हिमाचल में नये साल पर बर्फबारी की संभावना, मैदानी क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप जारी…

लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बर्फबारी का दौर जारी है। प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्र में हुई जमकर बर्फबारी से हर तरफ चांदी सी सफेदी छाई हुई है। बर्फबारी की वजह से प्रदेश में कड़ाके की ठंड पर रही है।वहीं, मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर का प्रकोप है।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार नये साल में … Read more

निर्वासित तिब्बती संसद ने चीनी दमन के बीच एकजुटता का प्रस्ताव प्रकाशित किया…

लाइव हिमाचल/धर्मशाला:निर्वासित तिब्बती संसद ने चीनी दमन के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया है। तिब्बतियों के लिए मजबूती से समर्थन और एकजुटता व्यक्त की गई है। इस प्रस्ताव में तिब्बतियों के मौलिक मानवाधिकारों, धार्मिक स्वतंत्रता और सांस्कृतिक संरक्षण के लिए चल रहे संघर्ष पर जोर दिया गया है। प्रस्ताव की शुरुआत तिब्बत की स्वतंत्रता और सांस्कृतिक पहचान … Read more

चार टूरिस्ट गाइड्स पर एफआईआर हुई दर्ज, त्रियुंड साइट पर ट्रैकिंग के लिए ले जा रहे थे दल…

लाइव हिमाचल/धर्मशाला: कांगड़ा जिले में ट्रैकिंग को लेकर जारी आदेशों की अवहेलना करने पर चार ट्रैकिंग गाइड्स के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 की धारा 223, 3; 5 के तहत मामला दर्ज करवाया गया है। उक्त चार ट्रैकिंग गाइड्स एक दल को ट्रैकिंग के लिए त्रियुंड साइट की तरफ ले जा रहे थे। उल्लेखनीय है कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से 3 हजार मीटर से ऊपर की सभी ट्रैकिंग गतिविधियों पर पूर्णतयः रोक के आदेश उपायुक्त हेमराज बैरवा ने किए थे, जिसमें ट्रैकिंग गतिविधियों को लेकर विशेष हिदायतें भी जारी की हैं। करेरी, त्रिउंड और आदि हिमानी चामुंडा मार्गों पर ट्रैकिंग की अनुमति के लिए पुलिस अधीक्षक, कांगड़ा के कार्यालय से पूर्व अनुमति के प्राप्त करना अनिवार्य किया गया है। इन आदेशों में यह भी कहा गया है कि आईएमडी शिमला द्वारा चेतावनी अथवा अलर्ट जारी किए जाने पर ट्रैकिंग मार्गों (करेरी, त्रिउंड, आदि हिमानी चामुंडा) के लिए प्रदान की गई सभी पूर्व अनुमति रद्द मानी जाएंगी। हालांकि आपदा प्रबंधन से जुड़ी एजेंसियों एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पर्वतारोहण केंद्र मैक्लोडगंज और पुलिस के खोज और बचाव दलों को उक्त निर्देश में छूट दी जाएगी। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही ट्रैकिंग को लेकर समय समय पर आदेश जारी किए जाते हैं  तथा इस बाबत जिला पर्यटन अधिकारी को कांगड़ा जिले के पर्यटन व्यवसाय से जुड़े समस्त हितधारकों को उनके वहां ठहरने वाले सभी पर्यटकों को ट्रैकिंग गतिविधियों की पाबंदियों से अवगत कराने के निर्देश देने को कहा है। उन्हें उल्लंघन करने पर जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए दंडात्मक प्रावधानों के बारे में बताने को भी कहा गया है। उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

हिमाचल में टूरिस्ट वोल्वो पलटी,10 से ज्यादा घायल, 35 यात्री थे सवार, चंडीगढ़ से शिमला जा रही थी बस…

