ से हिमाचल की तरफ आ रही खाली जेसीबी को राज्य की सीमा में दाखिल होने दिया।

आरोप है कि तिलमिलाए हरियाणा वन विभाग के कर्मियों ने अधेड़ उम्र के चौकीदार को लात-घूंसों से बुरी तरह से पीटा। इसके बाद घायल चौकीदार को पांवटा साहिब अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। कोदेवाला के रहने वाले चौकीदार सतपाल के परिजनों को आशंका है कि अपना वन विभाग भी कड़ी कार्रवाई करवाने की बजाय समझौता करने की कोशिश में लगा हुआ है।

सतपाल के करीबी रिश्तेदारों ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि समझौते को लेकर परिवार में खासा गुस्सा है। शिकायत में सतपाल द्वारा हरियाणा के वन कर्मियों को नामजद किया गया है। बावजूद इसके कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही। ये भी आरोप है कि हरियाणा वन विभाग के कर्मी एक बोलेरो में भरकर आए थे।

आपको बता दें कि हिमाचल का ये इलाका हरियाणा की सीमा से सटा हुआ है। कुछ ही देर के सफर के बाद हरियाणा के जगाधरी व यमुनानगर तक पहुंचा जा सकता है। उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी (DSP) मानविंदर ठाकुर ने कहा कि सरकारी कार्य के दौरान मारपीट को लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]