स्वच्छ सर्वेक्षण (ग्रामीण) 2023 के अंतर्गत सोलन ज़िला की 10 ग्राम पंचायतें होंगी सम्मानित

सोलन: स्वच्छ सर्वेक्षण (ग्रामीण) 2023 के अंतर्गत सोलन ज़िला की 10 पंचायतों को ज़िला एवं खण्ड स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां अतिरिक्त उपायुक्त एवं ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण सोलन के परियोजना निदेशक अजय कुमार यादव ने दी।

अजय यादव ने कहा कि सोलन ज़िला के धर्मपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बरोटीवाला, विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत नवाग्राम तथा विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत नौणी मझगांव को ज़िला स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत कुंडलू, विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत मंधाला, विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत देवरा, विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत ओच्छघाट, विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत हाटकोट, विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत कोहू तथा विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायत तुंदल को खण्ड स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
अजय यादव ने कहा कि ज़िला की सभी ग्राम पंचायतों का स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 के अंतर्गत एक ग्राम पंचायत द्वारा दूसरी ग्राम पंचायत का मूल्याकंन किया गया था। उन्होंने कहा कि इसी मूल्याकंन के आधार पर ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इन सभी 10 ग्राम पंचायतों को 18 सितम्बर, 2023 को प्रातः 10.45 बजे उपायुक्त सोलन के कार्यालय में सम्मानित किया जाएगा।

.0.

पूर्ण एकाग्रता के साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयत्न करें युवा : संजय अवस्थी

सोलन: मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि युवा देश का भविष्य है और युवाओं को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूर्ण एकाग्रता के साथ प्रयत्न करना होगा। संजय अवस्थी आज सोलन ज़िला के अर्की विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंदन में 19 वर्ष की आयु से कम वर्ग के बाल खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उपस्थित छात्रों एवं अन्य को सम्बोधित कर रहे थे।

संजय अवस्थी ने कहा कि आज के युवा कल के उत्तरदायी नागरिक हैं। उन्होंने कहा कि युवा देश के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें इसके लिए उनका सबल एवं सुशिक्षित होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने लक्ष्य निर्धारित कर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। नैतिक रूप से मज़बूत एवं एकाग्रचित युवा ही देश को राह दिखाने में सक्षम हैं।
मुख्य संसदीय सचिव ने युवाओं से आग्रह किया कि वे नशे से दूर रहें और अपने सहपाठियों को भी इस बुराई से दूर रखें। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति को खेलों में नियमित रूप से भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल जहां युवाओं को मानसिक एवं शारीरिक रूप से मज़बूत बनाते हैं वहीं नशे से भी दूर रखते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना ही युवाओं को आगे ले जा सकती है जिससे वह अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने क्षेत्र के युवाओं को उनके घर-द्वार पर बेहतर उच्च शिक्षा सुविधाएं प्रदान करने के लिए राजकीय महाविद्यालय अर्की में इसी सत्र से एम.ए इतिहास और एम.ए अंग्रेजी की कक्षाएं आरम्भ की जा रही हैं। प्रदेश सरकार द्वारा इस सम्बन्ध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सतत् कार्य कर रही है। शीघ्र ही अर्की विधानसभा क्षेत्र में भी राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोला जाएगा। यह विद्यालय घर-द्वार पर गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के नए युग का सूत्रपात करेगा।
उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से विद्यालय प्रबंधन समिति को 21 हजार रुपए देने की घोषणा की।
संजय अवस्थी ने इस अवसर पर विजेताओं को पुरस्कृत भी किया।
स्थानीय ग्राम पंचायत धुन्दन की पंचायत प्रधान शकुंतला शर्मा ने मुख्य अतिथि वह अन्य गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्ति किया।
कबड्डी प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ छात्र माध्यमिक पाठशाला अर्की प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़लाघाट द्वितीय स्थान पर रहे।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट पहले तथा राजकीय वरिष्ठ छात्र माध्यमिक पाठशाला कुनिहार दूसरे स्थान पर रहे।
खो-खो प्रतियोगिता में एन.पी.एस धुंदन प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंदन द्वितीय स्थान पर रहे।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में बी.एल कुनिहार पहले तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भूमती दूसरे स्थान पर रहे।
कुशती प्रतियोगिता में आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंदन प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़लाघाट द्वितीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर खण्ड कांग्रेस समिति अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप, खण्ड कांग्रेस समिति अर्की के कोषाध्यक्ष रोशन वर्मा, ग्राम पंचायत धुंदन के उप प्रधान मदन लाल, युवा कांग्रेस अर्की के कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त वर्मा, अर्की के पूर्व मण्डलाध्यक्ष रमेश ठाकुर, सैनिक लीग दाड़ला के प्रधान रोशन लाल, बाघल लैंड लूजर्ज सोसायटी के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन के प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर, रितु ठाकुर, कपिल ठाकुर, सोहन लाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, छात्र एवं अध्यापक उपस्थित थे।

