




Google Pixel 7a
– फोटो : @snoopytech
विस्तार
Google Pixel 7a भारत में 11 मई को लॉन्च होने वाला है लेकिन उससे पहले फोन की कीमत लीक हो गई है, हालांकि इसे पूरी तरह से लीक नहीं कहा जाएगा, क्योंकि Google Pixel 7a की बिक्री फ्लिपकार्ट से होने वाली है और फ्लिपकार्ट ने ही लॉन्चिंग से पहले फोन को कीमत के साथ लिस्ट कर दिया है। कीमत के साथ लिस्टिंग के अलावा बैंक ऑफर भी सामने आए हैं। माना जा रहा है कि फ्लिपकार्ट ने गलती से Google Pixel 7a को कीमत के साथ लिस्ट कर दिया है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और बैंक ऑफर्स के बारे में…