सेवानिवृत्त अधिकारी से 28 लाख रुपये की ठगी…

लाइव हिमाचल/शिमला: शिमला के एक सरकारी विभाग से अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए बुजुर्ग से 28 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। लाखों की ठगी होने के कारण वह इस बारे में परिवार भी कुछ नहीं बता पाए, जिस वजह से गलतफहमी के कारण उनके बच्चे और पत्नी भी उन्हें छोड़कर चली गई। साइबर अपराधी सेवानिवृत्त कर्मचारियों और अधिकारियों को नए-नए हथकंडे अपनाकर ठगी का शिकार बना रहे हैं। ताजा मामले में शिमला के एक सरकारी विभाग से अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए बुजुर्ग से 28 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। हैरानी इस बात की है कि बुजुर्ग को साइबर ठगों ने धोखाधड़ी का शिकार बनाया तो इस बात से नाराज होकर उनका परिवार भी उन्हें छोड़कर चला गया। साइबर क्राइम के हेल्पलाइन नंबर 1930 में बुजुर्ग ने शिकायत की, जिसके बाद साइबर क्राइम सेल ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में संपर्क करके अधिकारी के घर पर जांच अधिकारी को भेजा और उनके बयान दर्ज किए। इसके साथ ही बैंक से डिटेल निकालकर ठगी की रकम के बारे में भी पुलिस बुजुर्ग की मदद कर रही है। साइबर क्राइम सेल को मिली शिकायत के मुताबिक बुजुर्ग को वर्ष 2020 में साइबर ठगों ने संपर्क किया। किसी पॉलिसी में 28 लाख रुपये का निवेश करवा दिया, लेकिन अब बुजुर्ग को न ही अपने पैसे मिल रहे हैं और न ही निवेश करवाने वालों से संपर्क हो पा रहा है। लाखों की ठगी होने के कारण वह इस बारे में परिवार भी कुछ नहीं बता पाए, जिस वजह से गलतफहमी के कारण उनके बच्चे और पत्नी भी उन्हें छोड़कर चली गई। थक हारकर बुजुर्ग ने विगत सप्ताह ही साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क किया और अपने साथ ही हुई ठगी के बारे में जानकारी दी। बुजुर्ग ने बताया कि वह घर में अकेले हैं और लाखों की ठगी होने के कारण मानसिक रूप से भी परेशान हैं। इसको देखते हुए साइबर क्राइम सेल ने फौरन मामले की सूचना संबंधित पुलिस स्टेशन को दी। मामले की जांच के लिए एएसआई रैंक के जांच अधिकारी को मौके पर भेजा गया। बुजुर्ग की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बाबा साहेब ने संविधान के माध्यम से जन-जन को दिया आत्मसम्मान के साथ जीने का अधिकार : संजय अवस्थी

लाइव हिमाचल/सोलन: भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर ने संविधान के माध्यम से देश के जन-जन को आत्मसम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया। संजय अवस्थी ने आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोटली के शालाघाट स्थित विश्वकर्मा मंदिर में हरिजन कल्याण समिति द्वारा आयोजित भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर जयंती समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
संजय अवस्थी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर उन्हें भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की। संजय अवस्थी ने कहा कि बाबा साहेब ने कलम की ताकत को समाज को नई दिशा दिखाने का माध्यम बनाया और वह जीवनभर समाज के वंचित वर्गों के कल्याण को समर्पित रहे। उन्होंने लोकतांत्रिक व्यवस्था की मज़बूत नींव रखने में अतुलनीय योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि हम सभी को बाबा साहेब द्वारा स्थापित आदर्शों को अपनाते हुए एक समाज की परिभाषा को चरितार्थ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की प्राथमिकताओं के अनुरूप समाज को एकजुट कर प्रदेश और देश की विकास की दिशा में आगे बढ़ना ज़रूरी है। यही भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर को सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेशवासियों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। इन योजनाओं का लक्ष्य समाज के सभी वर्गों को लाभान्वित कर उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है। उन्होंने कहा कि ऐसी ही एक योजना मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी योजना के तहत अधिक से अधिक लाभार्थियों को सम्मलित करने का लक्ष्य रखा गया है और योजना पर लगभग 05 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि एक अन्य योजना महर्षि वाल्मीकि कामगार आवास योजना आरम्भ की गई है। योजना के तहत वाल्मीकि समाज के ऐसे सफाई कर्मचारी जिनकी वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से कम हो तथा उनके पास अपना घर न हो, को घर बनाने के लिए 03 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत खनलग के मेंथी गांव में ट्रांसफार्मर स्तरोन्नयन के लिए प्राक्कलन के अनुसार बजट का प्रावधान किया गया है और शीघ्र ही क्षेत्र वासी इससे लाभान्वित होंगे। वहीं विधायक ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और इनके शीघ्र निपटारे के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने विश्वकर्मा मन्दिर के प्रांगण की सुरक्षा दीवार कार्य के लिए 01 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने आयोजक समिति को 21 हज़ार रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत दानोघाट की प्रधान मंजू ठाकुर, ग्राम पंचायत कोटली के उप प्रधान जय प्रकाश, पूर्व पंचायत समिति सदस्य हरीश, हरिजन सेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चुनी लाल बंसल, हरिजन कल्याण समिति ज़िला सोलन के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग व समस्त कार्यकारिणी, कांग्रेस पार्टी के दिनेश शर्मा, डी. डी. शर्मा, कपिल ठाकुर, उपमण्डलाधिकारी अर्की यादवेंद्र पाल, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति व ग्रामीण मौजूद थे।

