UAN Activation Deadline : आज नहीं किया यह काम तो ईपीएफओ की ELI स्‍कीम से धो बैठेंगे हाथ

दिल्‍ली : चालू वित्‍त वर्ष में नौकरी लगे कर्मचारियों के लिए अपना ईपीएफओ यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) नंबर एक्टिवेट कराने का आज यानी 30 नवंबर आखिरी दिन है. अगर यूएएन एक्टिवेट नहीं होगा तो वे एंप्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेटिव(Employment Linked Incentive – ELI Scheme) स्कीम का लाभ नहीं उठा सकेंगे. केंद्रीय बजट 2024-2025 में घोषणा की गई थी कि सभी पात्र कर्मचारियों को ELI स्कीम में भाग लेने के लिए अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक्विवेट करना होगा और अपने आधार नंबर को अपने बैंक खाते से लिंक करना होगा. यूएएन को घर बैठे ऑनलाइन एक्टिवेट कराया जा सकता है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2024 के दौरान तीन ELI स्कीम (A, B और C) लॉन्च की थी. ईएलआई का लाभ डीबीटी के माध्यम से दिया जाता है, ऐसे में सभी कंपनियों से सभी नए लोगों के लिए यूएएन एक्टिवेशन और आधार सीडिंग सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. ईएलआई स्कीम से ज्यादा से ज्यादा कंपनी और कर्मचारी लाभान्वित हों, यह सुनिश्चित करने के लिए श्रम और रोजगार मंत्रालय ने ईपीएफओ (EPFO) को कंपनियों के साथ सक्रिय रूप से काम करने के निर्देश दिए थे.

ऐसे ऑनलाइन एक्टिवेट करें यूएएन
UAN को आधार बेस्ड ओटीपी प्रक्रिया का इस्तेमाल करके पूरा किया जा सकता है. आप नीचे यहां बताए स्‍टेप्‍स को से यह जरूरी काम कर सकते हैं…

  • सबसे पहले ईपीएफओ मेंबरशिप पोर्टल पर जाएं.
  • अब “इम्पोर्टेंट लिंक” के तहत आने वाले “एक्टिवेट UAN” लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद मांगी गई डिटेल जैसे UAN नंबर, आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि और आधार लिंक मोबाइल नंबर भरें.
  • आधार बेस्ड ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए अपनी सहमत दें.
  • अब आधार लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी पाने के लिए “गेट ऑथराइज़ेशन पिन” पर क्लिक करें.
  • UAN एक्टिवेशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए अपने मोबाइल नंबर आए ओटीपी को भरे.
  • सफल एक्टिवेशन के बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड भेजा जाएगा।

क्या है ELI स्कीम?
ईएलआई स्कीम रोजगार सृजन के लिए बनाई गई है. योजना का लक्ष्य 2 साल की अवधि में देश में 2 करोड़ से अधिक नौकरियां पैदा करना है. केंद्र सरकार ने रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन (ELI) के लिए तीन योजनाओं की घोषणा की है. इन योजनाओं का उद्देश्य 2 लाख करोड़ रुपये के बजट के साथ अगले 5 साल में 4.1 करोड़ युवाओं को रोजगार, कौशल और अन्य अवसर प्रदान करना है.इस योजना का मुख्य उद्देश्य रोजगार को बढ़ाना और कंपनी को नए कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है. सरकार ने ELI स्कीम को A,B और C, तीन हिस्सों में बांटा है.

स्कीम A : यह योजना कंपनियों को नए ग्रेजुएट को नौकरी पर रखने के लिए प्रोत्साहित करती है. कंपनियों को हर नए कर्मचारी पर 15,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी.

स्कीम B : यह मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए है. इसमें नए कर्मचारियों भर्ती पर EPF योगदान के लिए कंपनियों को दो साल तक 3,000 रुपये मंथली प्रति कर्मचारी मिलेगा.

