सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर के एक युवक ने अपने ही अपहरण की साजिश रचकर परिजनों से पैसे ऐंठने का प्रयास किया। शिकायत के बाद पुलिस ने युवक को हरियाणा से धर लिया है। पुलिस के अनुसार अभय गोयल निवासी कथेड़ बाईपास ने पुलिस को शिकायत दी कि 23 जून को इसके भाई अमन के मोबाइल नंबर से उसके एक दोस्त के व्हाट्सएप मोबाइल नंबर पर मैसेज आया कि वह अमन गोयल के पिता बता दे कि अमन इनके पास है। एक घंटे बाद वह मैसेज करेगा एक लाख रुपये ट्रांसफर कर दो। इस बीच उसका एक फोटो भी भेजा है जिसमें वह बेसुध दिखाया गया है। अमन बेकरी की दुकान करता है। वह शूलिनी मेले के लिए अकेला निकला था। उसके बाद वह घर नहीं लौटा। मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज से युवक की लोकेशन का पता किया। पुलिस ने अमन गोयल को हरियाणा क्षेत्र के शाहपुर के समीप बने गुरुद्वारा के पास सड़क से अकेले बरामद किया। पूछताछ के दौरान अमन गोयल ने बताया कि वह बेकरी का काम करता है। बिजनेस की कार्यशैली से वह परेशान था। उसका परिवार से भी मनमुटाव था। पैसों की भी सख्त जरूरत थी। इस पर उसने अपने परिवार से पैसे लेने के लिए अपने अपहरण की झूठी साजिश रची। अकेले ही बस द्वारा कालका पहुंचा और इसने कालका बस स्टैंड में बने वाॅश रूम में सेल्फी से अपनी फोटो ली व उक्त फोटो को अपने नंबर से भाई अभय गोयल को भेजी। उसके बाद वह बस में बैठकर शाहपुर पहुंचा।
Day: June 25, 2024
Shrikhand Mahadev Yatra पर जा रहे 200 लोग लौटाए गए, पुलिस ने तैनात किए जवान
धार्मिक श्रीखंड यात्रा के लिए देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। लेकिन अभी यह यात्रा आधिकारिक तौर पर शुरू नहीं हुई है। इसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने 140 से अधिक श्रद्धालुओं को वापस भेज दिया है। अभी किसी को भी श्रीखंड जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। एसडीएम निरमंड मनमोहन ने बताया कि पिछले डेढ़ सप्ताह के दौरान दो श्रद्धालुओं और एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो चुकी है। इनमें एक श्रद्धालु हरियाणा, दूसरा यूपी के बुलंदशहर और तीसरा स्थानीय व्यक्ति था। इसे देखते हुए प्रशासन ने फैसला लिया है कि किसी भी श्रद्धालु को श्रीखंड नहीं जाने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वापस भेजे गए अधिकतर श्रद्धालु गैर हिमाचली यानी दूसरे राज्यों से आए थे।
आधिकारिक तौर पर 14 जुलाई से शुरू होगी यात्रा
एसडीएम ने बताया कि आधिकारिक तौर पर यात्रा 14 से 27 जुलाई तक चलेगी। इस यात्रा के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। इसलिए आधिकारिक यात्रा से पहले किसी को भी श्रीखंड जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
दुनिया की सबसे कठिन धार्मिक यात्रा
श्रीखंड यात्रा दुनिया की सबसे कठिन धार्मिक यात्रा मानी जाती है। 18,570 फीट की ऊंचाई तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को ग्लेशियर, ऊंचे पहाड़, संकरे रास्तों से 32 किलोमीटर पैदल यात्रा करनी पड़ती है। हर समय हादसे का डर बना रहता है। पार्वती बाग से आगे कुछ इलाके ऐसे हैं जहां ऑक्सीजन की भी कमी है। ऐसे में अगर श्रद्धालुओं को समय रहते उपचार या नीचे नहीं उतारा गया तो हादसे का डर बना रहता है। इस कारण कई श्रद्धालु भोले के दर्शन किए बिना ही लौटने को मजबूर हो जाते हैं।
यात्रा को आसान बनाने के लिए पांच स्थानों पर बनाए जा रहे बेस कैंप