अंबेडकर जयंती पर मुख्यमंत्री ने कहा, हिमाचल में स्थापित करेंगे सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य एवं शिक्षण प्रणाली…

. हमीरपुर चिकित्सा महाविद्यालय में खुलेंगे नैफ्रोलॉजी और न्यूरोलॉजी विभाग: मुख्यमंत्री

. हमीरपुर में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के अनावरण सहित कुल 38 करोड़ के उदघाटन एवं शिलान्यास किए

शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य पर जिला हमीरपुर के उपायुक्त कार्यालय परिसर में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया और लगभग 38 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों के उदघाटन एवं शिलान्यास किए। इसके उपरांत उपायुक्त कार्यालय परिसर में कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जाति विभाग द्वारा आयोजित अंबेडकर जयंती समारोह में संविधान निर्माता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने भारतीय संविधान को ऐसी अदभुत संरचना प्रदान की है, जिससे प्रत्येक नागरिक और समाज के सभी वर्गों का कल्याण एवं उत्थान सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेकर राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर एवं सबसे समृद्ध राज्य बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर क्षतिपूर्ति की राशि और 14वें व 15वें वित्त आयोग द्वारा राजस्व घाटा अनुदान में भारी कटौती के कारण उत्पन्न कठिन आर्थिक परिस्थितियों से उबरने के लिए प्रदेश सरकार ने व्यापक कदम उठाए हैं और राज्य की आर्थिक स्थिति में बहुत बड़ा सुधार देखने को मिल रहा है। सुधार की इस प्रक्रिया में सरकार को प्रदेशवासियों के सहयोग की भी आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल में सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य एवं शिक्षण प्रणाली स्थापित करेगी। हमीरपुर चिकित्सा महाविद्यालय में कार्डियोलॉजी विभाग के बाद अब नेफ्रोलॉजी और न्यूरोलॉजी विभाग भी खोले जाएंगे, जिससे किडनी तथा न्यूरो की समस्याओं से जूझ रहे मरीजों को यहीं पर आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। हमीरपुर में उत्कृष्ट कैंसर केयर संस्थान के लिए पहले ही 85 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रदेश सरकार व्यापक सुधार कर रही है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे हैं जिनके माध्यम से आम परिवारों के बच्चों को निकटतम स्थानों में बेहतरीन शिक्षण सुविधाएं प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई ऐसे शिक्षण संस्थान खोले गए थे जहां पर न तो विद्यार्थी थे और न ही मूलभूत सुविधाएं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कुछ योजनाओं का दुरुपयोग हो रहा था। वर्तमान सरकार इन सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस बार के बजट में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। प्राकृतिक खेती से तैयार की गई फसलों के समर्थन मूल्य और मनरेगा की दिहाड़ी में भारी वृद्धि की गई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 5.08 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो के आवासीय भवनों, 2.01 करोड़ रुपये से निर्मित राजस्व कॉलोनी, 4.42 करोड़ रुपये के उप-स्वास्थ्य केंद्र धरोग के भवन एवं आवास और 1.71 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किसान सलाहकार केंद्र का उदघाटन किया। उन्होंने लगभग 18.42 करोड़ रुपये की लागत से जसकोट में बनने वाले हेलीपोर्ट, एक करोड़ रुपये से बनने वाले पॉलीटेक्निक कॉलेज बड़ू के मैकेनिकल ब्लॉक और 5.26 करोड़ रुपये की भगोट-फाफन सड़क का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू, विधायक सुरेश कुमार और कैप्टन रणजीत सिंह राणा, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष रामचंद्र पठानिया, ओबीसी वित्त एवं विकास निगम के उपाध्यक्ष डॉ. मोहन लाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा, सुभाष ढटवालिया, सुमन भारती, एपीएमसी अध्यक्ष अजय शर्मा, डीसी अमरजीत सिंह, एसपी भगत सिंह ठाकुर, हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के समन्वयक अतुल कड़ोहता, अन्य अधिकारी, डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना में योगदान देने वाले प्रोफेसर सुनील दत्त गौतम, शीतला गौतम और यश गौतम, कांग्रेस अनुसूचित विभाग तथा पार्टी के अन्य सभी फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी तथा स्थानीय निकायों के पदाधिकारी भी मौजूद थे।