स्कीम C : यह योजना नियोक्ताओं को अपनी कार्यबल बढ़ाने के लिए सामान्य प्रोत्साहन प्रदान करती है. इसके तहत, कंपनियों को अतिरिक्त कर्मचारियों की भर्ती करने पर लाभ दिया जाएगा. हालांकि इसके बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आ सकी है।

मेट्रो में तौलिया लपेट चढ़ गईं 4 लड़कियां, महिला सवारियों के उड़े होश, फोटो खिंचवाने लगे बूढ़े-जवान

सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर हैरानी होती है. इनमें से किसी वीडियो कोई लड़की छोटे-छोटे कपड़ों में सड़क पर पराठे बेचती हुई नजर आती है, तो कोई महिला दिल्ली की सड़कों पर पाव-भाजी बेचती है. कभी कोई अपने सेक्सी डांसिंग मूव्स से लोगों को दीवाना बनाता है, तो कोई सोशल एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ ऐसा करने लगता है, जिसकी वजह से उसका वीडियो वायरल हो जाता है. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें 4 लड़कियां सिर्फ तौलिया लपेटकर मेट्रो ट्रेन के अंदर चढ़ गईं. इन लड़कियों ने लोगों के एक्सप्रेशन को कैप्चर करना शुरू किया. हालांकि, ये सोशल एक्सपेरिमेंट जैसा कुछ नहीं था, लेकिन इन लड़कियों को देखकर महिलाओं के होश उड़ गए. वहीं, लड़के तो वीडियो बनाने लगे और फोटो खींचने लगे. बाद में इन लड़कियों ने भी उनके साथ सेल्फी खींचवाया.

वायरल हो रहे इस वीडियो को केट शुम्सकाया (Kate Shumskaya) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @mimisskate पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘आपको किसका रिएक्शन सबसे ज्यादा पसंद आया?’ इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि केट अपनी चार सहेलियों के साथ तौलिया लपेटकर और चश्मा लगाकर मेट्रो स्टेशन (Subway) पर खड़ी हैं. चारों आपस में बातचीत कर रही हैं, मानो उनके लिए ये सब सामान्य बात हो. मेट्रो के आते ही वो अपनी सहेलियों के साथ अंदर जाती हैं और सेल्फी कैप्चर करने लगती हैं. हाई हील में चारों का अंदाज बहुत कमाल का है. इस बीच उन्हें बैठने की जगह भी मिल जाती है. ऐसे में वो पैसेंजर्स के साथ मजाक भी करती नजर आ रही हैं. बूढ़े और जवान हर कोई अपने मोबाइल निकाल कर उनके फोटो और वीडियो बनाते हुए नजर आ रहे हैं, तो ये लड़कियां भी पोज देने से पीछे नहीं हटतीं.

चारों मुस्कुराते हुए मेट्रो में इधर-उधर टहलती हैं. हर कोई हैरत से देखता है. कोई इन्हें सीधे-सीधे देख रहा है, तो कोई कातर नजरों से घूर रहा है. लोग मुस्कुरा भी रहे हैं. कुछ लोग तो चुपके से भी वीडियो बनाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन केट और उनकी सहेलियों के साथ कुछ लोग फोटो खिंचवाने की कोशिश करते हैं, तो वे भी सपोर्ट करती हैं. हालांकि, इनके अंदाज को देखकर महिलाओं के होश उड़ गए. शायद उन्हें यह सब पसंद नहीं आया. एक बुजुर्ग महिला तो अपना सिर हिलाती हुई नजर आ रही है. लेकिन केट और उनकी सहेलियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. वैसे आपको बता दें कि ये कोई सोशल एक्सपेरिमेंट का वीडियो नहीं था, बल्कि केट और उनकी सहेलियां सिर्फ मजे के लिए ऐसा कर रही हैं. वे लोगों के रिएक्शन को दिखा रही हैं और पूछ रही हैं कि किसका एक्सप्रेशन सही लगा. हालांकि, न्यूज 18 हिंदी इस तरह के वीडियो का समर्थन नहीं करता. लेकिन कई लोग ऐसे वीडियो बनाकर वायरल होना चाहते हैं.