एसडीएम ने बताया कि यात्रा को आसान बनाने के लिए श्रीखंड ट्रस्ट समिति और जिला प्रशासन पांच स्थानों पर बेस कैंप बना रहा है। पहले चरण में सिंघगाड़ में बेस कैंप बनाया जा रहा है। इसके अलावा थाचडू, कुंशा, भीमद्वार और पार्वती बाग में भी बेस कैंप बनाए जाएंगे। इसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट और उनके साथ पुलिस अधिकारी/प्रभारी के अलावा मेडिकल स्टाफ और बचाव दल भी तैनात रहेंगे।
पहली बार बचाव दल एसडीआरएफ की यूनिट तैनात की जाएगी
इस यात्रा में पहली बार पार्वती बाग में बचाव दल एसडीआरएफ की यूनिट तैनात की जाएगी, क्योंकि संकरा और खतरनाक रास्ता होने के कारण इस यात्रा के दौरान कई अनचाहे हादसे होते रहते हैं। खास तौर पर बारिश के कारण यह यात्रा बाधित होती है।
ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पोर्टल बनाया गया
बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल बनाया गया है। बिना पंजीकरण के किसी भी श्रद्धालु को श्रीखंड नहीं भेजा जाएगा।
देश भर से श्रद्धालु पहुंचते हैं श्रीखंड
श्रीखंड यात्रा में हिमाचल के अलावा देश के कोने-कोने और नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इसलिए जिला प्रशासन और श्रीखंड ट्रस्ट के लिए लोगों की जान की सुरक्षा सुनिश्चित करना चुनौती भरा होगा।
हिमाचल में चाकू से युवक की हत्या:पांच आरोपी गिरफ्तार; ओवरटेकिंग को लेकर हुई बहसबाजी….
चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा में ओवरटेकिंग को लेकर कहासुनी के बाद एक युवक की चाकू से हत्या का मामला सामने आया है। युवक ने पिछले कल अस्पताल को ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ा। मृतक की पहचान कांगड़ा जिला के नूरपूर के मैहला निवासी निखिल (24) के तौर पर हुई है। पुलिस ने … Read more
Monitoring Traffic With Drones: ड्रोन से ट्रैफिक पर नजर, भेजेगा मैसेज, तुरंत पहुंचेगी पुलिस
शिमला: हिमाचल के पर्यटन स्थलों में अब ड्रोन से ट्रैफिक पर नजर रखी जाएगी। हिमाचल प्रदेश ट्रैफिक टूरिस्ट एंड रेलवे पुलिस (टीटीआर) शिमला, मनाली, धर्मशाला, चंबा आदि पर्यटन स्थलों को जाने वाली सड़कों पर ड्रोन से जाम का पता लगा रही है। जिस क्षेत्र में ट्रैफिक जाम लग रहा है, वहां के संबंधित ट्रैफिक कंट्रोल रूम में इसका मैसेज भेजा जा रहा है। इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच रही है। टीटीआर के मुताबिक यह ड्रोन 300-400 मीटर ऊपर जा रहा है। पांच किलोमीटर तक के एरिया में जाम की स्थिति के बारे में इससे नजर रखी जा रही है। हिमाचल ट्रैफिक टूरिस्ट रेलवे पुलिस शिमला के पास इसका कंट्रोल है। जमा लगने पर तुरंत संबंधित ट्रैफिक कंट्रोल रूम में मैसेज भेजे जा रहे हैं। ऐसे में इन कंट्रोल रूम से जाम खोलने के लिए पुलिस को भेजा जा रहा है। एक से 23 जून तक बाहरी राज्यों से शिमला में 1,65,659 गाड़ियां प्रवेश हुई हैं। वहीं शिमला से सोलन के लिए 1,44,807 गाड़ियां गईं, जबकि सोलन से शिमला की ओर 1,83,403 गाड़ियां आई हैं। दरअसल पर्यटन सीजन के चलते हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर घंटों लोग जाम में फंस रहे हैं। इससे लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। पर्यटन स्थलों पर ड्रोन से ट्रैफिक पर नजर रखी जा रही है। जहां जाम लग रहा है, ट्रैफिक कंट्रोल रूम को इस बारे में अवगत कराया जा रहा है। अब तक जांच में पता चला है कि बाहरी राज्यों से हिमाचल की ओर आने वाले वाहनों से जाम लग रहा है। पर्यटकों को ट्रैफिक के बारे में अवगत कराया जा रहा है।
हिमाचल के तीन दिवसीय दौरे पर वित्त आयोग की टीम, सुक्खू सरकार ने मांगी मदद…
16th Finance Commission Delegation in Himachal: 16वें वित्त आयोग का एक प्रतिनिधिमंडल हिमाचल प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचा है. वित्त आयोग की टीम ने 28 राज्यों के दौरा करना है और इसकी शुरुआत हिमाचल प्रदेश से की गई है.
