शीत ऋतु की तैयारियों के दृष्टिगत बैठक आयोजित…..

अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए है कि शीत ऋतु के दृष्टिगत विभिन्न तैयारियां पूर्ण रखें और आवश्यक सूचनाएं आमजन तक समय पर पहुंचाएं। अजय यादव आज यहां शीत ऋतु की तैयारियों के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने शिमला से ऑनलाइन इन तैयारियों की जानकारी के लिए सभी उपायुक्तों से फीडबैक प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि आपदा की जानकारी देने एवं प्रबंधन के लिए किसी भी समय टोल फ्री नम्बर 1077 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के विषय में आधिकारिक स्तर पर जानकारी वेबसाइट पकतउण्दपकउण्हवअण्पद पर प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि शीत ऋतु की तैयारियों एवं किसी भी संभावित आपदा से निपटने के लिए विभागीय स्तर पर एक-एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति करें।उन्होंने अग्निशमन विभाग को निर्देश दिए कि ज़िला के अस्पतालों, महत्वपूर्ण भवनों व स्कूलों इत्यादि का फायर सेफ्टी ऑडिट करवाएं ताकि सभी तैयारियां उचित स्तर पर सुनिश्चित बनाई जा सकें।अजय यादव ने कहा कि सोलन ज़िला के कुछ क्षेत्रों में शीत ऋतु में बर्फबारी होती है और इन क्षेत्रों में सभी ऐहतियाती उपाय सुनिश्चित बनाए जाएं। उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को निर्देश दिए कि चायल क्षेत्र में बर्फबारी के दृष्टिगत खाद्यान्न, तेल और अन्य खाद्य वस्तुओं के साथ-साथ रसोई गैस की उपलब्धतता सुनिश्चित बनाई जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि शीत ऋतु के अनुरूप सभी आवश्यक दवाओं का पूरे ज़िला में भण्डारण सुनिश्चित बनाएं।उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ज़िला में पेयजल एवं सिंचाई के लिए जल का समुचित प्रबंध रखें। उन्होंने कहा कि विभिन्न जल स्त्रोतों के बहाव में कमी और अन्य कारणों से जलापूर्ति में आने वाले कमी के विषय में ज़िला प्रशासन को जानकारी दें। उन्होंने विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीत ऋतु में निर्बाध विद्युत आपूर्ति और लो वोल्टेज की समस्या पर नज़र रखें।अजय यादव ने पशुपालन विभाग को निर्देश दिए कि शीत ऋतुओं के अनुरूप पशुओं के लिए चारा भण्डारण की व्यवस्था बनाकर रखें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि चायल सहित ज़िला के सभी भागों में मुख्य मार्गों सहित सम्पर्क मार्गों पर आवाजाही में व्यवधान न आने दें। उन्होंने कहा कि शीत ऋतु में तापमान में गिरावट और अन्य कारणों से सड़कों पर पानी जमने तथा धुंध इत्यादि से दुर्घटना होने की सम्भावनाएं रहती हैं। लोक निर्माण विभाग इस दिशा में सक्रिय रूप से कार्य करे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को शीत ऋतु के अनुसार संवेदनशील क्षेत्रों में जे.सी.बी. मशीन एवं अन्य उपकरण तैयार रखने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम सोलन तथा नगर परिषद बद्दी को निर्देश दिए कि अपने अधिकार क्षेत्र में रेन बसेरा क्रियाशील रखें ताकि आवश्यकतानुसार ज़रूरतमंद व्यक्तियों को वहां स्थान दिया जा सके। अजय यादव ने ज़िला के सभी उपमण्डलाधिकारियों को निर्देश दिए कि शीत ऋतु में सम्भावित खतरों से निपटने के लिए उपमण्डल स्तर पर तैयारियों को पूर्ण रखें। बैठक में नगर निगम सोलन की आयुक्त एकता कापटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार चंदेल सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने मंडी में बगलामुखी रोपवे जनता को किया समर्पित

