



ऊना : प्रदेश में कुछ दिनों की राहत के बाद आज से फिर मानसून ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। प्रदेश के ऊना जिले में बुधवार सुबह हुई भारी बारिश के बाद स्वां नदी के साथ लगते सभी खड्डें उफान पर हैं व जलस्तर बढ़ने से क्षेत्र में खतरा बढ़ गया है। साथ ही सड़कों व लोगों के घरों में भी पानी भरने की खबरें सामने आ रही हैं।
वही हरोली थाने के साथ लगती खड्ड में एक स्कॉर्पियो गाड़ी पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गई और काफी दूर तक बहती चली गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। समय रहते ही गाड़ी के चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी से छलांग लगा दी और हादसा होने से टल गया।
बता दें कि मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में आज से आठ जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने के आसार हैं। सरकार व प्रशासन ने लोगों को एहतियात बरतने व नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी है।