नाहन : सिरमौर जिला के पुलिस सटेशन संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले डलयाणू गांव के पास आज दिन में जहां 1 पैट्रॉल चोर लोगों के चंगुल से छूटा वहीं रात होते-होते साथ लगते गांव अंधेरी से कार चोरी का मामला सामने आया। संगड़ाह-हरिपुरधार रोड पर डलयाणू में बाइक से तेल चुराने वाले युवक का स्थानीय लोगों ने वीडिओ भी सोशल मीडियापर अपलोड किया और उससे ताले तोड़ने अथवा लड़ाई झगडे के लिए इस्तेमाल हो सकने वाली स्टील रोड भी बरामद की। उन्होंने पैट्रॉल चोर की स्कूटीभी पुलिस के हवाले की, हालांकि इस बीच चोर भाग गया। इसके बाद रात होते-होते साथ लगते अंधेरी गांव से 1 गाड़ी चोरी हुई। स्थानीय ग्रामीणों व पुलिस कार चुराकर भागे शख्स का पीछा भी किया। अपुष्ट जानकारी के अनुसार संगड़ाह-रेणुकाजी-नाहन रोड पर दनोई मे नाकेबंदी के चलते उसे पकड़ा जा चुका है। डी एस पी व SHO संगड़ाह से बार-बार संपर्क के बावजूद अब तक फ़ोन व वाट्सएप्पपर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई।
Day: November 21, 2024
शामती बाईपास पर हवा में लटका पोकेलेन से लदा ट्राला, जानें कैसे बची चालक की जान
लाइव हिमाचल/सोलन: शहर के शामती बाईपास में लगातार सड़क दुर्घटना के मामले पेश आ रहे हैं। ताजा घटनाक्रम वीरवार सुबह करीब 3 बजे हुआ है। यहां पोकलेन मशीन से लोड एक ट्राला सड़क किनारे हवा में लटक गया। यह ट्रक पंचकूला से ओच्छघाट की तरफ पोकलेन मशीन लेकर जा रहा था। जैसे ही यह ट्रक … Read more
गौतम अडानी पर लगा रिश्वत देने और धोखाधड़ी करने का आरोप, 2100 करोड़ का मामला अमेरिका में हुआ दर्ज
दिल्ली : अमेरिका के न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट ने अडानी समूह के मालिक गौतम अडानी समेत 8 लोगों पर अरबों डॉलर की धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप लगाए हैं. यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस का आरोप है कि भारत में सोलर एनर्जी से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को करीब 2110 करोड़ रुपए (250 मिलियन डॉलर) की रिश्वत देने का वादा किया था. इस मामले में गौतम अडानी के अलावा उनके भतीजे सागर अडानी, विनीत एस जैन, रंजीत गुप्ता, साइरिल कैबेनिस, सौरभ अग्रवाल, दीपक मल्होत्रा और रूपेश अग्रवाल पर रिश्वत के आरोप लगाए गए हैं.
यह खबर सामने आने के बाद आज प्री-ओपन सेशन में अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लग गया. अमेरिका में मामला इसलिए दर्ज हुआ, क्योंकि प्रोजेक्ट में अमेरिका के इन्वेस्टर्स का पैसा लगा था और अमेरिकी कानून के तहत उस पैसे को रिश्वत के रूप में देना अपराध है.
क्या हैं आरोप
न्यूयॉर्क के ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट के आदेश में कहा गया, “2020 से 2024 के बीच, एक भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने, जो एक भारतीय समूह की पोर्टफोलियो कंपनी थी और अमेरिकी एक्सचेंज पर सूचीबद्ध थी, कनाडा के एक संस्थागत निवेशक के साथ मिलकर भारतीय सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने की साजिश रची. इस साजिश का उद्देश्य भारतीय सरकारी संस्थाओं के साथ लाभदायक सौर ऊर्जा आपूर्ति अनुबंधों को सुनिश्चित करना था।
कोर्ट ने कहा है कि इसी अवधि के दौरान, भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने अमेरिकी निवेशकों और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों को कंपनी की भ्रष्टाचार-रोधी नीतियों को लेकर गलत जानकारी दी. इन अधिकारियों ने इन्हीं निवेशकों और संस्थानों से यह तथ्य छुपाया कि वे भारतीय सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देकर ग्रीन एनर्जी परियोजनाओं के लिए अरबों डॉलर की फंडिंग प्राप्त कर रहे थे. इनमें सौर ऊर्जा आपूर्ति अनुबंध भी शामिल थे. इसके अलावा, आदेश में कहा गया है कि संबंधित कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों और कनाडाई संस्थागत निवेशकों ने इस रिश्वत योजना की जांच में अमेरिकी सरकार को बाधित करने की साजिश रची.