वित्त आयोग के सामने उदार मदद की मांग
हिमाचल प्रदेश में कमाई के साधन नाम मात्र के हैं. यहां विकास के लिए खर्च पर भी अधिक धन खर्च करना पड़ता है. ऐसे में 16वें वित्त आयोग के प्रतिनिधिमंडल के सामने हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने उदार वित्तीय मदद देने की मांग रखी है. वित्त आयोग की यह सिफारिश साल 2026 से लेकर साल 2031 तक के लिए लागू होगी.
पलायन को रोकने पर सरकार का ध्यान
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिगत प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास और इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने पर बल दिया, ताकि इन क्षेत्रों से स्थानीय लोगों का पलायन रोका जा सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश प्राकृतिक आपदा की दृष्टि से संवेदनशील राज्य है. इसके चलते हिमाचल को आपदा पूर्व प्रबन्धन एवं राहत कार्यों की दृष्टि से विशेष प्राथमिकता प्रदान की जानी चाहिए.
आपदा जोखिम सूचकांक किया जाए तैयार
हिमाचल सहित अन्य हिमालयी क्षेत्र के राज्यों में आपदाओं की ज्यादा संभावना होने के कारण इन क्षेत्रों के लिए आपदा जोखिम सूचकांक तैयार किया जाना चाहिए. उन्होंने आयोग को बताया कि पिछले साल बरसात में भारी बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान के एवज में केंद्र सरकार ने 9 हजार 042 करोड़ रुपये का भुगतान अब तक नहीं किया है.
हिमाचल की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों का रखें ध्यान- CM सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 16वें वित्तायोग से राज्य की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए राज्य के विकास के लिए उदारवादी वित्तीय सहायता देने की सिफारिश करने का आग्रह किया. इससे पहले 16वें वित्तायोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया ने अपने संवाद में राज्य की उपलब्धियों विशेषकर शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे अथक प्रयासों की सराहना की.
हरित ऊर्जा राज्य बनने की ओर अग्रसर
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अनावश्यक संस्थानों को बंद करने जैसे बड़े कदम उठाए हैं. इसके अलावा प्रदेश को हरित ऊर्जा राज्य बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है. प्रदेश सरकार राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कृषि, पशुपालन और बागवानी जैसे क्षेत्रों को अधिमान दे रही है.
वन कटान पर रोक का मुआवजा देने की मांग
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश हिमालयी क्षेत्र में हरित आवरण को बढ़ावा देने के लिए महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहा है. इसकी वजह से राज्य को हजारों करोड़ का राजस्व नुकसान उठाना पड़ रहा है. प्रदेश को अब तक इस नुकसान के लिए भी मुआवजा नहीं मिला है. राष्ट्र हित को देखते हुए हिमाचल ने पेड़ों के कटान पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है. इसकी वजह से हिमाचल को हजारों करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान उठाना पड़ रहा है. राज्य को वन मंजूरी अधिनियम के तहत वर्ष 2017 से कोई अनुमति नहीं मिली है.
हिमाचल प्रदेश को मिले वित्तीय मदद
सीमावर्ती क्षेत्रों को सुरक्षित रखने के साथ ही हिमाचल प्रदेश का राष्ट्र के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान है. हिमाचल प्रदेश ने भाखड़ा बांध और पौंग बांध के लिए लाखों एकड़ जमीन दी है. हरियाणा, पंजाब एवं राजस्थान प्रदेश को सिंचाई के लिए पानी दे रहा है. इसी तरह विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के लिए निर्बाध विद्युत आपूर्ति भी सुनिश्चित की है. इसके लिए राज्य को कोई भी वित्तीय मदद नहीं मिली है और प्रदेश सरकार को शानन पन-विद्युत परियोजना की पट्टा अवधि पूरी होने के बाद भी मालिकाना हक नहीं मिला है. मुख्यमंत्री ने 16वें वित्तायोग से राज्य की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए राज्य के विकास के लिए उदारवादी वित्तीय सहायता प्रदान करने की सिफारिश करने का आग्रह किया है.
