



शिमला : पहाड़ों की रानी शिमला (Shimla) में रहना महंगा हो गया है। नगर निगम ने शहर में प्रॉपर्टी टैक्स (property tax) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की है। शनिवार को नगर निगम शिमला की बचत भवन में हुई मासिक बैठक में पार्षदों के विरोध के बावजूद संपत्ति कर में 4 फीसदी की बढ़ोतरी पर मुहर लग गई। नगर निगम ने नए फार्मूले (New Formulas) का हवाला देते हुए इस प्रस्ताव को बैठक में मंजूरी दे दी।
उन्होंने कहा कि हालांकि इस साल प्रॉपर्टी टैक्स में 10 फीसदी बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव था, लेकिन चार फीसदी ही टैक्स में बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा ग्रीन टैक्स (Green Tax) लगाने को लेकर भी पार्षदों द्वारा प्रस्ताव लाया गया था उस पर भी चर्चा की जा रही है और क्लन टैक्स टैक्स को किस तरह से लागू की जाए इस पर जल्द फैसला लिया जाएगा