सागर हैं गौतम अडानी के भतीजे
इस मामले में आरोपी बनाए गए सागर अडानी, गौतम अडानी के भतीजे हैं. सागर 2015 में अडानी समूह में शामिल हुए थे. सागर, ग्रुप के एनर्जी बिजनेस और फाइनेंस को मैनेज करते हैं. वह रिन्यूएबल एनर्जी बिजनेस में फोकस करते हैं और 2030 तक कंपनी को दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादक बनाने का इरादा रखते हैं. बुधवार को ही अडानी ग्रुप ने 20 वर्षीय ग्रीन बॉन्ड की बिक्री से 600 मिलियन डॉलर जुटाने की घोषणा की थी. इसके कुछ घंटों बाद उन पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी जिला अदालत और सिक्योरिटीज एक्सचेंज कमीशन की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप की इकाइयों ने $600 मिलियन डॉलर का बॉन्ड सेल रद्द कर दिया है।
Himachal Weather: हिमाचल के लाहौल स्पीति में शून्य से 8 डिग्री लुढ़का पारा, रोहतांग झील पर जमी बर्फ की मोटी चादर
हिमाचल प्रदेश में मौसम के बदलाव के कारण ठंड बढ़ने लगी है और मैदानों में कोहरा भी छाया हुआ है। इन दिनों प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के कोई आसार नहीं हैं। पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने से 22 से 24 नवंबर तक बारिश और बर्फबारी की संभावना कम है। इसके चलते कई इलाकों में सूखा भी देखने को मिल रहा है।
पानी का स्तर घटा
हिमाचल में नदी-नालों का जलस्तर घटने से पन विद्युत परियोजनाओं पर असर पड़ा है। जोगिंद्रनगर की 66 मेगावाट बस्सी परियोजना और पंजाब की 110 मेगावाट शानन परियोजना में विद्युत उत्पादन घट गया है। शानन परियोजना में सालाना 250 करोड़ रुपये की आमदनी होती थी, लेकिन अब उत्पादन में 60 प्रतिशत की कमी आई है। इसी तरह, बस्सी परियोजना में भी 66 मेगावाट के मुकाबले अब सिर्फ 16 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा है, जिससे आमदनी में भारी गिरावट आई है। प्रदेश में न्यूनतम तापमान में लगातार आ रही गिरावट से ठंड बढ़ गई है। प्रदेश का औसतन न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.8 डिग्री नीचे चला गया है, जिससे रातें ठंडी हो गई हैं। जिला लाहौल स्पीति में सबसे अधिक ठंड है। यहां के तीन शहरों का पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है। ताबो, कुकुमसेरी व समधो में बुधवार को न्यूनतम तापमान क्रमशः -8.8, -3.6 व -1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं शिमला में न्यूनतम तापमान 7.6, सुंदरनगर में 5.8, भुंतर में तीन, कल्पा में 1.2, धर्मशाला में नौ, ऊना में पांच, पालमपुर में छह, सोलन में 4.8, मनाली में 2.4, कांगड़ा में 6.5, मंडी में 6.9, हमीरपुर में 6.7, चंबा में 6.4, कुफरी में सात, बिलासपुर में आठ, जुब्बड़हट्टी में 8.1, डलहौजी में 8.4, नारकंडा में 4.2, सेऊबाग में तीन व रिकांगपिओ में 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हिमाचल में कोहरा कम हो गया है। लेकिन पड़ोसी राज्यों पंजाब व हरियाणा में अभी भी इसका प्रभाव है। इसका असर हिमाचल में आने वाली रेलगाड़ियों पर पड़ रहा है। दिल्ली से आने वाली हिमाचल एक्सप्रेस बुधवार सुबह निर्धारित समय से 22 मिनट देरी से 7.02 बजे ऊना पहुंची। वंदे भारत एक्सप्रेस 21 मिनट देरी से 10.54 बजे ऊना पहुंची। जन शताब्दी बुधवार सुबह 40 मिनट देरी से 9.48 बजे ऊना पहुंची। इसके अलावा साबरमती एक्सप्रेस मंगलवार देर रात 30 मिनट देरी से 11.35 बजे ऊना पहुंची। 13,058 फीट की ऊंचाई पर स्थित रोहतांग दर्रे की झील जमकर ठोस हो गई है। यह झील पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। हिमपात न होने से रोहतांग दर्रा वीरान सा दिख रहा है लेकिन झील जमने की सूचना पाकर पर्यटकों का आना शुरू हो गया है। हिमपात की कमी को जमी हुई झील पूरा कर रही है। यहां पर्यटक स्कीइंग कर रहे हैं। सुबह व शाम पारा माइनस के पार पहुंच रहा है। बुधवार को रोहतांग दर्रे में 334 पर्यटक वाहन पहुंचे। पर्यटन कारोबारी तुला, वेद राम व जगदीश ने बताया कि रोहतांग दर्रे की झील जमकर ठोस हो गई है। बुधवार को पर्यटकों ने केवल झील को कैमरों में कैद किया बल्कि स्कीइंग करने का आनंद लिया। उन्होंने बताया कि हिमपात भले न हुआ हो लेकिन रोहतांग दर्रे में झील के जमने से पर्यटक यहां का रुख करने लगे हैं। रोहतांग दर्रे में दुकानदारी कर रहे हैं। अब कारोबार चल पड़ा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दर्रे में जल्द हिमपात होगा और उनका कारोबार और गति पकड़ेगा।
हिमाचल हाई कोर्ट के HPTDC होटलों को बंद करने पर सियासत तेज, कांग्रेस ने बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने मंगलवार को राज्य सरकार के पर्यटन विकास निगम के 18 होटलों बंद करने के आदेश दिए हैं. न्यायमूर्ति अजय मोहन गोयल की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं. इन सभी 18 होटलों को 25 नवंबर तक बंद करने के लिए कहा गया है. हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक अदालत के आदेश की अनुपालना करवाएंगे. वे इन आदेशों की अनुपालना के लिए निजी तौर पर जिम्मेदार होंगे. हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के इस फैसले के बाद भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर राज्य सरकार को घेरने का मौका मिल गया है. बीजेपी इसे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार की नाकामी करार दे रही है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने इसे पूर्व भारतीय जनता पार्टी सरकार की कारगुजारी बताया है.
