सोलन: भारतीय जनता पार्टी महिला मंडल सोलन की अध्यक्षा विशाखा ने जारी बयान में कहा कि महिला मोर्चा सोलन मंडल सुरजेवाला के बयान की कड़ी निंदा करता है और कांग्रेस नेताओ को आगाह करता है कि सोच समझ कर बयानबाजी करे अन्यथा उन्हें व् कांग्रेस पार्टी को महिलाओं के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कभी भी महिलाओं का सम्मान नहीं किया, इनके अपने पार्टी कार्यालयों में महिलाओं के साथ छेड़ छाड़ होने की वारदातें हुई है, नेता द्वारा महिला को तंदूर में जला देना जैसे कारनामे भी हुए है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का अस्तित्व इस कारण से आज देश भर में समाप्त होने को है। आज जनता कांग्रेस से हताश है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी महिला अपमान की आदि है । कांग्रेस के नेता महिलाओं पर अप्पतिजनक टिप्पणी करते है। जिसकी भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा कड़ी निंदा करता है। उन्होंने कहा की कांग्रेसी नेताओं द्वारा महिलाओं का उत्पीड़न करना पुराना ट्रेंड है। ऐसे अनगिनत मामले सार्वजनिक है पर कांग्रेस पार्टी सुधारने का नाम नहीं लेती। ऐसे कांग्रेस के आचरण का देश की महिला शक्ति आने वाले लोक सभा चुनावों में जवाब देगी।
Day: April 5, 2024
सुधीर ने सुक्खू को दिया पांच करोड़ की मानहानि का नोटिस….
शिमला. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के पूर्व बागी विधायकों पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऊना के कुटलेहड़ में जमकर हमले किए. अब सीएम सुक्खू पर इन बागी और मौजूदा भाजपा नेताओं ने पलटवार किया है. सुजानपुर से उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी और बागी राजिंदर राणा ने सीएम पर एक बार फिर से हमला बोला है. राणा ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि सीएम सुक्खू का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. सरकार को चाहिए कि उन्हें किसी सही डॉक्टर को दिखाएं. राणा ने बागियों के खरीदफरोख्त के आरोपों पर कहा कि सबूत है तो पब्लिक को दिखाएं और कोर्ट में पेश करें. उन्होंने कहा कि सभी नौ पूर्व विधायक सीएम पर मानहानि और क्रिमिनल केस दर्ज करवाएंगे. लगाएंगे. सीएम के भुट्टों पर दिए बयान पर राणा बोले कि हिमाचल की संस्कृति ऐसी नहीं थी.वहीं, हमीरपुर सदर से निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सूक्खु का बयान बहुत ही हास्यास्पद है. क्योंकि जनता जानती है कि किसने क्या किया है. उन्होंने कहा कि खरीदने की कोशिश तो कांग्रेस सरकार ने की है. जब सभी 9 विधायको को राज्यसभा का वोट डाल दिया था और यहां से चले गए थे. उन्होंने कहा कि इन आरोपों को लेकर सभी विधायक की न्यायालय में जाएंगे और मानहानि का दावा पेश करेंगे।
सुधीर शर्मा ने लीगल नोटिस भेजा
धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू पर मानहानि का केस दायर कर दिया है. इस संबंध में सीएम को लीगल नोटिस भेजा गया है सुधीर शर्मा ने अपने वकील के जरिये पांच पेज का एक नोटिस भेजा है। सीएम सुक्खु के विधायकों को 15 करोड़ रुपये देने के आरोप पर लाहौल स्पीति से पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने कह कि इन्होंने करोड़ों रुपये का लोन लिया है और बोल दूं कि इन्होंने कुछ पैसे रख लिए हैं. मेरे ऊपर जो हमला इन्होंने करवाया है. माल रोड पर धारा 144 लगी है. हम भी पचास साल पहले यूथ कांग्रेस में ब्लड डोनेशन करते थे. ये एनएसयूआई के बच्चे अभी कर रहे हैं. इन्होंने हमला करवाया है. मैं कह दूं कि इन्हें 50-50 लाख दिए गए हैं तो क्या सच हो जाएगा. कांग्रेस से बागी और अब बड़सर से भाजपा प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल ने सुखविंद्र सिंह सुक्खू के बयान पर पलटवार किया और कहा कि मुख्यमंत्री विधायकों पर रहे झूठा आरोप लगा रहे हैं. इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि अगर विधायकों ने अपना जमीर बेचा होता, तो कैसे जनता का सामना करते।
सीएम सुक्खू ने गुरुवार को ऊना के कुटलेहड़ में एक जनसभा में कहा था कि बागियों ने 15-15 करोड़ रुपये लिए हैं. उनके पास सुबूत हैं. साथ ही कहा था कि भुट्टों को कुट्टो (पीटो). हालांकि बाद में इसमें आगे कहा कि वोटों से कुट्टो. बता दें भट्टों कुटलेहड़ से कांग्रेस के विधायक थे जो बाद में बागी हो गए थे.
मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी की तानाशाही चलेगीः बिंदल
हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने ‘‘भूट्टो को कुट्टो’’ का नारा लगाकर प्रदेश में एक बात का संदेश दिया है कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की वर्तमान सरकार में अराजकता से चलेगा, गंडागर्दी से चलेगा, दादागिरी से चलेगा और कानून व्यवस्था कानून से नहीं, मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी की तानाशाही से चलेगी. डॉ. बिन्दल ने कहा कि मुख्यमंत्री का, उप मुख्यमंत्री तथा अन्य मंत्रियों की उपस्थिति में जनता में दिया गया बयान माफी के काबिल भी नहीं है और अब प्रदेश की जनता ऐसे अहंकारी व्यक्ति को सत्ता से हटाकर ही दम लेगी। उधर, शिमला में शुक्रवार को एक कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने कह कि भाजपा ने अनैतिक तरीके अपनाकर प्रदेश में उप चुनाव थोपे हैं. भाजपा धनबल से जनमत को हथियाने की कोशिश कर रही है. हिमाचल की जनता भाजपा को करारा जबाव देगी. कांग्रेस सरकार पूरी तरह स्थिर है और उप चुनावों के बाद कांग्रेस सरकार और मजबूत होगी. इन चुनावों में भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी. मानहानि मामले पर कहा कि बिना चिंगारी के साथ धुंआ नहीं उठता है. सीएम ने कोई बात कही है तो इसके पीछे तथ्य होंगे।
घुमारवीं बाजार में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, भाई ने की शिनाख्त…
बिलासपुर : घुमारवीं बाजार में वीरवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। लोगों ने शव को देखा तो भीड़ जुट गई। लोगों द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक की पहचान 32 वर्षीय कुलविंदर धीमान गांव बाड़ी मझेड़वां, तहसील घुमारवीं के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह घुमारवीं बाजार में गांधी चौक के पास बनी दुकानों के पीछे कुछ लोगों ने एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ देखा। लोगों द्वारा युवक को जगाने का प्रयास किया गया, लेकिन जब काफी देर तक उसके शरीर में कोई हलचल नहीं दिखाई दी तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। उधर, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक नशे का आदी था, जिस पर पुलिस थाना घुमारवीं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक के घर वालों को इसकी सूचना दी। इसके बाद युवक का भाई मौके पर पहुंचा, जिसने शव की शिनाख्त की। युवक के भाई ने पुलिस को बताया कि कुलविंदर डेढ़ साल से घर नहीं आ रहा था। भाई ने उसकी मौत पर किसी भी तरह का शक नहीं जताया है। पुलिस ने भाई का बयान दर्ज करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि लोगों ने फोन द्वारा पुलिस को सूचना दी कि बाजार में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पता चला है कि युवक नशे का आदी था, जिस पर पहले ही पुलिस थाना घुमारवीं में मुकदमा दर्ज है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
सिरमौर पुलिस ने सरेआम दड़ा सट्टा लगाते युवक …..