कुमारहट्टी में धूमधाम से मनाई संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर की 135वीं जयंती…

लाइव हिमाचल/सोलन/कुमारहट्टी: भारत रत्न,संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुष्पांजलि कार्यक्रम कुमारहट्टी में जिला संयोजक व जिला सचिव सुनील कश्यप व जिला सदस्य रविन्द्र बंसल की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व वर्तमान में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर राजीव सैजल विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान राजीव सहजल ने भारत रत्न बाबा साहब की जीवनी और उनके द्वारा समाज के उत्थान के लिए गए कार्यों व योगदान को जनता के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने देश में दलितों पर कुछ वर्ग द्वारा किए जा रहे अत्याचारों के विरुद्ध आवाज उठाई और साबित किया कि शिक्षा के माध्यम से ही जातिवाद को खत्म किया जा सकता है। आज केंद्र सरकार ने बाबा साहेब अंबेडकर से जुड़े पंच तीर्थ को विकसित करके उनकी यादों को पुनर्जीवित करने का काम किया है। आजादी के बाद संविधान निर्माण का सबसे जटिल काम बाबा साहेब को सौंपा गया था। दुनिया भर के संविधान के अध्ययन के बाद उन्होंने संविधान निर्माण कर देश के लिए समर्पित किया। उनके इस योगदान को देश याद कर रहा है। वहीं इस मौके पर जोगिंद्र बैंक के पूर्व में उपाध्यक्ष रहे यशपाल ठाकुर, धर्मपुर मंडल महामंत्री राजीव ठाकुर, एससी मोर्चा के प्रदेश सदस्य सुरेंद्र स्याल, मंडल सदस्य राकेश संधू, सुल्तानपुर पंचायत से प्रधान संजय कुमार व अरुणेश ठाकुर, अन्हेच पंचायत से दया राम सुरेंद्र, ज्ञान, मनसा राम, नंद लाल, रामलाल चौहान, कुमारहट्टी से पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता जगदीश, कोरो कैंथरी पंचायत से रणजीत ठाकुर, बोहली पंचायत से प्रदीप वर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

हिमाचली लोकगायक इंद्रजीत को मिला ‘हिमालयन श्री अवॉर्ड’, बॉलीवुड अभिनेता रंजीत बेदी ने किया सम्मानित…

लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल प्रदेश की समृद्ध लोक संस्कृति को देश-विदेश तक पहुंचाने और पारंपरिक लोक गायन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रसिद्ध हिमाचली लोकगायक इंद्रजीत को ‘हिमालयन श्री अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें बॉलीवुड अभिनेता रंजीत बेदी के करकमलों से प्रदान किया गया। इस सम्मान समारोह का आयोजन आशा किरण संस्था द्वारा किया गया, जो समाज, संस्कृति और कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को हर वर्ष सम्मानित करती है। इस वर्ष लोकगायक इंद्रजीत को यह पुरस्कार उनकी सांस्कृतिक संरक्षण और लोकगायन की निरंतर साधना के लिए दिया गया। इंद्रजीत ने हिमाचल प्रदेश की प्राचीन लोक धुनों, पारंपरिक नाटियों और सांस्कृतिक गीतों को न केवल जीवित रखा, बल्कि उन्हें नए आयाम भी दिए हैं। उनके गीतों ने प्रदेश के युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य किया है और राज्य की संस्कृति को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुंचाया है। हिमाचली संस्कृति में चार चांद लगाने वाले हिमाचली प्रसिद्ध लोक गायक इंद्रजीत ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “यह सम्मान मेरे लिए गर्व की बात है। मैंने हमेशा अपने प्रदेश की संस्कृति को संजोने और आगे बढ़ाने का प्रयास किया है।

चूड़धार में शिरगुल देवता के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं से अब वन विभाग वसूलेगा शुल्क…