लाइव हिमाचल/सोलन: चंडीगढ़-शिमला एनएच 5 पर दिल्ली से शिमला जा रही एक प्राइवेट बस पलट गई. हादसे में बस सवार कई यात्रियों को चोटें आई हैं. घायलों को परवाणु और धर्मपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. सूचना पर मौके पर पुलिस हादसा के कारणों का पता लगा रही है. जानकारी के अनुसार चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर सोलन के दतियार और जाबली के बीच एक लग्जरी बस सड़क के बीच पलट गई. गनीमत यह रही कि इसमें किसी का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि, बस में बैठी सवारियों को हल्की चोटें आई हैं. यह हादसा आज सुबह तकरीबन 6:30 बजे हुआ है. बताया जा रहा है कि सुबह तकरीबन 6:30 बजे दतियार और जाबली के बीच एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क के बीच पलट गई. यह बस शिमला की ओर जा रही थी. वहीं, जैसे ही बस गिरने का पता स्थानीय लोगों को चला, वे मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल पर बस में फंसी सवारियों को बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने बस दुर्घटना होने की खबर पुलिस और एंबुलेंस को दी. मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. बता दें कुछ दिन पहले ही सोलन के शमलेच में एक लग्जरी बस का टायर खुल गया था. वहां, भी बड़ा हादसा होने से टला था. वहीं एसपी सोलन गौरव सिंह ने बस दुर्घटना होने की जानकारी दी. एसपी गौरव सिंह ने कहा, “पुलिस को सूचना मिली की दतियार और जाबली के बीच चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे पर एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं. फिलहाल घटना के कारणों का पता लगा रही है. घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

किसान आंदोलन का असर, ऊना आने वाली 8 ट्रेनें आज भी रद्द…

लाइव हिमाचल/ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला को आवाजाही करने वाली 8 ट्रेनें आज नहीं चलेगी। पंजाब में किसान आंदोलन की वजह से इन्हें रद्द किया गया है। लिहाजा वंदे भारत सहित समेत छह रेलगाड़ियां आज रद्द रहेंगी। केवल हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14053/54 ही चलेगी, क्योंकि ये सुबह सात बजे ऊना पहुंच गई है। यह ट्रेन शाम को ऊना से दिल्ली लौटेगी। बता दें कि किसान संगठनों के अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पंजाब बंद का ऐलान कर रखा है। इससे सड़क व ट्रेनों के बाधित होने संभावना है। इसे देखते हुए रेलवे प्रबंधन ने रेलगाड़ियों की आवाजाही बंद की है। ट्रेनों की आवाजाही बंद होने से लोगों को परेशानी हो रही है, क्योंकि रविवार की छुट्टी की वजह से खासकर ऊना और कांगड़ा जिला के लोग बड़ी संख्या में घर आते हैं। ऐसे में ट्रेनें नहीं चलने से लोगों को परेशानी होगी। वहीं हिमाचल पथ परिवहन निगम ने भी किसान आंदोलन को देखते हुए बसों के परिचालन के लिए पंजाब बॉर्डर पर इंस्पेक्टर तैनात किए हैं। पंजाब में हालात ठीक होने पर इनके कहने पर ही हिमाचल से पंजाब को बसे भेजी जाएगी। जहां रास्ते बंद होंगे, वहां कानून व्यवस्था की समस्या देखते हुए बसें नहीं भेजी जाएगी। एचआरटीसी ने यात्रियों से भी लोकल बस अड्डे से बसों के संचालन को लेकर जानकारी प्राप्त करने की अपील की है।

Somvati Amavasya 2024: साल की आखिरी अमावस्या पर करें ये अचूक उपाय, पितृ ऋण से मिलेगा छुटकारा!