मंत्री हर्षवर्धन चौहान 17 सितम्बर को अर्की के प्रवास पर

सोलन: उद्योग, संसदीय कार्य तथा आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान 17 सितम्बर, 2023 को सोलन ज़िला के अर्की के प्रवास पर आ रहे हैं।

हर्षवर्धन चौहान 17 सितम्बर, 2023 को सांय 06.30 बजे सोलन ज़िला के अर्की में आयोजित राज्य स्तरीय सायर मेले के शुभारम्भ समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

डाॅ. शांडिल 17 सितम्बर सोलन के प्रवास पर…

. डाॅ. शांडिल 17 सितम्बर के प्रवास कार्यक्रम में संशोधन

सोलन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डाॅ. धनीराम शांडिल 17 सितम्बर, 2023 को सोलन के प्रवास कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है।
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार डाॅ. शांडिल 17 सितम्बर, 2023 को दोपहर 12ः15 बजे विकास खण्ड सोलन के ओच्छघाट में मेला मैदान की आधारशिला रखेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री तदोपरांत ओच्छघाट में आयोजित छिंज मेले में मुख्यातिथि होंगे।

18, 19 व 20 सितम्बर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

सोलन : हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18, 19 व 20 सितम्बर, 2023 को आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत सोलन के सुबाथू क्षेत्र के कुछ इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी आज यहां अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता राहुल वर्मा ने दी। राहुल वर्मा ने कहा कि 18 सितम्बर, 2023 को प्रातः … Read more

भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए काउंसलिंग 22 सितम्बर को..

सोलन : उप निदेशक शिक्षा प्रारम्भिक सोलन द्वारा 22 सितम्बर, 2023 को भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक नाॅन मेडिकल तथा मेडिकल विषय में उन उम्मीदवारों के लिए अनुबंध आधार पर पद भरे जाने के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाएगी जिन्होंने सम्बन्धित विषय में अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की है। यह जानकारी उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सोलन संजीव ठाकुर ने दी।

संजीव ठाकुर ने कहा कि यह काउंसलिंग 22 सितम्बर, 2023 को उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा के चम्बाघाट स्थित कार्यालय में प्रातः 10.30 बजे से आरम्भ होगी।
उन्होंने कहा कि काउंसलिंग भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए टीजीटी नाॅन मेडिकल के कुल 19 पदों के लिए तथा टीजीटी मेडिकल के कुल 20 पदों के लिए आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि टीजीटी नाॅन मेडिकल के 19 पदों में 08 पद भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों में से अनारक्षित वर्ग के लिए, 04 पद भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों में से अन्य पिछड़ा वर्ग से सम्बन्धित उम्मीदवारों के लिए, 06 पद इसी श्रेणी के अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए तथा 01 पद भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों में से अनुसूचित जनजाति वर्ग से सम्बन्धित उम्मीदवारों के लिए है।
संजीव ठाकुर ने कहा कि टीजीटी मेडिकल के कुल 20 पदों में से 13 पद भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों में से अनारक्षित वर्ग के लिए, 02 पद इसी श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए, 04 पद इसी श्रेणी के अनुसूचित जाति वर्ग के लिए तथा 01 पद भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों में से अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए है।
उप निदेशक ने कहा कि इन पदों के लिए टीजीटी नाॅन मेडिकल के अनारक्षित अभ्यार्थियों की बी.एड अगस्त 2003 उत्तीर्ण बैच तक, अन्य पिछड़ा वर्ग की बी.एड दिसम्बर, 2005 उत्तीर्ण बैच तक, अनुसूचित जाति वर्ग की बी.एड दिसम्बर, 2018 उत्तीर्ण बैच तक तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग की बी.एड दिसम्बर, 2021 उत्तीर्ण बैच तक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि टीजीटी मेडिकल के अनारक्षित अभ्यर्थियों की बी.एड दिसम्बर, 2007 उत्तीर्ण बैच तक, अन्य पिछड़ा वर्ग की बी.एड दिसम्बर, 2010 उत्तीर्ण बैच तक, अनुसूचित जाति वर्ग की बी.एड दिसम्बर, 2017 उत्तीर्ण बैच तक तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग की बी.एड अद्यतन उत्तीर्ण बैच तक होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अभ्यार्थियों को काउंसलिंग के समय 10वीं, 12वीं, बी.एड प्रमाणपत्र, टीजीटी (टैट), अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाणपत्र, हिमाचली प्रमाणपत्र, नवीनतम पासपोर्ट फोटोग्राफ, रोज़गार कार्यालय का पंजीकृत पत्र, चरित्र प्रमाणपत्र, सैनिक कल्याण के सम्बन्धित उप निदेशक द्वारा जारी भूतपूर्व सैनिक के वार्ड का प्रमाणपत्र, डिस्चार्ज बुक (आर्मी) की छायाप्रति लाना अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों को काउंसलिंग पत्र प्राप्त नहीं हुए है वह अपना नाम व बायोडाटा कार्यालय की वेबसाइटwww.ddeesolan.in  से प्राप्त कर सकते हैं।
.0.

