Home » ताजा खबरें » सीएम की अध्यक्षता में 14 सितंबर को होगी मंत्रिमंडल की बैठक

सीएम की अध्यक्षता में 14 सितंबर को होगी मंत्रिमंडल की बैठक

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की अध्यक्षता में 14 सितंबर को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक होगी। इस बैठक आपदा के कारण प्रदेश में उपजे ताजा हालात और विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर चर्चा होगी।सूचना के अनुसार, कैबिनेट में स्वास्थ्य, शिक्षा, वन सहित दूसरे विभागों में भर्तियों के मामले मंजूरी के लिए लाए जा सकते हैं। संभव है कि नए चयन आयोग को भी मंजूरी के लिए कैबिनेट में लाया जाए, क्योंकि प्रदेश में आठ महीने से भर्तियां लटकी हुई है। इससे युवाओं में सरकार के प्रति रोष पनपता जा रहा है। ऐसे में संभव है कि कैबिनेट में नई भर्ती आयोग को मंजूरी दिलाई जाए। कैबिनेट में विधानसभा में विपक्ष के हमलों का किस तरह जवाब दिया जाए, इसे लेकर भी चर्चा होगी। लोकसभा चुनाव से पहले हो रहा मानसून सत्र इस सरकार की दशा व दिशा तय करेगा। इसलिए सुक्खू कैबिनेट में इसे लेकर चर्चा होगी। इसी तरह मंत्रिमंडल बैठक में भारी बारिश से हुई तबाही के बाद राहत एवं पुनर्वास कार्य को लेकर चर्चा की जाएगी। इसमें सरकार भविष्य में बरसात के दौरान होने वाले नुकसान को कम करने के लिए बनाई जा रही योजना पर चर्चा करेगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]