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, इस समय साल का दसवां महीना, यानी पौष माह चल रहा है. पौष माह की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को पौष अमावस्या कहा जाता है, जो विशेष रूप से धार्मिक महत्व रखती है. इस बार सोमवती अमावस्या 30 दिसंबर 2024, सोमवार के दिन पड़ रही है. इसे साल का आखिरी अमावस्या भी कहा जा सकता है. सोमवती अमावस्या का दिन विशेष रूप से भगवान शिव, विष्णु जी और मां लक्ष्मी की पूजा के लिए होता है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान और जरूरतमंदों को दान करने की परंपरा भी है. इसके अलावा, इस दिन कुछ विशेष उपायों को करने से व्यक्ति को पितृ ऋण, ग्रह दोष और कुंडली के अन्य दोषों से मुक्ति मिल सकती है. सोमवती अमावस्या का आरंभ 30 दिसंबर 2024 को सुबह 4:01 बजे होगा और इसका समापन 31 दिसंबर 2024 को सुबह 3:56 बजे होगा. यह तिथि उदयातिथि के आधार पर 30 दिसंबर को मनाई जाएगी. अगर आप पितृ ऋण, ग्रह दोष या अन्य कुंडली दोषों से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो सोमवती अमावस्या के दिन कुछ विशेष उपाय किए जा सकते हैं. सबसे पहले, सुबह-सुबह गाय को खाना खिलाएं. उसके बाद कुत्ते, पक्षी, बैल, चींटियां और मछलियों को भोजन कराएं. यह उपाय आपको पितृ ऋण से मुक्ति दिलाने में मदद कर सकते हैं. इसके अलावा, सोमवती अमावस्या के दिन राहुकाल (सुबह 8:30 बजे से 9:48 बजे तक) से पहले या बाद में इन कार्यों को करने से विशेष लाभ मिलता है.

पितृ ऋण क्या होता है? 

पितृ ऋण का मतलब है, माता-पिता और पूर्वजों का ऋण, जिसे तब चुकाना पड़ता है जब कोई व्यक्ति उनके प्रति अनादर करता है या उनकी ठीक से देखभाल नहीं करता. इसके कारण घर में अशांति, वंश वृद्धि में रुकावट और बीमारी की समस्याएं आ सकती हैं. साथ ही, आर्थिक तंगी भी हो सकती है।

आज का राशिफल, 30 दिसंबर 2024 : कर्क, धनु, मकर राशि वालों की अनफा योग से हर इच्छा होगी पूरी, जानें कैसा बीतेगा आज साल का अंतिम सोमवार

Aaj Ka Rashifal 30 December 2024: आज का राशिफल 30 दिसंबर दिन सोमवार को चंद्रमा गुरु ग्रह की राशि धनु पर संचार करने वाले हैं और सूर्य ग्रह से द्वादश भाव में बुध ग्रह के रहने से अनफा नामक योग भी बन रहा है। अनफा योग के साथ वृद्धि योग और मूल नक्षत्र का प्रभाव भी रहने वाला है। ग्रह-नक्षत्रों के प्रभाव से आज कर्क राशि वालों का खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा और मकर राशि वालों को आर्थिक स्थिति मजबूत करने के नए नए मार्ग मिलेंगे। वहीं वृषभ राशि वालों की जीवनसाथी से अनबन होने की आशंका बन रही है। आइए जानते हैं साल 2024 के अंतिम सोमवार का दिन मेष से मीन तक सभी राशियों पर कैसा प्रभाव रहेगा,

मेष राशिफल : योजनाओं से अच्छा लाभ होगा

मेष राशिफल : योजनाओं से अच्छा लाभ होगा

मेष राशि वालों के लिए सप्ताह का पहला दिन अच्छा रहेगा। आज आपको नौकरी में एक के बाद एक काम सौंपे जा सकते हैं, जिसके कारण काफी व्यस्त रहेंगे और भाग दौड़ भी करनी पड़ेगी। संतान के दायित्व को पूरा करने में सफल होंगे। व्यापार में आपकी योजनाओं की वजह से अच्छा लाभ होगा और किसी अन्य बिजनस में निवेश भी करेंगे। अगर आपके पास अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की कोई योजना है तो वह भी आज पूरी हो जाएगी। परिवार में अगर कोई समस्या चल रही है तो आज बड़े बुजुर्गों के माध्यम से वह खत्म हो जाएगी। शाम का समय दोस्तों के साथ व्यतीत करेंगे।