युवाओं और प्रदेश के जनहित के मुद्दों को उठाने का करूँगा काम : रोहित भारद्वाज

– प्रदेश प्रवक्ता बनने पर रोहित भारद्वाज ने शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार

सोलन : शुक्रवार देर शाम सोलन भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष रोहित भारद्वाज को प्रदेश में अहम जिम्मेदारी मिली है,पिछले कल भाजपा कार्यालय से जारी हुई अधिसूचना के अनुसार मंडल अध्यक्ष रहने के बाद रोहित भारद्वाज को प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया हैं। रोहित भारद्वाज ने शनिवार को सोलन में मीडिया से बातचीत में कहा कि वे सभी शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते है जिन्होंने उन्हें यह अहम जिम्मेदारी प्रदेश युवा मोर्चा में दी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रवक्ता के रूप में वे युवाओ और प्रदेश की जनता से जुड़े अहम मुद्दों को उठाने के लिए कार्य करेंगे, उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही कांग्रेस ने 10 गारंटीयां दी थी लेकिन उसे पूरा करने में नाकाम प्रदेश सरकार हुई है ऐसी सभी मांगों को जब सरकार पूरा नहीं कर सकती थी तो जनता से वायदे क्यों किये।

रोहित भारद्वाज ने कहा कि आने वाले समय में बेरोजगारी की समस्या और अन्य सभी मुद्दों को लेकर भी वे आवाज उठाते रहेंगे और युवाओं को लोकसभा चुनाव में ज्यादा ज्यादा भाजपा में जोड़ने के लिए भी वे कार्य करेंगे इसके लिए रूपरेखा भी तैयार की जाएगी और मंडल स्तर पर जिला और प्रदेश में कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।


बता दें कि इससे पहले रोहित भारद्वाज
2012 से 2014 तक भाजपा युवा मोर्चा कार्यसमिति सदस्य,2014 से 2016 तक भाजपा युवा मोर्चा मंडल प्रवक्ता,2016 से 2020 तक भाजपा किसान मोर्चा मंडल प्रवक्ता,2017 से 2020 तक भाजपा जिला खेल प्रकोष्ठ संयोजक और 2020 से 2023 तक भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पर रहते हुए भाजपा संगठन को मजबूत करने और युवाओ को जोड़ने के लिए कार्य करते रहें है।

आज हैदराबाद में CWC, कांग्रेस स्पष्ट करें। बापू के “राम” के साथ या “स्पेशल 26” के साथ।

आज हैदराबाद में CWC, कांग्रेस स्पष्ट करें। बापू के “राम” के साथ या “स्पेशल 26” के साथ।

