



मंडी : हिमाचल दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़े-बड़े भाषण देकर व्यंजनों की तारीफ के साथ यह कहते हुए नहीं थकते हैं कि हिमाचल प्रदेश उनका दूसरा घर है। आज यह घर भारी आपदा के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त है तो प्रधानमंत्री एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं। यह जुबानी प्रहार मंडी लोकसभा सीट से सांसद प्रतिभा सिंह ने नाचन में मीडिया से रूबरू होते हुए किया है। इससे पूर्व उन्होंने नाचन में आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया।
प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को आशा थी कि त्रासदी के इस दौर में प्रधानमंत्री अपने दूसरे घर की ओर जरूर ध्यान देंगे। लेकिन प्रधानमंत्री ने हिमाचल को लेकर एक शब्द भी नहीं बोला जिसका उन्हें भी बहुत दुख है। इस मौके पर प्रतिभा सिंह ने प्रदेश में फोरलेन व नेशनल हाईवे निर्माण के दौरान पहाड़ों की गलत कटिंग के भी आरोप लगाए हैं। प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश में इन सड़कों के निर्माण में पहाड़ों की गलत तरीके से कटिंग की जा रही है जिस कारण भारी बारिश से यह पहाड़ भर भराकर कर गिर रहे हैं। इन पहाड़ों कि गलत कटिंग का खामियाजा इनके आस-पास रह रहे लोगों को भी भुगतना पड़ रहा है।
बता दें कि सांसद प्रतिभा सिंह ने मंडी जिला की नाचन विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर आपदा प्रभावितों से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने प्रभावित परिवारों को सरकार की ओर से हर संभव सहायता का भी आश्वासन दिया। सोमवार को सांसद प्रतिभा सिंह जिला मंडी के कमांद, कटौला, बागी,टिहरी, राहला, रोपा , झीड़ी, नगवाईं, टकोली, पनारसा, औट, थलौट व लारजी पावर हाउस का दौरा करेगी।