Home » ताजा खबरें » सुक्खू सरकार का बड़ा निर्णय, विधायक निधि से लोगों के घरों के आगे-पीछे होगा डंगो का निर्माण

सुक्खू सरकार का बड़ा निर्णय, विधायक निधि से लोगों के घरों के आगे-पीछे होगा डंगो का निर्माण

शिमला : हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा भी ले रहे हैं। इस दौरान सरकार ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए विधायक निधि के तहत आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हुई भूस्खलन की घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए लोगों के घरों के इर्द-गिर्द क्षतिग्रस्त हुए डंगो को विधायक निधि के तहत निर्माण करने की आपदा प्रबंधन के तहत छूट देने का निर्णय लिया है जो 6 महीने के लिए लागू रहेगा।

मंडी जिला के सरकाघाट आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के बाद शिमला पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आपदा में किस तरह से लोगों को राहत दी जाए इसको लेकर सरकार लगातार कार्य कर रही है। इसी दिशा में एक बड़ा निर्णय लेते हुए सरकार ने विधायक निधि के तहत लोगों के मकानों के आस-पास डंगो का विधायकों को विधायक निधि के तहत मरम्मत करने की छूट दे दी है। 31 मार्च 2024 तक यह विशेष प्रावधान आपदा प्रबंधन के तहत किए गए हैं। भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में नुकसान हुआ है लगभग सभी जिलों में बारिश के कारण तबाही हुई है। सरकार राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है और लोगों को हर संभव सहायता पहुंचाई जा रही है।

आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली दौरे पर भी जा रहे हैं, जहां पर विभागीय बैठकों के अलावा केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर हिमाचल प्रदेश को आर्थिक रूप से मदद की बात रखेंगे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]