केट का यह वीडियो भी वायरल हो गया. अब तक इस वीडियो को 18 लाख से ज्यादा बार देखा गया. वहीं, हजारों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया. इसके अलावे वीडियो पर ढेर सारे कमेंट्स भी आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए सैम सैंट्रा ने लिखा है कि लोग अब ध्यान आकर्षित करने के लिए क्या-क्या करते हैं? ऑड्री नाम की महिला ने कमेंट किया है कि वीडियो में बूढ़ी औरत निराशा में अपना सिर हिला रही थी. उल्यानोवा ओल्गा ने लिखा है कि लाइक के लिए ये सब करना जरूरी है? आप सारी सीमाएं पार कर रही हैं. मेट्रो में बहुत सारे पेंशनभोगी हैं, उन्हें शर्मिंदा करने और भड़काने की क्या जरुरत है? एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ये सब करने की कोई ज़रूरत नहीं है. ऐसा तब होता है जब आपके पास बहुत सारा पैसा होता है और आपको नहीं पता होता कि क्या करना है, न तो अपने समय के साथ, न ही अपने पैसे के साथ।

Shanidev katha: क्यों भगवान शिव ने 19 साल तक उल्टा लटकाए रखा था शनिदेव को, यहां जानें

Shanidev katha: क्या आपको पता है कि शनिदेव और शिव जी में भयंकर लड़ाई हुई थी. यह लड़ाई इतनी भयंकर तरीके से लड़ी गई थी कि भगवान शंकर को तीसरा नेत्र खोलना पड़ गया था. तीसरा नेत्र खुलने के बाद शनिदेव शिव-शंभू के सामने निढ़ाल हो गए थे. जिसके बाद शिव जी ने उन्हें 19 साल तक दंड दिया था.

सभी लोकों पर जमाया अधिकार

दरअसल, धार्मिक और पौराणिक कथाओं की माने तो सूर्यदेव ने योग्यता के अनुसार अपने सभी पुत्रों को अलग-अलग लोकों का मालिक बना दिया.लेकिन, इस बंटवारे से शनिदेव खुश नहीं थे. जिसके बाद शनिदेव ने अपनी शक्ति का इस्तेमाल करते हुए जो लोक उन्हें नहीं मिला उसपर भी अधिकार जमा लिया।

सूर्यदेव हुए नाराज

सूर्यदेव को जब इस बात की जानकारी मिली तो वह शनिदेव की हरकत से बहुत ही दुखी हुए. जिसके बाद सूर्य देव मदद मांगने भगवान शिव जी के पास पहुंच गए. सूर्यदेव की बात को सुनकर शिव जी ने अपने गणों को शनिदेव से युद्ध करने के लिए भेजा. बलशाली शनि ने सभी को परास्त कर दिया.

शिव जी और शनिदेव की लड़ाई

जिसके बाद शिव जी को खुद युद्ध के मैदान में जाना पड़ा. दोनों के बीच भीषण संग्राम चल रहा था. इसी बीच शनि की ओर से शिव जी पर मारक दृष्टि डाली गई. जैसे ही शिव ने देखा कि शनिदेव ने मारक दृष्टि का प्रयोग किया है वह तुरंत तीसरा नेत्र खोल दिया. तीसरा नेत्र खुलते ही शनिदेव अचंभित हो गए और उनका अहंकार टूट गया.