आज भाग्य 66% आपके पक्ष में रहेगा। सोमवार के दिन शिवलिंग का दूध में मिश्री मिलाकर अभिषेक करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है।

वृषभ राशिफल : स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें

वृषभ राशिफल : स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें

वृषभ राशि वालों के लिए सोमवार का दिन सामान्य रहेगा। संतान पक्ष से शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है लेकिन पिताजी के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें। रोजगार की तलाश करने वाले युवाओं को अभी कुछ समय के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है। व्यापार करने वाले आज पूरे दिन व्यस्त रहेंगे और अच्छा लाभ भी होगा। दोस्तों के साथ न्यू ईयर के लिए कहीं बाहर घूमने के लिए निकल सकते हैं। जीवनसाथी के साथ किसी बात पर अनबन होने की आशंका बन रही है, जिसकी वजह से कुछ समय के लिए बोलचाल भी बंद हो सकती है।

आज भाग्य 72% आपके पक्ष में रहेगा। सोमवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नहाने के जल में थोड़े काले तिल डालकर स्नान करें।

मिथुन राशिफल : सहकर्मियों का पूरा साथ मिलेगा

मिथुन राशिफल : सहकर्मियों का पूरा साथ मिलेगा

मिथुन राशि वाले आज अपने लिए समय निकाल पाएंगे और अपने ऊपर कुछ धन भी खर्च कर पाएंगे। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से विवाद होने की आशंका बन रही है इसलिए वाणी पर ध्यान दें। जो लोग राजनीति की दिशा में काम कर रहे हैं उन्हें आज बड़ी सफलता अवश्य मिलेगी। नौकरी करने वालों को आज सहकर्मियों का पूरा साथ मिलेगा, जिससे समय पर कार्यों को पूरा कर पाएंगे। अगर आप बिजनस में कुछ और निवेश करने की सोच रहे हैं तो आज आपको किसी से पैसा उधार लेना पड़ सकता है। शाम का समय अपने बच्चों से बातचीत में बिताएंगे।

आज भाग्य 92% आपके पक्ष में रहेगा। सोमवार का व्रत रखकर प्रदोष काल में शिवलिंग की पूजा करें और कच्चे चावल में तिल मिलाकर दान करें।

कर्क राशिफल : दैनिक जरूरतों को पूरा करेंगे

कर्क राशिफल : दैनिक जरूरतों को पूरा करेंगे

कर्क राशि वालों के लिए साल का अंतिम सोमवार निश्चित परिणाम लेकर आएगा। जो लोग रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे हैं, उन्हें आज सफलता मिलेगी, जिससे आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। शत्रु आपका नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं लेकिन वे आपका कुछ नहीं कर पाएंगे। परिवार में अगर कोई विवाद चल रहा है तो आज वह खत्म हो जाएगा और सभी सदस्य अपने अपने कार्यों में व्यस्त रहेंगे। शाम के समय दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कुछ खरीदारी भी कर सकते हैं।

आज भाग्य 93% आपके पक्ष में रहेगा। सोमवार को शिवलिंग पर तिल व जौ अर्पित करें और शिव चालीसा का पाठ करें।

सिंह राशिफल : वाणी की मधुरता बनाए रखें

सिंह राशिफल : वाणी की मधुरता बनाए रखें

सिंह राशि वालों के लिए सोमवार का दिन सामान्य रहने वाला है। अगर कोई रोग आपको पहले से परेशान कर रहा है तो आज उसकी परेशानियां भी बढ़ेंगी, ऐसा होने पर चिकित्सकीय सलाह लें। आर्थिक मामलों में कोई जोखिम लिया है, तो यह आपको भविष्य में बड़ा लाभ दे सकता है। आज आपको किसी के बहकावे में आए बिना निर्णय लेना होगा, अन्यथा भविष्य में यह गलत साबित हो सकता है। परिवार के किसी सदस्य के साथ कोई चर्चा होती है तो उसमें आपको अपनी वाणी की मधुरता बनाए रखनी होगी।