आज का राशिफल 25 जून 2024 : मेष, मिथुन और कुंभ राशि के लिए मंगलकारी दिन, रुचक राजयोग दिलाएगा धन लाभ
Aaj Ka Rashifal 25 June 2024 : 25 जून मंगलवार का राशिफल बता रहा है कि आज का दिन मेष सहित मिथुन और कुंभ राशि के जातकों के लिए लाभकारी रहेगा। चंद्रमा का संचार श्रवण उपरांत धनिष्ठा नक्षत्र से होगा ऐसे में चंद्रमा आज दिन भर मकर राशि में गोचर करते हुए देर रात कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। चंद्रमा इस गोचर के दौरान मंगल की दशम दृष्टि के प्रभाव में होंगे जिससे धन योग बनेगा तो दूसरी ओर मंगल स्वराशि मेष में विराजमान होकर रूचक योग भी बनाएंगे। ऐसे में आज मंगलवार का दिन मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा
मेष राशि वालों के अधिकार और प्रभाव में वृद्धि होगी
मेष राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि आपको आज कार्यक्षेत्र में मेहनत का पूरा लाभ मिलेगा। अधिकारी वर्ग से भी आज आपको प्रोत्साहन और सपोर्ट मिलेगा। सितारे कहते हैं कि आज आपको बुद्धि कुशलता से विचार करके ही बड़े फैसले लेने होंगे नहीं तो विरोधी आपको नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं वैसे आज आपके अधिकार और प्रभाव में वृद्धि का योग भी बना हुआ है। पारिवारिक जीवन में आज आपको खुशी मिलेगी। कुछ नए संपर्क बनेंगे। विवाह योग्य युवक युवतियों की बात आगे बढेगी। छात्र आज अपनी शिक्षा और करियर को लेकर अधिक सजग नजर आएंगे।
आज भाग्य 88% आपके पक्ष में रहेगा। माता सरस्वती की पूजा करें साथ ही बजरंगबली को बूंदी का प्रसाद अर्पित करें।
वृषभ राशि वालों का पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज मंगलवार का दिन उत्साहजनक रहेगा। आपके परिवार में आपसी सामंजस्य बना रहेगा। किसी महत्वपूर्ण विषय को लेकर घर में विचार मंथन हो सकता है। घर के बड़ों का आपको मार्गदर्शन मिलेगा और आपको उनकी बातों पर अमल भी करना होगा नहीं तो वह नाराज हो सकते हैं। अगर कोई कानूनी मामला चल रहा है तो आज इसमें आपको सफलता मिल सकती है। विरोधी आज परास्त होंगे और आपका मनोबल ऊंचा होगा। धर्म कर्म और सामाजिक कार्य में आपकी रुचि रहेगी। जीवनसाथी की खुशी के लिए आज आपको बजट से समझौता करना होगा। बच्चों की शिक्षा को लेकर थोड़ी चिंता रहेगी।
आज भाग्य 79% आपके पक्ष में रहेगा। लाल चंदन का तिलक करें और मसूर दाल का दान करें।
मिथुन राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी
मिथुन राशि के सितारे आज चमकते हुए नजर आ रहे हैं। आज के दिन आपको अचानक कहीं से रुका हुआ धन मिल सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार दिखेगा। आपको आज अपने कार्यक्षेत्र में मेहनत का भी पूरा लाभ मिलेगा। आपके सितारे यह भी कहते हैं कि अपने किसी से कर्ज या उधार लिया है तो उसे चुका दें इससे आपको मानसिक खुशी और राहत मिलेगी और देवी लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होगी। पारिवारिक व्यवसाय में संतान से सहयोग प्राप्त होगा। आज आपको व्यापार में साझेदारों और पत्नी पक्ष से भी पूरा सहयोग प्राप्त कर सकेंगे। शिक्षा और तकनीकी विषयों में रुचि रहने से आज आपको कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा। छात्र आप प्रतियोगिता और शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।
आज भाग्य 87% आपके पक्ष में रहेगा। शिवलिंग का दूध से अभिषेक करें।
कर्क राशि के लिए आर्थिक लाभ का संयोग बनेगा
कर्क राशि के सितारे बताते हैं कि आज का दिन आपका अनुकूल बीतेगा। आपका कोई धन फंसा है और जिसका आप इंतजार कर रहे हैं वह धन आपको मिल सकता है। आपको आज परिजनों के साथ आनंददायक समय बिताने का भी पूरा मौका मिलेगा। आपको किसी शुभ कार्यक्रम में शामिल होने का भी मौका मिल सकता है। किसी पुराने मित्र से मुलाकात आपको भविष्य में आर्थिक लाभ देगी। राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में आपको अच्छी सफलता मिलती नजर आ रही है। जो लोग विदेश से व्यापार करते हैं, उनको आज कोई अच्छी डील मिल सकती है। व्यापार को आगे बढ़ाने में सफल होंगे।
