



शिमला : 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी गौरव सिंह को एसपी सोलन जिम्मेदारी सौंपी गई है। सोमवार देर शाम मुख्य सचिव प्रभोद सक्सेना द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।
बता दें कि सोलन में एसपी के पद पर तैनात आईपीएस वीरेंद्र शर्मा 30 जून को सेवानिवृत् हो गए थे। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा को कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक बनाया गया था। सोमवार को सुक्खू सरकार द्वारा आईपीएस गौरव सिंह के तैनाती की अधिसूचना जारी कर दी गई। आईपीएस गौरव सिंह कुल्लू में पुलिस अधीक्षक के पद पर अपनी बेहतरीन सेवाएं दे चुके है।लेकिन पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के सुरक्षा अधिकारी के साथ थप्पड़ कांड के बाद इनका तबादला किया गया था। आईपीएस अधिकारी सबसे कम उम्र में एसपी बनने का गौरव भी गौरव सिंह को हासिल है। 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी गौरव सिंह बद्दी में बतौर एएसपी सेवाएं दे चुके हैं।