लाइव हिमाचल/नाहन: जिला सिरमौर की सबसे ऊँची चोटी चूड़धार में स्थित शिरगुल देवता के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं से अब वन विभाग द्वारा शुल्क वसूलने की योजना बनाई गई है। यह शुल्क स्थानीय, हिमाचली और बाहरी राज्यों से आने वाले सभी श्रद्धालुओं पर समान रूप से लागू होगा। इस संदर्भ में नौहराधार में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों के साथ वन विभाग के कर्मी भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान विभाग ने प्रस्ताव रखा कि हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालुओं से 20 रुपए, जबकि बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं से 50 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क वसूला जाएगा। हालांकि इस प्रस्ताव का स्थानीय लोगों ने विरोध किया और सुझाव दिया कि हिमाचल के श्रद्धालुओं से केवल 10 रुपए, जबकि बाहरी राज्यों से आए श्रद्धालुओं से 20 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क लिया जाना चाहिए।

वन विभाग का कहना है कि इस शुल्क से प्राप्त राजस्व का उपयोग श्रद्धालुओं के लिए बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने में किया जाएगा। इनमें नौहराधार से चूड़धार तक शौचालय, डस्टबिन, वर्षाशालिका (रेन शेल्टर) और अन्य संरचनाएं शामिल होंगी। साथ ही, रास्ते में पार्क जैसे विश्राम स्थल भी विकसित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, श्रद्धालुओं द्वारा निजी टेंट लाने की व्यवस्था को बंद किया जाएगा। इसके स्थान पर टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से अधिकृत टेंट सेवा प्रदाताओं को अनुमति दी जाएगी, जो मार्ग में टेंट स्थापित कर श्रद्धालुओं को सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे। शुल्क वसूली की जिम्मेदारी चार स्थानीय युवकों को सौंपी जाएगी। इनमें से दो युवक निगाली नामक स्थान पर तथा दो तीसरी नामक स्थान पर तैनात रहेंगे, जहां वे प्रवेश शुल्क वसूली और एंट्री रजिस्ट्रेशन का कार्य संभालेंगे। वन विभाग का मानना है कि यह पहल चूड़धार यात्रा को व्यवस्थित, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

PM मोदी ने हिसार में एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, पहली उड़ान को दिखाई हरी झंडी…

Hisar PM Modi Inaugurated Airport:  हिसार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पहली उड़ान को दिखाई हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। वहीं हिसार मेंहवाई अड्डे के उद्घाटन और अन्य विकास परियोजनाओं के शुभारंभ को लेकर लोग उत्साहित हैं। इस दौरान लोगों ने मीडिया के साथ बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की। उन्होंने हिसार हवाई अड्डे को हरियाणा के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए इसे क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर बताया। हमने उत्तराखंड में डंके की चोट पर यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू किया। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने पेंशन में भी SC, ST, OBC के अधिकार छीनकर धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया। वोट बैंक के लिए वक्फ कानून में संशोधन किया। इसका सही उपयोग होता तो मुसलमानों को साइकिल के पंचर बनाने की जरूरत नहीं होती। थोड़ी भी हमदर्दी है तो कांग्रेस अपनी पार्टी का अध्यक्ष किसी मुसलमान को बनाकर दिखाए। अब PM मोदी यमुनानगर के लिए रवाना हो गए हैं। यहां वह 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे। यहां भी वह जनसभा को संबोधित करेंगे।

हिसार में PM मोदी के संबोधन की 3 अहम बातें…

1. दूसरे शहरों के लिए उड़ानें शुरू होंगी PM मोदी ने कहा, “बहुत जल्द हिसार से दूसरे शहरों के लिए भी उड़ानें शुरू होंगी। आज हिसार एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास भी हुआ है। यह शुरुआत हरियाणा के विकास को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगी। मेरा वादा रहा है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ेगा।

10 सालों में करोड़ों भारतीयों ने जीवन में पहली बार हवाई सफर किया है। हमने वहां भी नए एयरपोर्ट बनाए, जहां कभी अच्छे रेलवे स्टेशन तक नहीं थे। 2014 से पहले देश में 74 एयरपोर्ट थे, 70 साल में 74। आज देश में एयरपोर्ट की संख्या 150 के पार हो गई है।”

2. कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए वक्फ कानून में संशोधन किया प्रधानमंत्री बोले, “हमें यह कभी नहीं भूलना है कि कांग्रेस ने बाबा साहेब के साथ क्या किया। कांग्रेस ने उन्हें 2 बार चुनाव हराकर अपमानित किया। कांग्रेस ने बाबा साहेब के विचारों को भी हमेशा के लिए खत्म करना चाहा। कांग्रेस संविधान की भक्षक बन गई है। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने पेंशन में भी एससी, एसटी, ओबीसी के अधिकार छीनकर धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया। कांग्रेस की इस नीति का नुकसान मुस्लिम समाज को भी हुआ। देश