आज भाग्य 98% आपके पक्ष में रहेगा। माता पिता से आशीर्वाद लेकर कोई भी नया काम शुरू करें।
सिंह राशि के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा
सिंह राशि के लिए आज का दिन करियर और कमाई के लिहाज से अच्छा रहेगा। आपको आज परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा। आपको आज घर में पिता का मार्गदर्शन लाभ दिलाएगा तो कार्यक्षेत्र में वरिष्ठजनों के सहयोग से फायदा होगा। आज भाई बहनों से भी आपके संबंध मधुर बने रहेंगे। विवाह के योग्य लोगों को आज विवाह के अच्छे प्रस्ताव मिलेंगे। रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी। लेकिन पड़ोसियों के साथ आपको तालमेल बनाकर चलना होगा, किसी पड़ोसी की वजह से आपको परेशानी हो सकती है। बेहतर होगा कि उनकी भावनाओं को भी समझें और सामंजस्य बनाने का प्रयास करें।
आज भाग्य 73% आपके पक्ष में रहेगा। बजरंगबाण का पाठ करना आपके लिए लाभकारी रहेगा।
कन्या राशि वालों को विरोधियों से सतर्क रहना होगा
कन्या राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि आज आपको आज अपने काम पर पूरा ध्यान देना होगा साथ ही विरोधियों और शत्रुओं से आपको सतर्क भी रहना होगा। आज अधिकारीगण भी आपके काम पर नजर बनाए रखेंगे इसलिए लापरवाही न हो इस बात का ध्यान रखें। वैसे कन्या राशि के व्यवसायी आज अच्छी कमाई कर सकते हैं। जिन लोगों के काम का संबंध वाणी और तकनीकी क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है वह अपने काम में आज सफलता और प्रोत्साहन पाएंगे। आपको आज परिवार के किसी सदस्य की सेहत को लेकर चिंता और परेशानी होने का भी योग बना हुआ है। कन्या राशि छात्रों के लिए दिन अच्छा रहेगा, इनमें अपनी पढाई को लेकर गंभीरता देखने को मिलेगी।
आज भाग्य 69% आपके पक्ष में रहेगा। किसी सुहागन महिला को लाल चूड़ियों का दान दें।
तुला राशि के जातक जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें
तुला राशि के लिए आज मंगलवार का दिन मिलाजुला रहेगा। आपको आज जोखिम वाले काम से बचना चाहिए और दिन को शांति पूर्वक बिताने का प्रयास करना चाहिए। आपके लिए बेहतर होगा कि अपने अटके हुए काम को आज पूरा करने का प्रयास करें, आपको पारिवारिक जीवन में जीवनसाथी और घर के बड़ों का पूरा सपोर्ट मिलेगा। आपके लिए अच्छी बात यह रहेगी कि आपको आज किसी अनुभवी और प्रभावशाली व्यक्ति से मिलने का भी मौका मिलेगा। अगर आप कोई प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो उसके सभी पहलुओं को ध्यान से देख लें, जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें। खर्च पर आपको नियंत्रण रखने की जरूरत है।
आज भाग्य 78% आपके पक्ष में रहेगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें और बूंदी का प्रसाद बजरंगबली को अर्पित करें।
वृश्चिक राशि के जातकों को जोखिम से बचना होगा
वृश्चिक राशि के लिए आज सितारे कहते हैं कि आपको आज अपने कार्यक्षेत्र में जोखिम लेने से बचना होगा। आप आज के दिन को सामान्य रूप से बिताएं और संभव हो तो आज नया काम टाल दें। अगर आप आज निवेश के लिए धन लगाना चाहते हैं या कारोबार में विस्तार के लिए कुछ करना चाह रहे हैं तो किसी अनुभवी अथवा वरिष्ठ व्यक्ति से सलाह जरूर लें। आपको आज किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा करने से भी बचना होगा क्योंकि लोग आपकी भावुकता का फायदा उठाकर नुकसान पहुंचा सकते हैं। वैसे आज आपको कार्यक्षेत्र में किसी महिला सहयोगी अथवा मित्र की मदद से लाभ मिलेगा। आपको आज पारिवारिक जीवन में भी खुशी मिलेगी, जीवनसाथी का साथ सहयोग बना रहेगा। लव लाइफ भी आज आपकी रोमांटिक रहेगी।