कांग्रेस ने बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार
उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया और विधायक अजय सोलंकी ने बीजेपी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि यह फैसला बीजेपी सरकार के फिजूलखर्ची का परिणाम है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार संपत्ति के रखरखाव के लिए जरूरी कर्मचारी ही परिसर में रखे जाएंगे और अतिरिक्त कर्मचारियों को राज्य के अन्य पर्यटन होटलों में स्थानांतरित किया जाएगा. उन्होंने पिछली बीजेपी सरकार पर पर्यटन निगम की संपत्तियों के रखरखाव में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पर्यटन होटलों का जमकर दुरुपयोग किया. कांग्रेस का तर्क है कि बीजेपी सरकार के दौरान ही कर्ज बढ़ता गया, जिससे एचपीटीडीसी घाटे में चला गया और बीजेपी सरकार ने पर्यटन होटलों के छोटे-मोटे जीर्णोद्धार की ओर कोई ध्यान नहीं दिया. यहां तक कि उनके कार्यकाल के दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनका बकाया का भुगतान भी नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की फिजूलखर्ची और निगम के करोड़ों रुपये के बिलों का भुगतान नहीं हो पाने की वजह से निगम को घाटा उठाना पड़ा है. इसकी वजह से ही होटल चलाना और कर्मचारियों को उनका वेतन देना भी मुश्किल हो गया था. भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दौरान निगम के होटलों को नुकसान होता रहा. बता दें कि हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने मंगलवार को हिमाचल पर्यटन विकास निगम के 18 होटल को बंद करने के आदेश जारी किए. हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने कहा है कि पर्यटन विकास निगम अपनी संपत्तियों से लाभ नहीं कमा पा रहा है. अदालत ने कहा कि इन होटलों के प्रबंधन और रखरखाव पर एक तरह से फिजूलखर्ची हो रही है. जब इनमें लगातार ऑक्यूपेंसी कम है, तो इन्हें चलाने का क्या लाभ है? अदालत ने इन्हें सफेद हाथी तक करार दिया है।
हार्ट अटैक से मौत का खतरा कम करना है तो मछली, अखरोट, सोयाबीन और बादाम खाएं
अगर आप भी हृदय रोगों को रोकना चाहते हैं या हार्ट अटैक के बाद मौत का खतरा घटाना चाहते हैं तो मछली, अखरोट, सोयाबीन और बादाम खाएं। ऐसा खानपान दिल को दुरुस्त रखता है। इस पर वैज्ञानिकों ने भी मुहर लगाई है। अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी में पब्लिश रिसर्च कहती है, रोजाना डाइट में ओमेगा-3 आइकोसा-पेंटानोइक एसिड और अल्फा-लिनोलिक एसिड की ज्यादा मात्रा वाला खाना खाते हैं तो दिल की बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।
हार्ट अटैक से जूझ रहे 944 मरीजों पर हुई रिसर्च रिसर्च करने वाले अमेरिकी वैज्ञानिकों के मुताबिक, ओमेगा-3 आइकोसा-पेंटानोइक एसिड और अल्फा-लिनोलिक एसिड में ऐसी खूबियां होती हैं जो दिल को सुरक्षित रखने में मदद करती हैं। यह रिसर्च हार्ट अटैक के 944 सीरियस मरीजों पर की गई। ये ऐसे मरीज थे जिनमें हार्ट की मेजर आर्टरी ब्लॉक थी। रिसर्चर डॉ. एलेक्स साला-विला के मुताबिक, रिसर्च के दौरान 78 फीसदी पुरुषों को हॉस्पिटल में भर्ती करने के दौरान उनके ब्लड सैंपल लिए गए। ब्लड में ओमेगा-3 का स्तर देखा गया। वैज्ञानिकों ने पाया कि जिन मरीजों में हार्ट अटैक के समय ओमेगा-3 का लेवल ज्यादा था उनकी हालत कम बिगड़ी। जिन मरीजों में ओमेगा-3 आइकोसा-पेंटानोइक एसिड और अल्फा-लिनोलिक एसिड की मात्रा ज्यादा रही, उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाने की आशंका कम हो गई।