लाइव हिमाचल/मंडी: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज मंडी जिले में माता बगलामुखी रोपवे का शुभारंभ किया, जिसका निर्माण अत्याधुनिक तकनीक से किया गया है। यह रोपवे चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है जोकि बाखली में पंडोह को माता बगलामुखी मंदिर से जोड़ता है। इस रोपवे के शुरू होने से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 800 मीटर लंबे रोपवे का 53.89 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण किया गया है और यह आधुनिक प्रोद्यौगिकी का अद्भुत प्रारूप है। यूरोपीयन सीईएन मानकों पर आधारित यह रोपवे एक घंटे में 21.6 किमी की दूरी तय करेगा तथा प्रति घंटे में 600 यात्रियों को ले जा सकेगा। इस रोपवे से 14 किमी की अतिरिक्त दूरी कम होगी तथा श्रद्धालु और पर्यटक प्रकृति के मनोरम नजारों का भी आनंद ले सकेंगे। यह प्रदेश का एकमात्र रोपवे है जो पानी के ऊपर पंडोह बांध से होकर गुजरेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह रोपवे यात्रियों को क्षेत्र के अनुपम सौंदर्य के दर्शन का अनुभव करवाएगा। प्रकृति की गोद में यह अनूठी विशेषता यात्रियों के रोमांच को बढ़ाएगी और यह उनके लिए बेहद यादगार पल साबित होंगे। ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि रोपवे से माता बगलामुखी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में भी आशातीत वृद्धि होगी। इसके अलावा वन विभाग द्वारा निर्मित नेचर पार्क तक पहंचने में भी पर्यटकों और श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। कुल्लू मनाली, कसोल और लाहौल-स्पीति आने वाले पर्यटकों के लिए भी यह एक आकर्षण का स्थल बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से न केवल पर्यटकों को एक शानदार अनुभव मिलेगा बल्कि स्थानीय लोगों की आर्थिकी भी सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि सतत पर्यटन को प्रोत्साहित और यात्रा समय को कम करने के साथ-साथ यह रोपवे क्षेत्र के प्राकृतिक सौंदर्य को संरक्षित करेगा। यह रोपवे अधोसंरचना के विकास को बढ़ावा देने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित करता है। मुख्यमंत्री ने माता बगलामुखी मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, अध्यक्ष एपीएमसी मंडी संजीव गुलेरिया, अध्यक्ष एपीएमसी कुल्लू मियां राम सिंह, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सोहन सिंह ठाकुर, कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर, दीपक शर्मा, पवन ठाकुर, चंपा ठाकुर, अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड संजय गुप्ता, प्रधान सचिव परिवहन आर.डी. नजीम, उपायुक्त अपूर्व देवगन, पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

विवाह व तलाक के कार्य निष्पादित नहीं कर पाएंगे अब नोटरी पब्लिक, विभाग ने जारी किए आदेश, जानिए पूरी ख़बर बस एक क्लिक पर ?

लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल सरकार के विधि विभाग ने प्रदेश में कार्यरत सभी नोटरी पब्लिक को विवाह और तलाक के कार्य निष्पादित नहीं करने के आदेश जारी कर दिए हैं। विभाग के अतिरिक्त सचिव की ओर से जारी आदेश के मुताबिक ऐसा कदम केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय के भेजे ज्ञापन के बाद उठाया गया है। आदेश में बताया गया है कि केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने सभी नोटरी को विवाह एवं तलाक के कार्य निष्पादित करने से दूर रहने को कहा है, क्योंकि उन्हें विवाह अधिकारी के रूप में नियुक्त नहीं किया गया। हिमाचल में लगभग चार हजार नोटरी पब्लिक कार्यरत हैं। विधि मामलों के विभाग से जारी कार्यालय ज्ञापन में नोटरी को आगाह किया गया कि विवाह एवं तलाक के कार्य निष्पादित करना कानून के विरुद्ध है। अब किसी भी नोटरी की ओर से इस संबंध में नोटरी अधिनियम, 1952 या नोटरी नियम, 1956 का कोई भी उल्लंघन या चूक कदाचार के समान होगी। ऐसे में नोटरी के विरुद्ध नोटरी अधिनियम, 1952 और नोटरी नियम, 1956 में निहित प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। नोटरी अधिनियम, 1952 की धारा 8 और नोटरी नियम के नियम 11 के उपनियम (8) के अनुसार विवाह या तलाक के हलफनामे का निष्पादन नोटरी का कार्य नहीं है। केंद्र ने कहा कि ऐसे मामले देखे हैं, जहां नोटरी विवाह, तलाक आदि से संबंधित दस्तावेजों को निष्पादित कर रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश स्टेट मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की भेंट…..