आजाद होने के बाद 2013 तक वक्फ का कानून चलता था। 2013 में कांग्रेस ने कानून में संशोधन कर दिया, ताकि चुनाव में वोट पा सकें। कानून को ऐसा बना दिया कि बाबा साहेब के संविधान की ऐसी-तैसी कर दी। वक्फ के नाम पर लाखों हेक्टेयर जमीन है। ईमानदारी से इसका उपयोग हुआ होता तो मुसलमानों को साइकिल के पंचर बनाने की जरूरत नहीं होती।”

3. युवाओं को नौकरी न मिले, कांग्रेस ने एड़ी-चोरी का जोर लगाया उन्होंने कहा, “सरकारी नौकरियों की भी हरियाणा में क्या हालत थी, सबको पता है। लोग कहते थे कि नौकरी लगनी है तो किसी नेता के साथ हो लो। नौकरी के लिए बापू की जमीन और मां के जेवर तक बिक जाया करते थे। यहां के 25 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी न मिले, इसके लिए कांग्रेस ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया, लेकिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शपथ ली और हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए हैं। हरियाणा में बहुत बड़ी संख्या में युवा सेना में जाकर देश की सेवा करते हैं। कांग्रेस ने तो वन रैंक, वन पेंशन को भी दशकों तक धोखा ही दिया है। यह हमारी सरकार है जिसने वन रैंक, वन पेंशन के 13,500 करोड़ रुपए दे चुकी है। आपको याद होगा, इसी योजना पर झूठ बोलते हुए कांग्रेस ने पूरे देश के फौजियों के लिए सिर्फ 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था।

आज पीएम मोदी का हरियाणा दौरा, पूरे प्रदेश में सुरक्षा के सख्त इंतजाम, प्रदेश को प्रधानमंत्री आज देंगे बड़ी सौगातें …

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (14 अप्रैल) हरियाणा आ रहे हैं। वह डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सुबह 10 बजे हिसार में हरियाणा के पहले एयरपोर्ट से हिसार-अयोध्या फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही नए टर्मिनल का भी शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से PM दोपहर साढ़े 12 बजे यमुनानगर जाएंगे। वहां 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे। यहां भी वह जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले 9 दिसंबर 2024 को PM मोदी पानीपत आए थे, जहां उन्होंने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की बीमा सखी योजना लॉन्च की थी। रविवार रात को CM नायब सैनी PM मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने हिसार पहुंचे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम में किसी प्रकार की कमी न रहे। सभी व्यवस्थाएं समय पर और सुचारू रूप से पूरी की जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एयरपोर्ट न केवल हिसार, बल्कि आसपास के जिलों के लिए भी एक बड़ी सौगात साबित होगा। हवाई सेवाओं के शुरू होने से क्षेत्रीय व्यापार, पर्यटन और निवेश को नई उड़ान मिलेगी। इस मौके पर PWD मंत्री रणबीर गंगवा, हांसी के विधायक विनोद भ्याना और नलवा के विधायक रणधीर पनिहार मौजूद रहे।

सिलसिलेवार जानिए प्रधानमंत्री किन प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे…

1. हिसार में एयरपोर्ट के टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार एयरपोर्ट पहुंचकर टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे। इसे शंख के आकार जैसा बनाया जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने दिसंबर 2023 में वेंसा इन्फ्रास्ट्रक्चर को 503 करोड़ में नए शंख के आकार के इंटरनेशनल टर्मिनल-1 का टेंडर दिया था। इसमें एक मॉडर्न यात्री टर्मिनल, एक कार्गो टर्मिनल और एक एटीसी भवन शामिल है।

2. रेवाड़ी बाइपास का उद्घाटन करेंगे : मोदी रेवाड़ी में भारत माला परियोजना के अंतर्गत 1069.42 करोड़ रुपए की लागत से बने 14.4 किलोमीटर लंबे बाइपास का उद्घाटन करेंगे। यह बाइपास न केवल रेवाड़ी शहर के ट्रैफिक के भार को कम करेगा, बल्कि दिल्ली से नारनौल के सफर को भी एक घंटा कम कर देगा।

3. भिवानी में 531 करोड़ से बना मेडिकल कॉलेज : मोदी हिसार से ही वर्चुअली भिवानी में बने मेडिकल कॉलेज को भी जनता को सौंपेंगे। इस पर करीब 531 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। मेडिकल कॉलेज के लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुरुआती दौर में 15 OPD शुरू होंगी। इसके लिए 39 असिस्टेंट प्रोफेसर लगा दिए गए हैं।

मेडिकल कॉलेज में 300 बेड का अस्पताल होगा। साथ ही बच्चों के दाखिले के लिए 150 सीट होंगी। इसके लिए नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) की गाइडलाइन के अनुसार प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। जुलाई में दाखिले भी शुरू हो जाएंगे।