आज भाग्य 82% आपके पक्ष में रहेगा। सोमवार को शिवलिंग का अरहर की दाल से अभिषेक करें और मंदिर में त्रिशूल दान करें।

कन्या राशिफल : छात्रों का पढ़ाई लिखाई में मन लगेगा

कन्या राशिफल : छात्रों का पढ़ाई लिखाई में मन लगेगा

कन्या राशि वाले आज जो भी काम करेंगे, पूरे उत्साह के साथ करेंगे, उसमें आपको सफलता जरूर मिलेगी। अगर आपका संपत्ति संबंधी कोई विवाद चल रहा है तो आज उसमें आपको सफलता हाथ लग सकती है। बिजनस में आज कोई नई डील फाइनल होने से आपको बड़ा फायदा हो सकता है, जिससे आप खुश होंगे। छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में आ रही परेशानियों से मुक्ति मिलेगी और पढ़ाई लिखाई में मन भी लगेगा। शाम का समय परिजनों के साथ व्यतीत करना पसंद करेंगे।

आज भाग्य 65% आपके पक्ष में रहेगा। सोमवार का व्रत रखें और 21 बेलपत्र पर सफेद चंदन लगाकर शिवलिंग पर अर्पित करें।

तुला राशिफल : उत्साह और धन में वृद्धि होगी

तुला राशिफल : उत्साह और धन में वृद्धि होगी

तुला राशि वालों के लिए सप्ताह का पहला दिन शुभ रहने वाला है। बिजनस में अच्छी तरक्की होने के योग बन रहे हैं, जिससे आपके उत्साह और धन में वृद्धि होगी। परिवार में किसी सदस्य की सरकारी नौकरी लग सकती है या सरकारी योजना का लाभ मिल सकता है। संपत्ति व वाहन खरीदने की आपकी इच्छा है तो आज यह पूरी हो सकती है। संतान की उन्नति से मन प्रसन्न रहेगा और परिवार में कोई धार्मिक कार्यक्रम भी हो सकता है। लव लाइफ वालों के रिश्तों में आज मधुरता आएगी और दोनों के बीच तालमेल अच्छा रहेगा।

आज भाग्य 71% आपके पक्ष में रहेगा। सोमवार के दिन प्रदोष काल में शिवलिंग पर शहद की धारा अर्पित करें और ॐ नमो शिवाय गुरु देवाय नमः: मंत्र का 108 बार जप भी करें।

वृश्चिक राशिफल : उधारी में माल देने से बचें

वृश्चिक राशिफल : उधारी में माल देने से बचें

वृश्चिक राशि वालों की सामाजिक कार्यों में आज रुचि बढ़ेगी और कुछ धन भी खर्च करेंगे, जिससे आपकी प्रसिद्धि बढ़ेगी। नौकरी करने वाले आज अधिकारियों से वेतन वृद्धि को लेकर बातचीत कर सकते हैं। व्यापार में किसी को भी उधारी में माल देने से बचें अन्यथा नुकसान हो सकता है। माताजी के साथ किसी बात पर वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, जिसकी वजह से घर का माहौल भी खराब हो सकता है। शाम के समय आस-पड़ोस में कोई विवाद होता है तो आपको उससे बचने की कोशिश करनी होगी, नहीं तो वह कानूनी रूप ले सकता है।

आज भाग्य 73% आपके पक्ष में रहेगा। सोमवार को सफेद चंदन का तिलक लगाएं और भगवान शिव को तांबे के लोटे से जल दें। साख ही सुबह शाम ॐ नमः शिवाय मंत्र का 108 बार जप करें।

