Home » Uncategorized » ऊना में पंजाब के युवकों से बिना बिल के आधा दर्जन से अधिक मोबाइल हुए बरामद

ऊना में पंजाब के युवकों से बिना बिल के आधा दर्जन से अधिक मोबाइल हुए बरामद

ऊना : पुलिस थाना हरोली के तहत पंडोगा में बाइक सवार पंजाब के चार युवकों से बिना बिल के आधा दर्जन से अधिक मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक शनिवार रात्रि हरोली पुलिस पंडोगा में गश्त कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक तेज रफ्तार से वहां पहुंचे। जिनकी शक के आधार पर तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर चालकों से सिम सहित आठ मोबाइल बरामद किए गए। बाइक चालक मोबाइल फोन के बारे में कोई भी कागजात या बिल पेश न कर सके। जिसके बाद पुलिस ने बाइक सवार साहिल, अजय कुमार, युवराज व हन्नी निवासी जालंधर, पंजाब के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि पुलिस ने चारों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]