4. यमुनानगर में थर्मल पावर प्लांट की यूनिट का शिलान्यास करेंगे : पीएम मोदी यमुनानगर में हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (HPGCL) की 800 मेगावाट की आधुनिक थर्मल पावर यूनिट का शिलान्यास करेंगे। 233 एकड़ की विशाल भूमि पर बनने वाली इस तीसरी इकाई पर 8,469 करोड़ रुपए का निवेश होगा। 52 महीने में यह परियोजना पूरी होगी, और मार्च 2029 तक इसका व्यवसायिक संचालन शुरू हो जाएगा।

5. यमुनानगर में कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट बनेगा:  प्रधानमंत्री मोदी के “गोबर्धन मिशन” से प्रेरित होकर यमुनानगर-जगाधरी नगर निगम क्षेत्र के मुकरबपुर में 90 करोड़ रुपए की लागत से कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट की आधारशिला रखी जा रही है। वर्ष 2027 तक पूर्ण होने वाली इस परियोजना की वार्षिक उत्पादन क्षमता 2600 टन होगी। यह प्लांट न केवल जैविक कचरे के प्रबंधन में सहायक होगा, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी काम करेगा

Ambedkar Jayanti 2025: आज के युवाओं को डॉ. अंबेडकर के अनमोल विचारों को पढ़ना है जरूरी, जीवन जीने की मिलेगी प्रेरणा

Ambedkar Jayanti 2025:  अंबेडकर जयंती हर साल 14 अप्रैल को भारत में बड़े श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई जाती है। यह दिन डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की जयंती होती है, जो भारत के संविधान निर्माता, महान समाज सुधारक, अर्थशास्त्री और दलितों के अधिकारों के प्रबल समर्थक थे। डॉ. भीमराव अंबेडकर भारत के महान सामाजिक सुधारक, संविधान निर्माता और न्यायविद थे। उनके विचार आज के युवाओं के लिए अत्यंत प्रेरणादायक और मार्गदर्शक हैं।

1. “शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो।”

यह विचार युवाओं को आत्मनिर्भर, जागरूक और एकजुट रहने के लिए प्रेरित करता है। शिक्षा ही परिवर्तन की पहली सीढ़ी है।

3. “मैं ऐसे धर्म को मानता हूँ जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाता है।”

आज के युवाओं के लिए यह संदेश है कि धर्म का उद्देश्य मानवता होनी चाहिए, न कि भेदभाव।

4. “अपने भाग्य के लिए दूसरों पर निर्भर मत रहो।”

आत्मनिर्भरता और खुद पर विश्वास ही सफलता की कुंजी है। दूसरों को दोष देना बंद कर अपने कर्म पर ध्यान दो।

5. “ज्ञान ही वह माध्यम है जिससे कोई व्यक्ति अपने जीवन को ऊँचा उठा सकता है।”

पढ़ाई और सोचने की क्षमता ही एक युवा को आगे बढ़ने में मदद करती है।

6. “अगर हम एक संयुक्त एकीकृत आधुनिक भारत चाहते हैं, तो सभी धर्मों के dogmas (कट्टरपंथ) को छोड़ना होगा।”

यह विचार युवाओं को सहिष्णुता और सेक्युलर सोच रखने की प्रेरणा देता है।

7. “मनुष्य का जीवन स्वतंत्रता में ही सार्थक है।”

बिना स्वतंत्रता के जीवन अधूरा है — यह स्वतंत्रता सोच, अभिव्यक्ति और कर्म की होनी चाहिए।

8- “मन की साधना मानव अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए।”

अंबेडकर बौद्धिक विकास और आलोचनात्मक सोच के महत्व पर जोर देते हैं।

9- “किसी भी समाज की प्रगति उसके सबसे कमजोर वर्गों की प्रगति पर निर्भर करती है।”

अम्बेडकर का मानना ​​था कि एक न्यायपूर्ण समाज के लिए सभी की उन्नति आवश्यक है, जिसमें सबसे कमजोर व्यक्ति भी शामिल हैं।

10- “यदि आप एक सम्मानजनक जीवन जीने में विश्वास करते हैं, तो आप आत्म-सहायता में विश्वास करते हैं जो सबसे अच्छी मदद है।”

यह उद्धरण व्यक्तिगत एजेंसी के महत्व और अपनी सफलता के लिए खुद जिम्मेदारी लेने को रेखांकित करता है।

आज का राशिफल 14 अप्रैल 2025 : सिंह, तुला और मकर राशि को आज होगा मुनाफा, दुरुधरा योग से मिलेगा विशेष लाभ