हेल्दी हार्ट के लिए ये चीजें खाएं रिसर्च कहती है कि हार्ट को हेल्दी रखने के लिए साल्मन मछली, अलसी, अखरोट, सोयाबीन और बादाम खा सकते हैं। अमेरिका में लोगों के मौत की सबसे बड़ी वजह हार्ट अटैक है। हर 40 सेकंड में एक इंसान की मौत हार्ट अटैक से हो रही है। 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में से 36 फीसदी पुरुष और 47 फीसदी महिलाएं एक बार हार्ट अटैक का सामना कर चुकी हैं। अगर अगले पांच सालों में दूसरी बार ऐसा हुआ तो इनकी मौत हो जाएगी।
हृदय रोगी पहले से कोरोना के रिस्क जोन में हैं, लेकिन रिकवरी के बाद भी इसका असर हार्ट पर बरकरार रहता है। ऐसे समझें…
- वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट कहती है, कोरोना से रिकवर हो चुके मरीजों के हार्ट पर गहरा असर पड़ा है। संक्रमण के इलाज के बाद इनमें सांस लेने में दिक्कत, सीने में दर्द जैसे लक्षण दिख रहे हैं। हार्ट के काम करने की क्षमता पर बुरा असर पड़ रहा है। यह लम्बे समय तक दिखेगा।
- अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन जर्नल में पब्लिश रिसर्च के मुताबिक, कोरोना से रिकवर होने वाले 100 में से 78 मरीजों के हार्ट डैमेज हुए और दिल में सूजन दिखी। रिसर्च कहती है, जितना ज्यादा संक्रमण बढ़ेगा, भविष्य में उतने ज्यादा साइड-इफेक्ट का खतरा बढ़ेगा।
- ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी की रिसर्च के मुताबिक, कोरोना से रिकवर होने वाले हर 7 में से 1 मरीज हार्ट डैमेज से जूझ रहा है। यह सीधे तौर पर उनकी फिटनेस पर असर डाल रहा है।
खानपान : मोटा अनाज और कम मीठे फल लें
गेहूं की रोटी की जगह बाजरा, ज्वार या रागी अथवा इनका आटा मिलाकर बनाई रोटी खाएं। आम, केला, चीकू जैसे ज्यादा मीठे फल कम खाएं। इनके बजाय पपीता, कीवी, संतरा जैसे कम मीठे फल खाएं। तली और मीठी चीजें जितना कम कर दें, उतना बेहतर है। जितनी भूख से उससे 20 फीसदी कम खाएं और हर 15 दिन में वजन चेक करते रहें। सप्ताह में पांच दिन 45 मिनट तक कसरत करें। वॉकिंग भी करते हैं तो असर दिखता है। दिल की बीमारियों की एक बड़ी वजह मोटापा है। वजन जितना बढ़ेगा और हृदय रोगों का खतरा उतना ज्यादा रहेगा। फिटनेस को इस स्तर पर लाने का प्रयास करें कि सीधे खड़े होने पर जब आप नीचे नजरें करें तो बेल्ट का बक्कल दिखे। अगर एक से डेढ़ किलोमीटर जाना है तो पैदल जाएं। रोजाना कम से कम 7 घंटे की नींद जरूर लें। जल्दी सोने और जल्द उठने का रूटीन बनाएं। रात 10 से सुबह 6 बजे तक सोने का सही समय है। इससे शरीर नाइट साइकिल में बेहतर आराम कर सकेगा। तनाव लेने से बचें, इसका सीधा असर दिमाग और दिल पर होता है।
धूम्रपान पूरी तरह छोड़ दें। लगातार धूम्रपान करने से उसका धुआं धमनियों की लाइनिंग को कमजोर करता है। इससे धमनियों में वसा के जमा होने की आशंका और भी बढ़ जाती है। इसी तरह अल्कोहल से दूरी बना लेते हैं तो हार्ट हेल्दी रहेगा।
सोशल मीडिया : हार्ट को हेल्दी रखने के लिए अफवाहों से बचना भी जरूरी
डॉ. सुशांत पाटिल कहते हैं, सोशल मीडिया और वॉट्सऐप पर आए मैसेज में कई तरह के दावे किए जाते हैं जो आपकी सेहत को बिगाड़ सकते हैं। हार्ट को लेकर भी कई अफवाह वायरल होती हैं। जैसे- दिन की शुरुआत 4 गिलास पानी से करते हैं तो हृदय रोगों का खतरा नहीं होता। ऐसे मैसेजेस से बचें और कोई भी जानकारी लेने के लिए डॉक्टर पर ही भरोसा करें, वरना ये हालत को सुधारने की बजाय और बिगाड़ सकते हैं।
भगवान राम ने बनाया था इस मंदिर का शिवलिंग, तीर मारकर निकाली थी गंगा, यहां मांगी हर मन्नत होती है पूरी!