शिमला: हिमाचल प्रदेश स्टेट मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में आज यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भेंट कर बिलासपुर में 13 से 15 दिसम्बर, 2024 तक आयोजित किए जा रहे स्टेट मास्टर्स गेम्स के लिए मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों की सुविधा के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी अधोसंरचना के विकास के साथ खेलों को प्रोत्साहन प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रखते हैं, बल्कि लोगों में नेतृत्व, अनुशासन और भाईचारे की भावना भी पैदा करते हैं। इस अवसर पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अजय कंवर शारदिया, महासचिव तेजस्वी शर्मा तथा पदाधिकारी रविन्द्र शर्मा और मनोज बख्शी भी मौजूद थे।

11 दिसंबर को शुरू होंगी तीन योजनाएं, सीएम की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में फैसला……

लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने शिमला में कांग्रेस विधायक दल (CLP) की मीटिंग ली। इसमें सरकार के 2 साल पूरा करने पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि सभी विधायकों को कार्यक्रम में लोगों को लाने के टारगेट दिए गए है। उन्होंने कहा, सरकार ने कार्यक्रम में 25 से 30 हजार की भीड़ लाने ता लक्ष्य रखा है। कार्यक्रम में लोगों को बताया जाएगा कि सरकार ने 2 साल में क्या किया और भाजपा अपने कार्यकाल के पिछले 5 साल में क्या नहीं कर पाई। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने 1.36 लाख कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम दी । मोदी सरकार ने इसके एवज में हिमाचल की 1500 करोड़ के कर्ज की लिमिट कम कर दी। उन्होंने कहा, सरकार ने बहनों को 1500 रुपए दिए, स्वरोजगार के लिए ई टैक्सी दी और गाय के गोबर की खरीद योजना को 11 दिसंबर को बिलासपुर में लॉन्च करने जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार के समय के उपभोक्ताओं से पानी बिलों का एरियर नहीं लिया जाएगा। उपभोक्ताओं से सिर्फ प्रति मीटर 100 रुपये रखरखाव चार्ज लिया जाएगा।  हिमाचल सरकार ने बीते 2 साल के कार्यकाल के दौरान 20,000 नई नौकरियां दी हैं। कोर्ट में जो मामले लंबित थे, उनका निपटारा प्राथमिकता के आधार पर करवाया।  मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हिमाचल में पेंशन भी जारी कर दी गई है।  सीएम ने कहा कि भाजपा की देनदारियों को हमारी सरकार ने चुकता किया। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्प है। 

रामपुर खड्ड में गिरी कार पति-पत्नी समेत 3 की मौत, एक घायल….

 

शिमला : राजधानी के रामपुर उपमंडल में सोमवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां भद्राश के समीप एक कार अचानक अनियंत्रित होकर मच्छाड खड्ड में जा गिरी, वहीं इस हादसे में तीन लोगों की दुखद मौत हो गई और एक घायल हुआ है। आपको बता दें ये हादसा उस समय पेश आया जब चार लोग रामपुर से ननखड़ी स्थित अपने गांव जा रहे थे। वहीं मृतकों में एक दंपति और उनका एक परिचित शामिल है। सभी लोग ननखड़ी तहसील के बजेटली गांव के निवासी थे। मृतकों की पहचान मिंटू चौहान उम्र 27 वर्ष, शीतल चौहान उम्र 28 वर्ष और अलोक शर्मा उम्र 24 जबकि घायल की पहचान अरुण चौहान (23) के रूप में हुई है। जिसका रामपुर के खनेरी अस्पताल में चल रहा है।