Aaj Ka Rashifal 14 April 2025 : 14 अप्रैल का राशिफल बता रहा है कि ज्योतिषीय गणना के अनुसार आज दुरुधरा योग बनने से सिंह, तुला और मकर राशि के जातकों के लिए दिन लाभदायक रहेगा। आज चंद्रमा तुला राशि में संचार करेंगे और स्वाति नक्षत्र में होंगे। सूर्य का संचार मेष राशि में होने जा रहा है। सूर्य से द्वादश भाव में बुध और शुक्र संचार करेंगे और सूर्य से द्वितीय भाव में गुरु का गोचर होने जा रहा है। ग्रहों का शुभ संयोग मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा, विस्तार से आज के राशिफल में जानिए।

​मेष राशि, अच्छे मौकों का उठाएं लाभ

मेष राशि के जातकों को आज अच्छे अवसर मिलेंगे। दिलचस्प यह रहेगा कि आप उनका कितना लाभ उठा पाते हैं। जल्दबाजी में फैसले लेने से बचें। सरकारी कार्यों में फायदा होगा। कार्यों को सावधानी के साथ करें। इससे बेहतर परिणाम मिलने के चांस बढ़ जाएंगे। नौकरीपेशा जातकों को अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। परिवार में आज संतुलन बनाना होगा। बहसबाजी में न पड़ें। वाणी में मधुरता बनाए रखें।

आज भाग्य 85% आपके पक्ष में रहेगा। गुरुजन या वरिष्ठ लोगों का आशीर्वाद लें।

​वृषभ राशि, मेहनत से मिलेंगे इच्छित परिणाम

वृषभ राशि वालों की भागदौड़ आज अधिक रहने वाली है। काम का दबाव ज्यादा होगा, लेकिन नतीजे आशाजनक होंगे। कार्यों में रुकावटें आ सकती हैं, लेकिन मेहनत से इच्छित परिणाम मिलेंगे। कारोबार के सिलसिले में यात्रा पर जाना हो सकता है। यात्रा संतोषजनक रहेगी। लाभ हासिल करने में सफलता मिलेगी। आज विपरीत लिंग के साथ आपके संबंधों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। जीवनसाथी के साथ मधुरता से पेश आएं।

आज भाग्य 63% आपके पक्ष में रहेगा। तुलसी जी को नियमित जल अर्पण करें और दिया जलाएं।

​मिथुन राशि, आर्थिक दृष्टि से समय अनुकूल

मिथुन राशि के जातकों को आज कार्यक्षेत्र में संघर्ष करना पड़ सकता है। सहकर्मियों से अपेक्षित सहयोग मिलने में परेशानियां आ सकती हैं। कारोबार में व्यक्तिगत मुद्दों को सामने लाने से बचें। इस सबके बावजूद आर्थिक दृष्टि से समय आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। बशर्ते खर्चों पर नियंत्रण रहे। प्रेम संबंधों में जोखिम लेने से बचें। वैवाहिक सुख हासिल होगा। जीवनसाथी के साथ प्यार भरी नोकझोंक चलती रहेगी।

आज भाग्य 71% आपके पक्ष में रहेगा। शिवा जाप माला का पाठ करें।

​कर्क राशि, मेहनत का पूरा फल मिलेगा

कर्क राशि वालों के लिए कारोबार के लिहाज से आज का दिन अच्छा रहने वाला है। किस्मत आप पर मेहरबान रहेगी। कारोबारी यात्रा पर जा सकते हैं। यात्रा आनंददायक रहेगी। इच्छित परिणाम हासिल होंगे। मेहनत का पूरा फल मिलेगा। जल्दबाजी में फैसले लेने से बचें। सेहत ठीकठाक रहेगी। परिवार में माहौल अच्छा रहेगा। बच्चों के साथ अच्छा समय बिताएंगे।

आज भाग्य 87% आपके पक्ष में रहेगा। किसी जरूरतमंद को चावल का दान करें।

​सिंह राशि, कारोबार में मिलेगी सफलता

सिंह राशि के जातकों को आज पेशेवर जीवन में लाभ मिलेगा। आज कार्यों में व्यस्त रहेंगे। इसका फायदा भी मिलेगा। आज उच्च अधिकारी आपके कार्यों की सराहना करेंगे। कारोबार में सफलता के आसार हैं। कार्यक्षेत्र में प्रतिस्पर्धा का सामना मजबूती से करेंगे। सक्रिय रहने का लाभ मिलेगा। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। जीवनसाथी के साथ घूमने जा सकते हैं। लव पार्टनर को तोहफा दे सकते हैं।

