Home » ताजा खबरें » लंबे अरसे बाद नाहन मेडिकल कॉलेज को मिला प्रधानाचार्य, डॉ. राजीव तुली ने संभाला कार्यभार

लंबे अरसे बाद नाहन मेडिकल कॉलेज को मिला प्रधानाचार्य, डॉ. राजीव तुली ने संभाला कार्यभार

नाहन : डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन को लंबे अरसे बाद स्थाई प्रिंसिपल मिले है। नियमित प्रधानाचार्य  के तौर पर नेत्र विशेषज्ञ डॉ. राजीव तुली ने पद पर कार्यभार संभाल लिया है।

बता दे कि एक वर्ष तीन महीनों के बाद मेडिकल कॉलेज में नियमित प्रधानाचार्य की तैनाती हुई है। डॉ. एन के  महेन्द्रू के सेवानिवृत्त होने के बाद अब तक डॉ. कौशिक का कार्यभार देख रहे थे। मेडिकल अधीक्षक के पद पर विवाद होने के बाद डॉ कौशिक को कार्यवाहक प्रिंसिपल बना दिया गया था।

इससे पहले डॉ. राजीव तुली मेडिकल कॉलेज टांडा में सेवाएं प्रदान कर रहे थे। हालांकि डॉ तुली के आदेश भी काफी पहले हो गए थे लेकिन कार्यभार अब संभाला है।  स्वास्थ्य कारणों के चलते वो  पदभार ग्रहण नहीं कर पाए थे। मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण कार्य व अन्य व्यवस्था में मुख्य चुनौती रहेगी।

डॉ. तुली ने मीडिया को बताया कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और सुविधाओं के साथ-साथ एमबीबीएस  स्टूडेंट्स को बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना प्राथमिकता रहेगी। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण को सुचारू करने के प्रयास किए जाएंगे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]