 

मुख्यमंत्री ने शहादत पर शोक व्यक्त किया……

लाइवहिमाचल/शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सियाचिन ग्लेशियर में राष्ट्र की सेवा करते हुए हवलदार नवल किशोर के शहीद होने पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हवलदार नवल किशोर ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। वह मंडी जिले की सदर तहसील के जालौन गांव के निवासी थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हवलदार नवल किशोर का बलिदान हमेशा याद किया जाएगा और वह सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे। उन्हें एक साहसी और समर्पित सैनिक के रूप में याद किया जाएगा। उन्होंने दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

सोलंकी ने किया विधानसभा में सड़क विकास कार्यों का निरीक्षण….

नाहन : विधानसभा क्षेत्र के विकास को गति प्रदान करते हुए विधायक अजय सोलंकी ने आज दो प्रमुख सड़क परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इनमें जमटाबिरला रोड और धौलाकुआं से बाइला रोड शामिल हैं। जमटाबिरला रोड का निर्माण कार्य ₹19.14 करोड़ की लागत से हो रहा है। यह सड़क 21.330 किलोमीटर लंबी होगी और इसके नवीनीकरण और मजबूतीकरण के लिए अत्याधुनिक FDR तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। यह तकनीक नाहन विधानसभा में पहली बार लागू की जा रही है।इसके बाद विधायक ने धौलाकुआं से बाइला रोड का निरीक्षण किया, जो ₹14 करोड़ की लागत से 16 किलोमीटर लंबी सड़क के रूप में तैयार हो रही है। यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत बन रही है और क्षेत्रीय आवागमन को सरल और सुरक्षित बनाएगी।विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि नाहन विधानसभा के हर विकास कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह नाहन विधानसभा के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। विधानसभा क्षेत्र के विकास को गति प्रदान करते हुए विधायक अजय सोलंकी ने आज दो प्रमुख सड़क परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इनमें जमटाबिरला रोड और धौलाकुआं से बाइला रोड शामिल हैं। जमटाबिरला रोड का निर्माण कार्य ₹19.14 करोड़ की लागत से हो रहा है। यह सड़क 21.330 किलोमीटर लंबी होगी और इसके नवीनीकरण और मजबूतीकरण के लिए अत्याधुनिक FDR तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। यह तकनीक नाहन विधानसभा में पहली बार लागू की जा रही है।इसके बाद विधायक ने धौलाकुआं से बाइला रोड का निरीक्षण किया, जो ₹14 करोड़ की लागत से 16 किलोमीटर लंबी सड़क के रूप में तैयार हो रही है। यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत बन रही है और क्षेत्रीय आवागमन को सरल और सुरक्षित बनाएगी।विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि नाहन विधानसभा के हर विकास कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह नाहन विधानसभा के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

PM Modi in Chandigarh: आज चंडीगढ़ आएंगे मोदी, दाैरे के लिए पंजाब सीएम आवास के बाहर वर्षों से बंद सड़क खोली गई

चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को चंडीगढ़ में तीन नए कानूनों की समीक्षा समारोह में शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कालेज (पेक) में होगा। इसको लेकर चंडीगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। कार्यक्रम में देश के कई बड़े राजनेता और अधिकारी शामिल रहेंगे। शाह सोमवार रात 11.00 बजे के करीब पंचकूला पहुंचे।एक जुलाई को लागू किए गए थे नए आपराधिक कानून

एक जुलाई से देशभर में तीन नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 2023 को लागू किया गया था। इनको अच्छी तरह से लागू करने के लिए अमित शाह ने चंडीगढ़ पुलिस की प्रशंसा भी की थी। अब प्रधानमंत्री समीक्षा समारोह में भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं। वह सुबह 11.25 बजे चंडीगढ़ टेक्निकल एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे और वहां से हेलीकाप्टर में सेक्टर-1 स्थित राजेंद्रा पार्क पहुंचेंगे। इस दौरान हरियाणा और पंजाब के डीजीपी समेत देशभर के 90 आईपीएस भी मौजूद रहेंगे। 