आज भाग्य 83% आपके पक्ष में रहेगा। योग प्राणायाम का अभ्यास करें।

​कन्या राशि, विरोधियों से रहें सावधान

कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। नौकरीपेशा जातकों को सावधान रहने की आवश्यकता है। विरोधी सक्रिय रहेंगे। आपके प्रमोशन में अड़चनें आ सकती हैं। कारोबार के लिहाज से दिन अच्छा रहेगा। कुछ सौदों में भारी मुनाफा मिलेगा। जीवनसाथी के साथ किसी बाद को लेकर तनातनी हो सकती है। पार्टनर की भावनाओं को समझने का प्रयास करें। आज करीबी मित्रों का सहयोग मिलेगा।

आज भाग्य 79% आपके पक्ष में रहेगा। पहली रोटी गौ माता को खिलाएं।

​तुला राशि, कारोबार में मिल सकती है अच्छी डील

तुला राशि वालों के लिए कारोबार के लिहाज से दिन बेहतर रहने वाला है। आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति की मदद से आपको अच्छा सौदा हासिल हो सकता है। संपत्ति में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो इस दिशा में आगे बढ़ना बेहतर रहेगा। करीबी रिश्तेदारों की मदद से लंबे समय से अटका कोई घरेलू काम पूरा होगा। निजी रिश्तों में ईमानदारी बरतें। जीवनसाथी के साथ संबंध सामान्य रहेंगे।

आज भाग्य 85% आपके पक्ष में रहेगा। लक्ष्मी जी को खीर का भोग लगाएं।

​वृश्चिक राशि, आज कार्यों में जल्दबाजी से बचें

वृश्चिक राशि के जातक आज नया काम शुरू करने की सोच रहे हैं या कारोबार से जुड़ा कोई बड़ा फैसला लेने जा रहे हैं तो सभी पहलुओं के प्रति जागरूक रहना बेहतर होगा। नौकरीपेशा जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। अहम कार्यों को करते हुए जल्दबाजी न बरतें। वरना गलती का ठीकरा आपके सिर फूट सकता है। घर में सुख-समृद्धि रहेगी। प्रेम संबंधों के लिहाज से दिन सामान्य रहेगा।

आज भाग्य 74% आपके पक्ष में रहेगा। पीली वस्तु का दान करें।

​धनु राशि, व्यवसाय में मिलेंगे अच्छे मौके

धनु राशि वालों को आज काफी अच्छे व्यावसायिक अवसर मिलेंगे। इन्हें भुनाकर आप भविष्य में अच्छा लाभ अर्जित करने की उम्मीद कर सकते हैं। आज कमाई सामान्य रहेगी। खर्चों पर नियंत्रण रखें। सेहत के लिहाज से दिन ठीक रहेगा। महिलाएं स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतें। कारोबार के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है। करीबी लोगों का प्यार मिलेगा। आप भी लोगों से गर्मजोशी से मिलें।

आज भाग्य 79% आपके पक्ष में रहेगा। सफेद वस्तु का दान करें।

​मकर राशि, सुख-सुविधाओं में होगा इजाफा

मकर राशि के जातकों के लिए दिन शानदार परिणाम लेकर आएगा। फैमिली बिजनेस करने वालों को अच्छा मुनाफा होगा। व्यवसाय में विस्तार की योजना बना रहे हैं तो समय अच्छा है। अहम फैसले ले सकते हैं। नौकरीपेशा जातक क्रिएटिविटी के दम पर बॉस की गुडबुक्स में शामिल होंगे। प्रमोशन के योग बन रहे हैं। पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा। सुख-सुविधाओं में इजाफा होगा। बच्चों की तरफ से खुशखबरी मिल सकती है।

आज भाग्य 82% आपके पक्ष में रहेगा। माता सरस्वती की पूजा करें।

​कुंभ राशि, निजी कार्यों में बनाए रखें गोपनीयता

कुंभ राशि के जातकों को आज परिवार में अच्छा माहौल बनाए रखने के लिए प्रयत्न करने होंगे। जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। संयम से काम लें। निजी कार्यों में सावधानी बरतें। गोपनीयता बनाए रखें। व्यवसाय के लिहाज से दिन अच्छा रहने वाला है। कारोबार के सिलसिले में की गई यात्रा फायदेमंद साबित होगी। नए लोगों के संपर्क में आएंगे।

आज भाग्य 68% आपके पक्ष में रहेगा। शिव चालीसा का पाठ करें।

​मीन राशि, कारोबार में लाभ के आसार

आज का दिन शुभ परिणाम लेकर आ रहा है। परिवार में सौहार्दपूर्ण माहौल रहेगा। भाई-बहनों के साथ संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। जीवनसाथी के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं। आज आपके आत्मविश्वास में इजाफा होगा। करीबी मित्रों की मदद से कारोबार में लाभ होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आज विवेक से काम लें, आपको व्यापार में और अधिक फायदा होगा।

आज भाग्य 97% आपके पक्ष में रहेगा। गणेशजी को लड्डू का भोग लगाएं।