Walkeshwar Temple Mumbai: भारत में बहुत सारे मंदिर हैं. लेकिन मुंबई का एक मंदिर बहुत खास है. मान्यता है कि खुद भगवान राम ने इस मंदिर में शिवलिंग बनाया था. मंदिर में पूजा-पाठ करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. इसी बारे में विस्तार से जानने के लिए लोकल 18 ने बात की मंदिर के पुजारी से. आइए जानते हैं उन्होंने वाल्केश्वर मंदिर के बारे में क्या-क्या बताया.
मुंबई के वाल्केश्वर मंदिर की कहानी
मुंबई में स्थित वाल्केश्वर मंदिर का इतिहास बड़ा ही पुराना और रोचक है. इस मंदिर के मुख्य पुजारी लोकल 18 से बात करते हुए बताते हैं कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जब सीता जी को खोजने के लिए निकले तो इसी मंदिर में पहुंचे थे. यहां उन्होंने भगवान शिव का शिवलिंग बनाकर पूजा की. जल चढ़ाने के लिए पानी का कोई जरिया ना होने पर उन्होंने तीर मार कर गंगा उत्पन्न कर दी और उसका मीठा जल श्री राम ने शिवलिंग पर चढ़ाया. भगवान राम ने जिस जगह पानी उत्पन्न किया था तब से ले कर अब तक यह जगह बाणगंगा नाम से जानी जाती है.
मुंबई की काशी नाम से मशहूर
शिलहार राजाओं ने 810 से 1260 ईस्वी के बीच इसके चारों तरफ ऊंची बैठकों वाली सीढ़ीनुमा रंगभूमि का निर्माण करवाया. बाणगंगा में ठीक सामने वाल्केश्वर मंदिर है. इसी मंदिर की बहुत ज्यादा मान्यता है. यहां हर रोज हजारों भक्त दर्शन के लिए आते है. इस जगह को मुंबई की काशी नाम से भी जाना जाता है.
मान्यता ऐसी भी है कि जब भगवान श्री राम को बहुत प्यास लगी थी. दूर-दूर तक समंदर होने के कारण हर तरफ खारा पानी था. प्यास बुझाने के लिए भगवान श्री राम ने बाण चला कर गंगा को स्वयं यहां प्रकट कर दिया और अपनी प्यास बुझाई थी. Local 18 से इस मान्यता पर रोशनी डालते हुए मुख्य पुजारी बताते हैं कि भगवान श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे. उन्होंने शिव भगवान की पूजा करने के बाद स्वयं भी जल पिया होगा।
Vastu Pyramid Benefits: घर में है वास्तु दोष या काम में नहीं मिल रही सफलता, वास्तु पिरामिड से बदलेगी किस्मत! जानें 10 उपाय
Vastu Pyramid Benefits: नए घर का निर्माण करते समय हममें से अधिकांश लोगों के दिमाग में वास्तु होता है. यदि आप अपने घर को सकारात्मक ऊर्जा से भरना चाहते हैं और अपने घर में किसी भी नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगाना चाहते हैं तो वास्तु को गंभीरता से लिया जाना चाहिए. वास्तु से जुड़ा एक उत्पाद जो आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में मदद कर सकता है, वह है वास्तु पिरामिड. वास्तु पिरामिड ऐसी वस्तु है, जो आपके घर को ऊर्जावान बनाने और उसमें अधिक सकारात्मक ऊर्जा लाने में मदद करते हैं. वास्तु पिरामिड एक ऐसा उपकरण है जो आपके घर से खतरे और बुराई को दूर करने में मदद कर सकता है और आपके घर को सकारात्मक ऊर्जा से प्रवाहित कर सकता है. माना जाता है कि घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को वास्तु पिरामिड अवशोषित कर लेता है और जगह को सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है. वास्तु पिरामिड उन घरों के लिए आदर्श है, जो अन्य वास्तु सिद्धांतों का पालन नहीं करते हैं. वास्तु पिरामिड का उपयोग आपके घर में हर वास्तु दोष का ख्याल रखने के लिए किया जा सकता है और सबसे अच्छी बात यह है कि यह सस्ती है।