आज भाग्य 89% आपके पक्ष में रहेगा। तुलसी की माला हनुमानजी को अर्पित करें।
धनु राशि वालों का दिन सुखमय बीतेगा।
आज मंगलवार का दिन धनु राशि के लिए सामान्य रूप से मंगलकारी रहेगा। आज आपको पारिवारिक जीवन में खुशी और आनंद की प्राप्ति होगी। जीवनसाथी के साथ आज आप रोमांटिक पलों का आनंद ले सकते हैं। घरेलू जरूरतों की वजह से आप आज कुछ खरीदारी भी करेंगे, शॉपिंग के लिए आप जीवनसाथी को भी साथ में ले जा सकते हैं। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। अगर आपका किसी से कोई लेनदेन है तो आज आप उसे चुकाने का भी पूरा प्रयास करेंगे। दोस्तों से आपको आज पूरा सहयोग मिलेगा। ससुराल पक्ष के मामले में भी आज का दिन आपके पक्ष में रहेगा। अगर आप भविष्य के लिए निवेश करना चाह रहे हैं तो इसके लिए भी आज का दिन अच्छा रहेगा।
आज भाग्य 77% आपके पक्ष में रहेगा। देवी लक्ष्मी सहित हनुमानजी को खीर का भोग लगाएं।
मकर राशि वालों को खर्च पर नियंत्रण रखना होगा
मकर राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि आपको आज अपने खर्च पर कंट्रोल करना चाहिए क्योंकि आज अनावश्यक खर्च का योग बन रहा है। साथ ही आज आपको उधर लेनदेन के मामले से भी दूर रहने की जरूरत है। संतान की ओर से आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा जिससे आपको अपनी संतान पर गर्व होगा। वैवाहिक जीवन में आपसी सहयोग बना रहेगा। आज आप अपने परिवार के साथ किसी मांगलिक कार्य में शामिल हो सकते हैं या इसकी रूपरेखा बनेगी। कोई पुराना मित्र या कोई मेहमान अचानक आपके सामने आ सकता है जिससे पुरानी दिनों को याद करके आनंदित होंगे।
आज भाग्य 74% आपके पक्ष में रहेगा। गुरुजनों और वरिष्ठ लोगों से आशीर्वाद लें, गाय को गुड़ खिलाएं।
कुंभ राशि के लिए दिन लाभदायक रहेगा।
कुंभ राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि आपका दिन आज आनंददायक रहेगा। आपको आज अपने प्रयास में पूरी सफलता मिलेगी। जो लोग राजनीति से जुड़े हैं, उनके लिए आज का दिन सफल रहेगा और उनका प्रभाव भी बढेगा। अगर आप कोई निवेश करना चाहते हैं तो आज का दिन इसके लिए अच्छा है आपको दीर्घकाल में अच्छा मुनाफा मिल सकता है। आपके विरोधी आपको परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन उनके प्रयास असफल रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको वरिष्ठजनों से पूरा सहयोग और प्रोत्साहन मिलेगा। आपके लिए सलाह है कि किसी जरूर काम से घर से निकलते समय में इष्टदेव का ध्यान जरूर करें। धार्मिक कार्यों पर भी आज आप कुछ धन खर्च कर सकते हैं। आज छात्रों को शिक्षकों और उनके सहयोगियों से कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा।
आज भाग्य 91% आपके पक्ष में रहेगा। गणेशजी को लड्डू का भोग लगाएं।
मीन राशि वालों को नई जिम्मेदारी मिल सकती है
आज मंगलवार का दिन मीन राशि के जातकों के लिए लाभकारी रहेगा। जो लोग प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं उनको आज अच्छी डील मिल सकती है। आपका सामाजिक प्रभाव भी आज बढेगा। आपको घर के बड़ों से सहयोग और मार्गदर्शन प्राप्त होगा। ससुराल और मायके पक्ष से आपको मान-सम्मान प्राप्त होगा। वैसे आज कार्यक्षेत्र में आपको कुछ नई जिम्मेदारी मिल सकती हैं। आज व्यापार के सिलसिले में शहर से बाहर यात्रा पर जाने का योग भी बन रहा है। नौकरी में गुप्त शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं, इसलिए सतर्कता बरतें। वैवाहिक जीवन में आज सुख सहयोग बना रहेगा, जीवनसाथी के साथ सुखद पल बिताएंगे।
आज भाग्य 83% आपके पक्ष में रहेगा। शिव चालीसा का पाठ करें।