नाहन : सिरमौर पुलिस ने गश्त के दौरान खैरी बाजार के समीप एक व्यक्ति को सरेआम दड़ा सट्टा लगाते रंगे हाथों काबू किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बनकला बाईफ्रिक्शन पर स्थित चिकन की दुकान के बाहर से आरोपी को काबू किया है। आरोपी की पहचान अजीत सिंह निवासी मोहल्ला गोविंदगढ़ … Read more
भाजपा अगर पाक है तो सीएम के बयानों को लेकर जाएं कोर्ट : सुरेश कुमार
शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा भाजपा में शामिल हुए छ: कांग्रेस बागियों को लेकर लगातार तीखी टिप्पणियां की जा रही है और 15 – 15 करोड़ में बागी नेता बिके हुए है। मुख्यमंत्री ने बीते कल चुनाव प्रचार के दौरान ये बात कही, जिसे लेकर बीजेपी भी सीएम पर पलटवार कर रही है। भोरंज से कांग्रेस विधायक सुरेश कुमार ने शिमला में सीएम की टिप्पणियों को सच करार देते हुए भाजपा को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि सच सुनकर भाजपा तिलमिला गई है। सुरेश कुमार ने कहा कि जिस तरह से हाल ही में भाजपा द्वारा सरकार को तोड़ने का प्रयास किया गया है उससे साफ है कि छ: कांग्रेस बागी नेताओं की खरीद फरोख्त हुई है। भाजपा अगर पाक साफ है तो सीएम के बयानों को लेकर कोर्ट जाएं। प्रदेश की जनता भली भांति जानती है और आने वाले चुनावों में कांग्रेस के प्रत्याशियों को जीताकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने का मन बना रखा है। वहीं सुरेश कुमार ने कहा कि कांग्रेस ने भी अपना प्रचार शुरू कर दिया है और चुनावी प्रक्रिया के चलते जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा दिल्ली में चल रही बैठकों के बाद कर दिया जाएगा। वहीं निर्दलीय विधायकों को लेकर सुरेश कुमार ने कहा कि उन्हें इस्तीफा देने की आवश्यकता नहीं थी वह बाहर रह कर भी भाजपा को समर्थन दे सकते थे लेकिन उनकी मंशा भी कुछ और ही है। विधानसभा अध्यक्ष इसको लेकर जांच कर रहे हैं और कानून के दायरे में रहकर फैसला लेंगे।
लाहौल में सैलानियों की संख्या 15 फीसदी बढ़ी, बर्फ से लदी वादियां कर रहीं आकर्षित…
शिमला: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में मार्च में पिछले साल के मुकाबले इस बार 15 फीसदी अधिक सैलानी पहुंचे हैं। आंकड़ों के मुताबिक मार्च 2024 में 63,500 से अधिक पर्यटक लाहौल आ चुके हैं। वर्ष 2023 में मार्च महीने में 53,900 से अधिक सैलानी आए थे। वर्ष 2022 में 75,000 से अधिक सैलानी घाटी में पहुंचे थे। पर्यटकों के अधिक संख्या में आने का कारण बर्फबारी रहा। देश-विदेश के पर्यटकों को बर्फीली वादियों ने आकर्षित किया है। धुंधी की तरफ अभी भी 30 से 60 सेंटीमीटर तक बर्फ है।
मार्च के आखिरी सप्ताह में साउथ पोर्टल के धुंधी में लगभग 60 से 90 सेंटीमीटर तक ताजा बर्फबारी हुई। बुधवार तीन अप्रैल को 1,232 वाहन अटल टनल रोहतांग से आरपार हुए। चार अप्रैल की सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक कुल 890 वाहन अटल टनल रोहतांग से गुजर कर लाहौल घाटी पहुंचे जबकि 342 वाहन मनाली की ओर गए। बर्फबारी के बाद लाहौल के पहाड़ाें में चांदी बिछा है। इसका फायदा यहां के पर्यटन कारोबारियों को बखूबी मिल रहा है। सैलानी यहां बर्फ के बीच खूब मस्ती कर रहे हैं। साहसिक गतिविधियों का आनंद उठाने के बाद पर्यटक मनाली लौट रहे हैं।
मनाली में इन दिनों काफी तादाद में सैलानियों की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। कुछ दिनों में धुंधी में बर्फ पिघलने के बाद सैलानियों के तांता कोकसर, सिस्सू और जंखर फलोंग में लगेगा। अप्रैल तक देश-विदेश के पर्यटकों को यहां पर बर्फ के दीदार होंगे।
16,558 फुट ऊंचा शिंकुला दर्रा वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल…
कुल्लू : सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण दारचा पदुम नीमू सड़क के बीच पड़ने वाले 16558 फुट ऊंचे और कई फुट बर्फ की मोटी परत चढ़े शिंकुला दर्रा वीरवार से वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो गया है। बीआरओ की योजक परियोजना के मुख्य अभियंता आर के साहा ने हरी झंडी दिखाकर दर्रा से वाहनों … Read more
कांग्रेस के भ्रष्ट बागी नेता जेल में सड़ेंगे, जनता सबक सिखाएगी’, CM सुखविंदर सुक्खू अपने ही नेताओं पर आख़िर क्यों भड़के…