शिव जी ने शनिदेव को उल्टा लटकाया

शनिदेव को दंड देने के लिए शिव जी ने उन्हें पीपल के पेड़ में 19 वर्षों तक के लिए उल्टा लटका दिया. इस दौरान शनिदेव 19 वर्षों तक भगवान शंकर जी की उपासना करते रहे. यही कारण है कि जब भी किसी भी इंसान पर शनि की महादशा चढ़ती है तो वह 19 साल की होती है।

आज का राशिफल 30 नवंबर 2024: त्रिग्रह योग से आज लाभ पाएंगे वृषभ, कन्या और तुला राशि के जातक, इन राशियों को भी खूब मिलेगा फायदा

Aaj Ka Rashifal 30 November 2024 : 30 नवंबर का राशिफल बता रहा है कि, आज चंद्रमा दिन रात वृश्चिक राशि में सूर्य और बुध के साथ मिलकर गोचर करेंगे। ऐसे में आज चंद्र, सूर्य और बुध का त्रिग्रह योग प्रभाव में रहेगा। ग्रहों के इस संयोग के बीच आज चंद्र मंगल के बीच राशि परिवर्तन योग भी बन रहा है जो वृष, कन्या और तुला राशि को विशेष रूप से लाभ दिलाने वाला है। ग्रहों की इस स्थिति के बीच मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, बता रहा है आज का राशिफल।

​मेष राशि के लिए उलझन वाला दिन

​मेष राशि के लिए उलझन वाला दिन

मेष राशि के लिए आज का दिन मानसिक उलझन भरा रहेगा और इनको आज जोखिम वाले काम से बचना होगा। वैसे आज आज सामाजिक कार्यों में लगे लोगों को सम्मान मिल सकता है। आज शाम के समय आप अपने दोस्तों के साथ किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी, लेकिन आपको आज वाणी पर भी कंट्रोल रखने की जरूरत है। किसी पारिवारिक कारण से आज यात्रा करनी पड़ सकती है।

आज भाग्य 81% आपके पक्ष में रहेगा। पीपल के वृक्ष के नीचे दीप जलाएं।

​वृषभ राशि वालों को सरप्राइज मिल सकता है

​वृषभ राशि वालों को सरप्राइज मिल सकता है

वृषभ राशि के लोगों को आज घर परिवार में सहयोग मिलेगा। आपसी रिश्ते में प्रेम और सद्भाव की वृद्धि होगी। आपको आज आर्थिक मामलों में अचानक धन लाभ मिल सकता है। व्यापार कार्य में लगे लोगों को आज अप्रत्याशित लाभ मिलने से खुशी होगी। प्रेमी की ओर से आपको आज सरप्राइज मिल सकता है। आपकी राशि से सप्तम भाव में बना त्रिग्रह योग आपको आज कोई ऐसी खुशी दे सकता है जिसके लिए आप काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। मान सम्मान भी पाएंगे।

आज भाग्य 83% आपके पक्ष में रहेगा। शिवजी का आज अभिषेक करें और रुद्राष्टक का पाठ करें।

​मिथुन राशि वाले धोखा से सतर्क रहें

​मिथुन राशि वाले धोखा से सतर्क रहें

मिथुन राशि के लोगों को आज अपने काम पर ध्यान देने की जरूरत है। आपको आज किसी से अपेक्षा रखने से बचना चाहिए क्योंकि जहां उम्मीद लगाएंगे वहीं धोखा और नुकसान मिल सकता है। वैवाहिक जीवन में आपको आज जीवनसाथी से सपोर्ट मिल सकता है और बच्चों की ओर से आपको आज खुशी मिलेगी। संपत्ति संबंधी कोई मामला चल रहा है तो आज इसकी वजह से आप तनाव में रह सकते है। छात्र आज शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम करेंगे।

आज भाग्य 72% आपके पक्ष में रहेगा। शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं।