वास्तु पिरामिड रखने के टिप्स
वास्तु पिरामिडों की स्थापना महत्वपूर्ण है और किसी को भी इस बात का बहुत ध्यान रखना चाहिए कि वे उन्हें कहाँ स्थापित करते हैं. उन्हें नकारात्मक ऊर्जा की उच्च सांद्रता वाले स्थानों या सबसे अधिक वास्तु दोष वाले क्षेत्रों में रखा जाना चाहिए. वास्तु पिरामिड रखने के कुछ स्थान आपके घर या आपके घर के केंद्र में ऊर्जावान बिंदु हैं. वास्तु पिरामिड को आप ऐसी जगह लगाएं जहां घर के सदस्य सबसे ज्यादा समय बिताते हों।
वास्तु पिरामिड की सही दिशा
यदि हम वास्तु दिशा की बात करें तो वास्तु शास्त्र में दिशा का बहुत ही महत्व है. दिशा के अनुसार वास्तु पिरामिड को घर में हमेशा ईशान कोण में रखना चाहिए. यह एक ऐसा स्थान है जो सबसे ज्यादा ऊर्जा का केंद्र माना जाता है और इस दिशा में रखा हुआ वास्तु पिरामिड आपके घर की ऊर्जा को संतुलित करने में मदद करता है. आप ईशान कोण में ही अपना मंदिर भी रख सकते हैं क्योंकि मंदिर की दिशा के आस-पास रखा वास्तु पिरामिड सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है.
वास्तु पिरामिड से जुड़े टिप्स
1. वास्तु पिरामिड को घर के उत्तर-पूर्व कोने में रखने से घर में रहने वाले लोगों के समग्र अनुभव और कल्याण में सुधार होता है.
2. वास्तु पिरामिड को घर के नैऋत्य कोण में रखने से व्यक्ति को अच्छी नींद आती है.
3. यदि आप चिंतित हैं कि आपके बच्चे पढ़ाई नहीं कर रहे हैं या उनके शैक्षणिक प्रदर्शन पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, तो आप इन वास्तु पिरामिड को अपने बच्चों के अध्ययन कक्ष में स्थापित कर सकते हैं ताकि यह उनके लिए बेहतर हो सके.
4. आप अपने व्यवसाय के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए अपने कार्यालय के केबिन के दक्षिण-पश्चिम कोने में उपकरण रखकर भी आगे बढ़ सकते हैं.
5. यदि आप अपने करीबी लोगों के बीमार बिस्तर से ठीक होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, तो आप उनके बिस्तर के बगल में वास्तु रखकर उनकी शीघ्र स्वस्थ होने की कामना और सुनिश्चित कर सकते हैं.
6. यदि आप ऐसे व्यक्ति हैं जो अपनी संपत्ति बेचने में कठिन समय का सामना कर रहे हैं, तो अपनी संपत्ति के उत्तर-पश्चिम कोने में एक पिरामिड वास्तु जोड़ना आपके पक्ष में काम करेगा.
7. वास्तु नियमों के अनुसार किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए पिरामिड को ईशान कोण में रखना चाहिए.
8. यदि आपको सही प्रकार से नींद नहीं आती है तो पिरामिड को घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में रखना चाहिए. इससे आपको दिमाग शांत बना रहता है.
9. यदि आप बिजनेस में उन्नति चाहते हैं तो ऑफिस के केबिन में दक्षिण-पश्चिम कोने में रखना चाहिए.
10 यदि कोई व्यक्ति लंबे समय से बीमार है तो पिरामिड को बिस्तर के पास रख सकते हैं. इससे वह शीघ्र सही हो जाएगा.
