Home » शिक्षा » चामत भड़ेच स्कूल पूर्णिमा और नीरज बने शतक वीर

चामत भड़ेच स्कूल पूर्णिमा और नीरज बने शतक वीर

सोलन।चामत भड़ेच स्कूल पूर्णिमा और नीरज बने शतक व
सोलन।शिक्षा में नवाचार लाने के लिए हाई स्कूल चामत भड़ेच में “कौन बनेगा शतक वीर” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वैसे तो पाठशाला में समय-समय पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाती है, लेकिन इस प्रतियोगिता को रोचक बनाने के लिए “कौन बनेगा करोड़पति” की तर्ज पर शुरू किया गया। स्कूल के हैडमास्टर बंसी लाल नेगी ने बताया कि इस प्रतियोगिता की जानकारी बच्चों को शैक्षिक सत्र 2023- 24 के आरंभ में ही दे दी गई थी। बच्चों को पहले से ही बता दिया गया था कि वह प्रार्थना सभा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के प्रश्न एवं पाठ्य पुस्तक के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की एक सूची अपने पास बनाकर रख लें और प्रतियोगिता की तैयारी शुरू कर दें। प्रतियोगिता के लिए एक सप्ताह पूर्व बच्चों की स्क्रीनिंग कर दी गई थी जिसमें छठी से आठवीं कक्षा के चार-चार बच्चे तथा नवीं से दसवीं कक्षा के पांच – पांच बच्चे चयनित किए गए थे। प्रथम राउंड “फास्टेस्ट फिंगर फस्र्ट” था जिसमें सबसे तेज तथा सही जवाब देने वाले बच्चे को ‘हॉट सीट’ पर बैठने का मौका मिला जिसमें जूनियर वर्ग में कक्षा आठवीं की छात्रा पूर्णिमा ने सभी 10 प्रश्नों के सही उत्तर दिए तथा वह जूनियर वर्ग मे शतकवीर बनने मे सफल हुई। सीनियर वर्ग में कक्षा दसवीं का छात्र नीरज शर्मा सफल हुआ। इसके अलावा दर्शक छात्रों को भी शतक वीर बनने का मौका दिया गया। इसके लिए उन सब के नाम की पर्ची बनाई गई और 1 बच्चे द्वारा 10 पर्चियां उठाई गई। इन 10 बच्चों को ‘फास्टेस्ट फिंगर राउंड’ खेलने का मौका दिया गया जिसमें से सातवीं कक्षा का छात्र सम्राट शतकवीर बनने में सफल रहा। इनके अलावा आठवीं कक्षा की छात्रा दीपिका और नवीं कक्षा के छात्र सिद्धार्थ को रुपये 30 – 30 और छठी कक्षा का छात्र सुकृत 70 रुपये जीतने में कामयाब रहे। कक्षा छठी का शिवांश सातवीं की नव्या व दसवीं कक्षा की रितिका ‘॥शह्ल ह्यद्गड्डह्ल’ तक पहुंचने में सफल रहे। नेगी ने बताया कि उन्होंने यह जीती हुई राशि इन बच्चों के खाते में डिजिटली ट्रांसफर कर दी है।
इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान गणेश दत्त शर्मा, एसएमसी प्रधान पूनम शर्मा, एस एम सी सदस्यों व अभिभावकों के अलावा अध्यापक डिंपल, हेम राज, राजेन्द्र सिंह, मनीषा, उपेन्द्र कुमार, सुधीर प्रकाश, शांति देवी व प्राथमिक पाठशाला के पवन गुप्ता जी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]