पीएम मोदी के दौरे को लेकर रूट डायवर्ट रहेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर सोमवार रात से ही ट्रैफिक पुलिस ने शहर के रूट डायवर्ट कर दिए थे। इसकी जानकारी पुलिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी डाल दी थी। मंगलवार को भी शहर के कई रूट डायवर्ट रहेंगे। पुलिस ने वाहन चालकों से प्रभावित रूट की जगह दूसरे रूट अपनाने की अपील की है।

 

ये रूट रहेंगे प्रभावित

  • ढिल्लों लाइट प्वाइंट से एपी चौक (सेक्टर 7/8-18/19) दक्षिण मार्ग
  • एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट से न्यू लेबर चौक (सेक्टर 20/21-33/34)
  • सरोवर पथ: न्यू लेबर चौक से हीरा सिंह चौक (सेक्टर 5/6-7/8 चौक)
  • विज्ञान पथ: हीरा सिंह चौक से पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पीईसी) लाइट प्वाइंट

लोगों की पुलिस से अपील

  • वैकल्पिक मार्ग अपनाने और ट्रैफिक अपडेट के लिए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट का अनुसरण करें।
  • मेहमान, आमंत्रित और अधिकारी अपने वाहन को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें।
  • साइकिल ट्रैक, पैदल पथ या नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा न करें। ऐसा करने पर वाहन जब्त किए जाएंगे और कानूनी कार्रवाई होगी।

शहर में दो घंटे 45 मिनट रहेंगे पीएम

पीएम मोदी चंडीगढ़ में दो घंटे 45 मिनट तक रहेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) में आयोजित तीन कानूनों की समीक्षा समारोह में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे डेढ़ घंट तक पेक में रहेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे। इस दौरान चंडीगढ़ पुलिस की ओर से उनको अब तक चंडीगढ़ में तीन कानूनों के तहत दर्ज हुए केस और उन पर कार्रवाई की जानकारी भी दी जाएगी।

Himachal Mausam Update: ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार

Himachal Mausam Update के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में मंगलवार, 3 दिसंबर 2024 को बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 4 दिसंबर से लेकर 8 दिसंबर तक प्रदेश भर में मौसम साफ रहेगा। पिछले दो महीनों से हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सूखा जैसे हालात बने हुए हैं। सोमवार को शिमला और अन्य इलाकों में मौसम सामान्य था, और सुबह-शाम के समय शीतलहर में वृद्धि देखी गई।

रविवार का मौसम डेटा

रविवार, 1 दिसंबर 2024 को मनाली का तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस (अधिकतम) और 3.1 डिग्री सेल्सियस (न्यूनतम) रहा। सुंदरनगर में अधिकतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हिमाचल प्रदेश के अन्य शहरों का तापमान भी अलग-अलग रहा, सोलन में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

प्रदेश भर में तापमान की स्थिति

Himachal Mausam Update के अनुसार, प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बड़ा अंतर देखने को मिला। धर्मशाला में अधिकतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 9.0 डिग्री सेल्सियस रहा। भुंतर में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस और कल्पा में -0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

शीतलहर की स्थिति

Himachal Mausam Update में यह भी बताया गया है कि प्रदेश में सुबह और शाम के समय शीतलहर तेज हो गई है, जिससे ठंड बढ़ गई है। आगामी दिनों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन ऊंचे इलाकों में कुछ स्थानों पर बर्फबारी और बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, लेकिन ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश के आसार हैं। अगले कुछ दिनों में शीतलहर की स्थिति और तेज हो सकती है, जिससे ठंड और बढ़ने की संभावना है।

तापमान के आंकड़े

स्टेशन न्यूनतम तापमान (°C)
शिमला 8.2
सुंदरनगर 4.7
भुंतर 2.6
कल्पा -0.8
धर्मशाला 9.0
सोलन 3.5
मनाली 3.1
कांगड़ा 6.5
मंडी 5.5
बिलासपुर 6.3
समदो -3.9
पांवटा साहिब 11.0