आज का राशिफल 21 नवंबर 2024 : मिथुन सिंह और तुला राशि को आज मिल रहा है धन लक्ष्मी योग से लाभ, जानें अपना आज का भविष्यफल
Aaj Ka Rashifal 21 November 2024 : 21 नवंबर दिन गुरुवार का राशिफल ज्योतिषीय गणना के अनुसार मिथुन,सिंह और तुला राशि के जातकों के लिए लाभदायक रहेगा। चंद्रमा का गोचर आज दिन रात स्वराशि कर्क में हो रहा है। ऐसे में आज के दिन शशि योग,गुरु पुष्य समेत धन लक्ष्मी योग भी बन रहा है जो मिथुन, सिंह और तुला समेत कई राशियों के लिए लाभकारी रहेगा। आइए जानते हैं मेष से मीन तक का आज का राशिफल।
मेष राशि :अच्छी खबर मिलेगी

मेष राशि के लोगों को लव लाइफ में आज प्रेमी के साथ सुखद पल बिताने का मौका मिलेगा। कोई तनाव चल रहा है रिश्ते में तो आज वह दूर हो सकता है। विद्यार्थियों को शिक्षा में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए आज शिक्षा के प्रति आपको ध्यान देना चाहिए। आज कार्यस्थल पर आपको कोई अच्छी खबर मिलेगी। शुभ संकेत मिलने से आपका उत्साह बढ़ेगा। आज परिवार के किसी सदस्य के लिए सरप्राइज पार्टी का प्लान बन सकता है। छोटे भाई बहनों से सहयोग मिलेगा।
आज भाग्य 92% आपके पक्ष में रहेगा। पीले चंदन का तिलक लगाना शुभ रहेगा।
वृषभ राशि : आर्थिक मामलों में दिन अच्छा

आज वृषभ राशि के लोगों को कारोबार व्यापार में नए अवसर मिलेंगे। दिन आपका आज प्रसन्नता में बीतेगा। किसी वरिष्ठ अधिकारी की मदद से आपको आज लाभ मिलेगा। आपका रुका हुआ काम भी आज पूरा होगा। यदि ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति के साथ आपके रिश्ते में कुछ अनबन थी, तो आज उसमें सुधार होगा। आर्थिक मामलों में भी दिन अच्छा रहेगा। आपके पराक्रम और पुरुषार्थ में वृद्धि होगी, जिससे आपको आज फायदा भी मिलेगा। मित्रों का सहयोग भी आपको आज भरपूर मिल रहा है।
आज भाग्य 81% आपके पक्ष में रहेगा। गुरु के मंत्र ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः का जप करें।
मिथुन राशि : नए अवसर पाएंगे

मिथुन राशि के लोगों के लिए आज का दिन कार्यक्षेत्र में नए अवसर लेकर आएगा। बिजनेस में आपको कोई अच्छी डील मिलेगी। अगर आपको बच्चों के मामले में खुशी मिलेगी। साथ ही बच्चों के लिए निवेश करें तो आज का दिन इसके लिए अच्छा रहेगा। पिता से आपको आज पूरा सहयोग मिलेगा। पारिवारिक जीवन मे आपको आज जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। आपकी रुचि आज गूढ़ विद्याओं में रहेगी और धर्म कर्म में मन लगेगा।
आज भाग्य 89% आपके पक्ष में रहेगा। माता लक्ष्मी की पूजा करें।
कर्क राशि : लाभ और उन्नति के योग हैं

कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन लाभदायक और अनुकूल रहेगा। आज आप जो भी कार्य करेंगे, उसमें आपको सफलता मिलेगी। आज आपके भाइयों की सलाह आपके व्यवसाय को आगे ले जाएगा, भाइयों से आपको अन्य क्षेत्रों में भी सहयोग मिलेगा। आप आज प्रॉपर्टी में भी निवेश करके लाभ पा सकते हैं। शाम के समय आज आपको अपने किसी करीबी से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। आप आज जीवनसाथी के साथ किसी पार्टी या सामाजिक काम में भाग ले सकते हैं।
आज भाग्य 89% आपके पक्ष में रहेगा। गौ माता को हरा चारा खिलाएं।
सिंह राशि : आर्थिक लेनदेन में सतर्क रहें

सिंह राशि के लोगों को आज दूर रहने वाला जातकों से शुभ समाचार मिलेगा। शाम का समय आज आप परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज-मस्ती में बिताएंगे। अगर आज आप किसी से आर्थिक लेन-देन कर रहे हैं तो सतर्क रहें। यदि आपका कोई पारिवारिक कलह चल रहा था, तो वह फिर से उठ सकता है, इसलिए वाणी व्यवहार को कंट्रोल में रखने की जरूरत है। विवाह योग्य लोगों के लिए आज अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं। आपको आज सरकारी काम में सफलता मिलेगी।
आज भाग्य 79% आपके पक्ष में रहेगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
कन्या राशि : दिन खर्चीला रहेगा

आज कन्या राशि के जातकों को जीवनसाथी से सहयोग और सपोर्ट मिलेगा। बच्चों की शिक्षा में आपको सहयोग करना होगा। दिन आपका खर्चीला रहेगा, ऐसे में आपको आज खर्च पर नियंत्रण रखना होगा। आज शाम को आप अपने किसी रिश्तेदार या मित्र से मिल सकते हैं जिससे मन आनंदित हो जाएगा। आज आप थोड़े चटोरे भी रहेंगे और रुचिकर भोजन का आनंद लेंगे। बिजनेस और काम के सिलसिले में यात्रा का संयोग बनेगा।
