Home » ताजा खबरें » Mandi News: बाबा भूतनाथ मंदिर में प्रशासन ने लगाए नए ताले, पुलिस भी मौके पर तैनात

Mandi News: बाबा भूतनाथ मंदिर में प्रशासन ने लगाए नए ताले, पुलिस भी मौके पर तैनात

मंडी : बाबा भूतनाथ मंदिर में पिछले लंबे समय से चल रही लड़ाई-झगड़ों और अन्य वारदातों की रोकथाम और बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। मंदिर में अब और सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। मंदिर अब 10 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा। इसके अलावा मंदिर की सुरक्षा को देखते हुए हर समय यहां पर पुलिस और होमगार्ड के चार जवान तैनात रहेंगे। मंदिर में कुछ लोगों के दखल को देखते हुए प्रशासन ने यहां पर अब विभिन्न स्थानों पर लगने वाले पुराने तालों के स्थान पर नए ताले भी लगा दिए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की कोई भी घटना सामने न आए। इसके अलावा प्रशासन ने जन्माष्टमी के बाद बिना आज्ञा लगाई गई श्रीकृष्ण जी की पालकी को भी यहां से हटा दिया है। इसके अलावा प्रशासन ने मंदिर के बाहर एवं अंदर लगे बैनरों को भी हटा दिया। वहां पर रखी गई गणेश जी की मूर्ति को भी अब बालकरूपी मंदिर में रखा जाएगा।

एसडीएम सदर ओमकांत ठाकुर ने कहा कि मंदिर में बेहतर माहौल बनाए रखने के लिए यहां पर कुछ बदलाव किए गए हैं, ताकि बाहरी दखल से मंदिर को बचाया जा सके और श्रद्धालुओं को कोई भी असुविधा न हो। उधर, बाबा भूतनाथ मंदिर के महंत देवानंद सरस्वती ने इस मामले में कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया।

क्या है विवाद, जिसकी वजह से उठाना पड़ सख्त कदम

पिछले कई सालों से मंदिर में बाहरी लोगों की ओर से लड़ाई-झगड़ों जैसी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। यहां के महंत और कुछ अन्य लोगों में भी पिछले लंबे समय से मंदिर के संसाधनों और संपत्ति आदि को लेकर भी विवाद चला हुआ है। वहीं, यहां पर महंत और बाहरी लोग भी कई बार आमने-सामने हो जाते हैं। कई बार नौबत मारपीट तक भी पहुंच चुकी है। हाल ही में एक व्यक्ति ने एक महिला से मंदिर में ही मारपीट कर दी थी। इसके अलावा मंदिर में बिना प्रशासनिक अनुमति के कई गतिविधियां हो रहीं थीं, जिससे अकसर विवाद होता रहता था। ऐसे में अब प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं।
मंदिर को लेकर यह है मान्यता
छोटी काशी मंडी का प्राचीन बाबा भूतनाथ मंदिर विश्वभर में प्रसिद्ध है। मंदिर में स्थापित स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन के लिए देश-विदेशों से लोग पहुंचते हैं। इसके अलावा हर साल होने वाले अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव का आगाज और कारज भी बाबा भूतनाथ के मंदिर से ही किया जाता है। 1527 ई. में बने इस मंदिर का रूप आज भी वही है। यहां पर प्राचीन मूर्तियां भी हैं। यहां सुबह पांच बजे और रोज शाम को आरती का आयोजन होता है। साथ ही दूध, दहीं, शहद, बिल व भांग पत्र से पूजा का विशेष लाभ भक्तों को मिलता है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]