​कर्क राशि वाले विचारों में खोए रहेंगे

​कर्क राशि वाले विचारों में खोए रहेंगे

कर्क राशि के लोग आज विचारों में खोए रहेंगे। मन कल्पना लोक की सैर करेगा। ऐसे में आपको आज बड़े निर्णय लेने से बचना चाहिए। लव लाइफ के मामले में आज का दिन आपको धैर्य से चलने की सलाह दे रहा है। प्रेमी पर किसी बात का दबाव बनाएंगे तो रिश्ते में तनाव बढेगा। वैसे आज कार्यक्षेत्र में स्थिति आपके पक्ष में रहेगाी। आपके विरोधी और शत्रु आज शांत रहेंगे आपका अहित नहीं कर पाएंगे। आज सामाजिक क्षेत्र में भी मेलजोल बढ़ाने में सफल रहेंगे और आपके संपर्क का दायरा भी बढेगा। राजनीति से जुड़े लोगों को विशेष फायदा मिलेगा। संतान की ओर से आपको खुशी मिलेगी।

आज भाग्य 80% आपके पक्ष में रहेगा। माता पिता से आशीर्वाद लें।

​सिंह राशि के लिए अनुकूल दिन

​सिंह राशि के लिए अनुकूल दिन

सिंह राशि के लोगों के लिए आज का दिन खुशियों भरा रहेगा। आप आज किसी मनपसंद काम को करने की वजह से रोमांचित रहेंगे। आपको आज परिवार का भी पूरा सहयोग मिलेगा। बिजनेस में आप आज प्रतिद्वंद्वियों को मात देने में सफल रहेंगो। जिन लोगों के काम का संबंध विदेश से है उनको आज कोई अच्छी डील मिल सकती है। आप आज वाहन और सुख साधनों पर धन खर्च कर सकते हैं। पैतृक धन संपत्ति से आपको आज सुख मिलेगा।

आज भाग्य 86% आपके पक्ष में रहेगा। किसी जरूरतमंद की मदद करें, पीपल को जल दें।

​कन्या राशि को त्रिग्रह योग का लाभ

​कन्या राशि को त्रिग्रह योग का लाभ

कन्या राशि से आज चंद्रमा तीसरे भाव में त्रिग्रह योग बनाकर आत्मबल और साहस बढा रहे हैं। आपकी कोई दीर्घकालीन चाहत आज पूरी हो सकती है। आज परिवार में कोई मांगलिक आयोजन हो सकता है। आज शाम का समय आप अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती कर सकते हैं। लव लाइफ में आज प्रेम और आपसी सद्भाव बना रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को आज सहयोगियों से पूरा सहयोग मिलेगा, प्रोत्साहन भी पाएंगे। विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा का मार्ग प्रशस्त होगा।

आज भाग्य 84% आपके पक्ष में रहेगा। माता लक्ष्मी की पूजा करें और देवी लक्ष्मी को 3 लौंग अर्पित करें।

​तुला राशि वाले पाएंगे शुभ लाभ

​तुला राशि वाले पाएंगे शुभ लाभ

तुला राशि पर आज सितारे मेहरबान हैं। राशि से दूसरे भाव में प्रभावशाली ग्रह योग आपको सरकारी क्षेत्र से लाभ दिला सकता है। सामाजिक सम्मान और प्रतिष्ठा में आज वृद्धि होगी। यदि आपका संपत्ति संबंधी कोई विवाद चल रहा है तो वह समाप्त हो सकता है। आज आपको अपने जीवनसाथी से भरपूर सहयोग और समर्थन मिल रहा है। लव लाइफ में आज प्रेमी के साथ रोमांटिक शाम का आनंद लेंगे। छात्रों को परीक्षा में सफलता मिलेगी।

आज भाग्य 92% आपके पक्ष में रहेगा। पीपल पर दूध मिश्रित पानी चढ़ाएं।

​वृश्चिक राशि को दूरगामी लाभ

​वृश्चिक राशि को दूरगामी लाभ

वृश्चिक राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि आपको आज कार्यक्षेत्र में लाभ और सफलता की प्राप्ति होगी। आपकी राशि मे आज तीन ग्रहों का संयोग बना हुआ है जो आपके मनोबल को ऊंचा बनाए रखेगा। ऐसे में आज आपको सरकारी क्षेत्र से दूरगामी लाभ मिल सकता है। परिवार में यदि कोई तनाव चल रहा था तो वह समाप्त हो जाएगा। सायंकाल के समय आज आप किसी सामाजिक कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। आज आपको संतान पक्ष से अच्छी खबर मिलेगी।