आज भाग्य 88% आपके पक्ष में रहेगा। श्रीकृष्ण चालीसा का पाठ शुभ रहेगा।
तुला राशि : अचानक लाभ मिलेगा

तुला राशि के लिए आज का दिन सफलतादायक रहेगा। आप आज प्रतियोगिता और शिक्षा में सफलता पा सकते हैं। किसी वरिष्ठ अधिकारी से आपको आज सहयोग मिल सकता है। आपका कोई सोचा हुआ काम भी आज पूरा होगा। शाम का समय आज आपका मनोरंजक बीतेगा, आप किसी शुभ काम में भाग ले सकते हैं। आपके हाथों आज कोई शुभ काम भी हो सकता है और आप किसी की मदद कर सकते हैं। आपको आज किसी ऐसे स्रोत से धन मिल सकता है जिसकी आपको उम्मीद भी नहीं होगी। बच्चों की सेहत का आपको आज ध्यान रखना होगा, इन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है।
आज भाग्य 87% आपके पक्ष में रहेगा। मंदिर में अथवा किसी जरूरतमंद को दान दें।
वृश्चिक राशि वालो को अच्छी खबर मिलेगी

वृश्चिक राशि के आज अटके काम बनेंगे। सरकारी क्षेत्र के काम में आज आपको सफलता मिलेगी। अगर आप नौकरी के लिए प्रयासरत हैं तो आपको कामयाबी मिल सकती है। आपकी आय में वृद्धि होगी। लव लाइफ में आज प्रेम और तालमेल बना रहेगा। आज आपकी कई लंबित डील फाइनल हो सकती है। आज आपको कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है।
आज भाग्य 92% आपके पक्ष में रहेगा। सूर्य पुराण का पाठ करें अथवा सूर्य मंत्र का जप करें।
धनु राशि : पुण्य कार्यों पर खर्च होगा

धनु राशि के लिए आज का दिन सुखद रहेगा। आपको आज भौतिक सुख साधनों की प्राप्ति होगी। आज धर्म-कर्म के कार्यों में आप बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे, पुण्य कार्यों पर कुछ धन भी खर्च करेंगे। कार्यक्षेत्र में आज आपका दबदबा बना रहेगा। आपकी कोई चली आ रही परेशानी भी आज दूर होगी। नौकरीपेशा जातकों को आज कोई नया अवसर मिल सकता है। जो लोग गृह निर्माण का काम कर करवा रहे हैं आज उनको कुछ तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जीवनसाथी की सेहत को लेकर चिंता होगी।
आज भाग्य 82% आपके पक्ष में रहेगा। विष्णु चालीसा का पाठ करें।
मकर राशि : सम्मान के साथ पुण्य लाभ मिलेगा

मकर राशि के जातकों को आज कार्यक्षेत्र में बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। राजनीति और सामाजिक क्षेत्र में आज आपका प्रभाव और सम्मान बढेगा। आपको आज आर्थिक मामलों में दीर्घकालीन निवेश का फायदा मिलेगा। जीवनसाथी की ओर से आपको आज कोई अच्छी खबर मिलेगी। लव लाइफ में आज आप अपने रिश्ते को आगे ले जाने का प्रयास कर सकते हैं। आप आज मंदिर अथवा किसी धार्मिक स्थान की यात्रा कर सकते हैं। आपके हाथों आज कोई शुभ कार्य भी हो सकता है।
आज भाग्य 86% आपके पक्ष में रहेगा। भगवान विष्णुजी की आराधना करें और नमो नारायण मंत्र का जप करें।
कुंभ राशि : प्रसिद्धि बढ़ेगी,शत्रुओं से सतर्क रहें

आज का दिन कुंभ राशि के लिए उत्साहवर्धक है। आज सामाजिक क्षेत्र में आपकी प्रसिद्धि बढेगी। विस्तार होगा। संतान पक्ष से भी आज आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में आज आपको अपने किसी शत्रु के कारण परेशानी होने की आशंका है। दोस्तों से आपको आज सहयोग मिलेगा। यदि परिवार में किसी के साथ रिश्ते में कोई अनबन चल रही थी तो वह भी खत्म हो जाएगी और रिश्ता मजबूत होगा। लव लाइफ में आज प्रेमी के साथ कहीं घूमने का प्लान बन सकता है।
आज भाग्य 89% आपके पक्ष में रहेगा। हनुमानजी को सिंदूर का लेपन करें।
मीन राशि : खर्च पर नियंत्रण रखे।

आज मीन राशि के लोगों को अपने खर्च पर नियंत्रण रखना होगा। वैसे आज कारोबार में आपको खूब लाभ मिलेगा। आज आप अपने जीवनसाथी के लिए कोई उपहार ले सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का व्यवहार सहयोग पूर्ण रहेगा। लेनदेन के मामले में आपको आज सतर्क रहना होगा। सितारे कहते हैं कि गृहनिर्माण से संबंधित वस्तुओं का कारोबार करने वाले जातकों की आज अच्छी कमाई होगी। आपको आज प्रॉपर्टी के काम में भी लाभ मिलने का योग है। आप आज दान पुण्य भी करेंगे।
आज भाग्य 87% आपके पक्ष में रहेगा। गायत्री चालीसा का पाठ करें।