धनु राशिफल : समय पर कार्यों को पूरा करेंगे

धनु राशिफल : समय पर कार्यों को पूरा करेंगे

धनु राशि वाले सोमवार के दिन दैनिक कार्य पूरे करने में सफल रहेंगे और परिवार के किसी सदस्य से शुभ समाचार भी मिलेगा। सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने से आपका जनसमर्थन बढ़ेगा। संतान के विवाह में कोई बाधा आ रही है तो आप उसका समाधान खोजने में सफल होंगे और आपकी संतान के विवाह की बात पक्की भी हो सकती है। नौकरी करने वाले आज समय पर कार्यों को पूरा करने के लिए अधिक मेहनत करेंगे। शाम के समय माता पिता के साथ किसी धार्मिक समारोह में शामिल हो सकते हैं।

आज भाग्य 62% आपके पक्ष में रहेगा। सोमवार का व्रत रखकर शिवलिंग पर जल और बेलपत्र अर्पित करें। साथ ही पूजा के बाद शिव रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।

मकर राशिफल : नए प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिलेगा

मकर राशिफल : नए प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिलेगा

मकर राशि वालों को आज आर्थिक स्थिति मजबूत करने के नए नए मार्ग मिलेंगे और अपने लिए ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं। समाज में आपके द्वारा किए गए कार्यों के लिए सम्मान मिलेगा, जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। नौकरी करने वालों को अधिकारियों का साथ मिलेगा, जिससे नए प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिल सकता है। संतान के दायित्व की पूर्ति से आज आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज आपको किसी मित्र से कोई उपहार मिल सकता है। शाम के समय कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है, जो आपके लिए कोई फायदेमंद सौदा लेकर आ सकती है।

आज भाग्य 69% आपके पक्ष में रहेगा। सोमवार को प्रदोष काल में शिवलिंग का गन्ने के रस से अभिषेक करें और महामृत्युंजय मंत्र का जप करें।

कुंभ राशिफल : शुभ परिणाम की प्राप्ति होगी

कुंभ राशिफल : शुभ परिणाम की प्राप्ति होगी

कुंभ राशि वालों के लिए सोमवार का दिन मध्यम फलदायी रहने वाला है। परिवार में अगर कोई समस्या चल रही थी, तो वह आज फिर से उत्पन्न हो सकती है, जिससे आप थोड़े तनाव में रहेंगे। नौकरी करने वालों को सहकर्मियों की वजह से कामकाज में परेशानी हो सकती है। विद्यार्थी आज शिक्षा में आ रही समस्याओं का समाधान खोजने में सफल रहेंगे। अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो भविष्य में अच्छा लाभ होगा। व्यापारियों को आज काफी मेहनत करनी पड़ेगी, तभी शुभ परिणाम की प्राप्ति होगी। शाम का समय भाई-बहनों के साथ व्यतीत करेंगे।

आज भाग्य 89% आपके पक्ष में रहेगा। सफलता प्राप्ति के लिए सोमवार के दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध डालकर गंगाजल से अभिषेक करें। उनके समक्ष घी का दीपक जलाएं।

मीन राशिफल : परिवार में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी

मीन राशिफल : परिवार में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी

मीन राशि वाले आज बुद्धि और विवेक से लिए गए निर्णयों में सफलता प्राप्त करेंगे। नौकरी में आज आपके सुझावों का स्वागत होगा, जिसे देखकर करियर में मजबूत आएगी और आपका प्रभाव भी बढ़ेगा। अगर भाई के साथ आपकी कोई अनबन चल रही है तो वह आज समाप्त हो जाएगी। अगर आप किसी संस्था या व्यक्ति से धन लेना चाहते हैं तो आज आपको आसानी से मिल जाएगा। जीवनसाथी से भरपूर सहयोग मिलता नजर आ रहा है और परिवार में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

आज भाग्य 84% आपके पक्ष में रहेगा। सोमवार के दिन कच्चा दूध, दही, घी, शहद, काले तिल आदि से शिवलिंग का अभिषेक करें। अगर इनमें से कोई चीज उपलब्ध नहीं है तो मात्र पानी और बेलपत्र अर्पित करना भी अच्छा रहेगा।