आज भाग्य 89% आपके पक्ष में रहेगा। मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं और शनि चालीसा का पाठ करें।

​धनु राशि वाले वाणी को संयमित रखें

​धनु राशि वाले वाणी को संयमित रखें

धनु राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि आपका लंबे समय से अटका काम आज पूरा होगा। लेकिन आर्थिक मामलों में आपको आज हाथ समेटकर चलना होगा। किसी वजह से आज आप मानसिक रूप से उलझन में रह सकते हैं। आपको आज क्रोध और वाणी पर कंट्रोल करना होगा। आपको आज किसी पारिवारिक काम की वजह से यात्रा करनी पड़ सकती है। प्रॉपर्टी के काम से जुड़े जातकों को आज फायदा होगा, कोई बड़ी डील मिल सकती है। दोस्तों रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा। किसी वजह से नींद आने में नखरे दिखाएगी।

आज भाग्य 79% आपके पक्ष में रहेगा। गायत्री चालीसा का पाठ करना शुभ रहेगा।

​मकर राशि वाले खुशियां पाएंगे

​मकर राशि वाले खुशियां पाएंगे

मकर राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि आपकी कोई महत्वपूर्ण योजना आज सफल होगी। आपको आज कारोबार में बड़ा लाभ मिल सकता है। पारिवारिक जीवन मे आज का दिन खुशियों भरा रहेगा। लेकिन किसी निकट संबंधी की सेहत को लेकर आज थोड़ी चिंता भी रहेगी। आपके घर आज किसी मित्र या मेहमान का आगमन हो सकता है। पड़ोसियों से आपको आज अपेक्षित सहयोग मिलेगा। पैतृक संपत्ति से संबंधित विवाद का निपटारा हो सकता है।

आज भाग्य 81% आपके पक्ष में रहेगा। हनुमानजी को सिंदूर भेट करें।

​कुंभ राशि के लिए उत्साहवर्धक दिन

​कुंभ राशि के लिए उत्साहवर्धक दिन

कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन उत्साहवर्धक रहेगा। आज राशि स्वामी शनि आपके लिए लाभ का सृजन कर रहे हैं। कारोबार में आपको आज उम्मीद से बढ़कर लाभ मिलेगा। नौकरी में आपको आज विपरीतलिंगी सहकर्मियों से विशेष रूप से सहयोग मिलेगा। वैवाहिक जीवन में आज की शाम रोमांटिक रहने वाली है। आप आज जीवनसाथी के साथ कहीं यात्रा की योजना बना सकते हैं। भाई बहनों से आप आज सहयोग पाएंगे। बच्चों के साथ भी आप आज मनोरंजक पल बिताएंगे।

आज भाग्य 88% आपके पक्ष में रहेगा। भगवान विष्णुजी की पूजा करें और काले तिल अर्पित करें।

​मीन राशि वाले प्रोत्साहन पाएंगे

​मीन राशि वाले प्रोत्साहन पाएंगे

मीन राशि के लिए आज शनिवार का दिन कुल मिलाकर अनुकूल रहेगा। दूर रहने वाले सगे संबंधियों को आप याद करेंगे। संतान से संबंधित किसी समस्या का आज समाधान होगा। छात्रों को प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी। शत्रुओं और विरोधियों से आपको आज सतर्क रहना होगा। आज आपको किसी सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिलेगा। नौकरी में आपको आज अधिकारी वर्ग से प्रोत्साहन मिलेगा। आपके लिए सलाह है कि आज किसी से उधार लेनदेन के चक्कर में न पड़ें नहीं तो बाद में परेशानी होगी।

आज भाग्य 74% आपके पक्ष में रहेगा। बजरंगबाण का पाठ करना लाभदायक रहेगा।