सोलन: हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर ऐसा प्रतीत हो रहा था। जैसे मुगलिया सल्तनत के बादशाह रियासत का मोआईना लेने निकले हो। आज पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा प्रवक्ता विवेक शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री पूरे प्रदेश का शासन व प्रशासन नक मस्तक पाऐ जा रहे थे। क्योंकि कांग्रेस संगठन की एक महामंत्री हिमाचल की सौर पर थी। हिमाचल की जनता को प्रियंका गांधी वाड्रा के वजीर को indi एलाइंस के 26 राजनीतिक दलों का प्रदेश व देश के 80% सनातनियों के प्रति अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए था।
कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने कहा उधयानिधि स्टॅलिन, डी राजा व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के सपुत्र के बयानों से क्या कांग्रेस के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहमत हैं। क्योंकि सनातन धर्म व सद्भावना, सदैव कांग्रेस के निशाने पर रही है। चाहे महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण को एक काल्पनिक किताब कैहने की बात हो या रामसेतु न होने का दावा कोर्ट में प्रस्तुत करने का हलफ नामा हो आतंकवाद को हिंदू जैसे शब्दों से जोड़ने का प्रयास किया हो
भारतीय जनता पार्टी की सरकारों के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण रखने वाले राजनीतिक दल अब भारत की 80% हिंदू आबादी को भी गाली देने पर आ गए हैं यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
हम प्रदेश के बुद्धि जीवियों को बताना चाहते हैं। यह बयान उसे समय आए जब भारत विश्व का प्रतिनिधित्व जी-20 के माध्यम से कर रहा था। समाज को भड़काने देश के वातावरण को खराब करने की दृष्टि से यह भारत की विपक्षी दलों का षड्यंत्र था।
ऐसे समय में अगर देश का बहुसंख्यक समाज किसी प्रकार के आंदोलन की तरफ चला जाता तो अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की बदनामी होती और यही मकसद कांग्रेस व उनके सहयोगी संगठनों का था।
जिस समय भारत विश्व को संबोधन कर रहा था उस समय उनकी पार्टी के राजकुमार पेरिस में एक यूनिवर्सिटी में भारतीय राजनीति पर टिप्पणियां कर रहे थे लोकतंत्र की दुहाई देकर यह स्वयं सत्ता का सुख पाना चाहते हैं। वास्तविक में इन 26 दलों की हालत
गत 7 वर्ष पूर्व अक्षय कुमार व अनुपम खेर की आई एक हिंदी पिक्चर की तरह है जिसका नाम था ” स्पेशल 26″
भारतीय जनता पार्टी इन से जानना चाहती है कि जिस संविधान की शपथ लेकर यह भारतीय राजनीति का हिस्सा बने हैं। क्या यह उस संविधान को नहीं मानते जिस गांधी का नाम चुराकर इनकी दुकान चल रही है उस बापू की समाधि से” हे राम” शब्द मिटाना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री से सवाल पूछते हुए कहा
वर्तमान कांग्रेस सरकार हिमाचल में देवी देवताओं और मेलो उत्सवों पर प्रतिबंध पर विचार कर रही है। क्योंकि यह आयोजन
सनातन से प्रेरित है
भारतीय जनता पार्टी को गाली देते देते यह लोग इतने निम्न स्तर पर आ गए हैं। के अब भारत को भी गाली देने लगे हैं। क्या
भारत के संविधान में फ्रीडम ऑफ रिलीजन भी। अब उनके एजेंट पर है। आज हैदराबाद में सी.डब्ल्यू.सी की मीटिंग हो रही है। सनातन को लेकर कांग्रेस को अपना मत स्पष्ट करना चाहिए।
हम वर्तमान प्रदेश के मुख्यमंत्री उनके साथ उनके मंत्रीगण एवं विधायकों पार्टी के पदाधिकारियों के अतिरिक्त उनके एसोसिएट विधायकों से भी यह जानना चाहते हैं कि वह जनता के बीच आए और सनातन के विषय पर अपना रुख स्पष्ट करें अन्यथा उनकी खामोशी इस बात का संकेत है जो उधयानिधि, डी राजा एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के पुत्र ने जो कहा है वह उससे सहमत है।

बी एल स्कूल के विद्यार्थी विज्ञान प्रश्नोत्तरी मे आए प्रथम

सोलन: बी एल स्कूल के विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रश्नोत्तरी मे प्रथम स्थान प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया है। शिवान और उर्वशी ने पूछे गए सभी प्रश्नों के उत्तर आत्मविश्वास के साथ दिए। आलोक और अनुभव ने भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। स्कूल प्रबंधक श्रीमती वीना बक्शी जी व प्रधानाचार्य श्रीमती रुचिका जी ने बच्चों की इस उपलब्धि के लिए उनकी प्रशंसा की और उन्हें प्रोत्साहित किया।

प्रदेश महिला मोर्चा की सोशल मीडिया संयोजक बनी प्रतिभा बाली

शिमला : वरिष्ठ भाजपा नेत्री प्रतिभा बाली  को प्रदेश महिला मोर्चा में पुनः सोशल मिडिया संयोजक बनाया  गया  है । इस महत्वपूर्ण दायित्व का कार्यभार सौंपने के लिए प्रतिभा बाली ने संगठन के राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है । उन्होने  महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्षा वंदना योगी के दिशानिर्देशों के अनुसार कार्य करने में अपनी समर्थता व्यक्त की है।

बता दें कि प्रतिभा बाली इससे पहले भी प्रदेश महिला मोर्चा में  सोशल मीडिया संयोजक का दायित्व बड़ी कुशलता से निभा चुकी है । सोशल मिडिया में  बेहतहरीन  कार्य करने के लिए  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रतिभा बाली को सोशल मीडिया पर फॉलो किया है।

गौर रहे कि प्रतिभा बाली  वर्ष 2007 में भाजपा में शामिल हुई थी । प्रतिभा बाली ने बताया कि संगठन द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाने का प्रयास करेगी ।