ऊना: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस के बागी नेता भ्रष्ट’ हैं और जल्द ही सलाखों के पीछे जाएंगे. सुक्खू ने ऊना जिले के समूरकलां में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए कांग्रेस के बागी नेता वहां भी परेशानी पैदा करेंगे. सुक्खू द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा पर कड़ी आपत्ति जताते हुए भाजपा ने गुरुवार को उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर करने की धमकी दी. सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस के विवेक शर्मा (विक्कू) को कुटलैहड़ विधानसभा सीट से और सतपाल रायजादा को हमीरपुर लोकसभा सीट से जनसमर्थन मिल रहा है और उन्होंने लोगों से दोनों उम्मीदवारों को जिताने की अपील की.सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचारियों की एक नहीं चलेगी और वे सक्रिय राजनीति से बाहर हो जायेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमारे पास पैसा नहीं है लेकिन ईमानदारी, नैतिकता और लोगों का समर्थन है.’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के छह बागी और तीन निर्दलीय विधायक 15-15 करोड़ रुपये में बिके हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से पूर्व स्थानीय विधायक देविंदर कुमार भुट्टो को सबक सिखाने का आह्वान करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को भी उन्हें नजरअंदाज करना चाहिए. सुक्खू ने कहा, ‘कुटलैहड़ के विधायक के रूप में, देविंदर ने राज्यसभा चुनाव से पहले रात को हमारे साथ रात्रिभोज किया था, लेकिन सुबह उन्होंने भाजपा उम्मीदवार को वोट दिया। यह एक कृतघ्नतापूर्ण कार्य था. मुख्यमंत्री ने देविंदर पर निशाना साधते हुए कहा कि वह ठेके दिलाने के लिए सिफारिशें लेकर आते थे लेकिन उन्होंने कभी जनता के कार्यों के बारे में चर्चा नहीं की. सुक्खू ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह कांग्रेस के दलबदलुओं की मदद से और पैसे का इस्तेमाल कर निर्वाचित कांग्रेस सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है. जनता शायद उन्हें माफ नहीं करेगी और मतदाताओं से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि चुनाव में उनकी जमानतें जब्त हो जाएं। भाजपा ने सुक्खू द्वारा अपनी रैली में लगाए गए आरोपों पर कड़ी आपत्ति जताई और विधायकों के बिकने का आरोप लगाने के लिए उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर करने की धमकी दी. प्रदेश भाजपा महासचिव बिहारी लाल शर्मा ने यहां जारी एक वीडियो में कहा, ‘‘एक मुख्यमंत्री को इस तरह की अशोभनीय टिप्पणी करना शोभा नहीं देता और यह उनकी हताशा और निराशा का परिचायक है क्योंकि हार कांग्रेस के सामने खड़ी है। उन्होंने कहा कि भाजपा मुख्यमंत्री की टिप्पणी की कड़ी निंदा करती है और सुक्खू को माहौल खराब करने से बचने की सलाह देती है. उन्होंने कहा कि भाजपा और संबंधित पूर्व विधायक इस सिलसिले में मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।
विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस ने कसी कमर, शिमला में 24 घंटे काम करेगा वॉर रूम
शिमला: कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी ने पदभार संभालते ही पार्टी का चुनाव प्रचार शुरू करने को कमर कस ली है। 7 अप्रैल को विधानसभा उपचुनावों की शिमला में रणनीति बनाने के लिए हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा व लाहौल-स्पीति के जिला अध्यक्षों सहित ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है। एक सप्ताह में सभी कमेटियों की ओर से अपना कार्यभार संभालने और पार्टी मुख्यालय राजीव भवन शिमला में 24 घंटे वॉर रूम शुरू करने का उन्होंने दावा भी किया है। लोकसभा और छह विधानसभा उपचुनावों को लेकर गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष और सीपीएस संजय अवस्थी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। इसमें राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी विशेष तौर पर मौजूद रहे। अवस्थी ने चुनावों को लेकर पार्टी की तैयारियों पर बताया कि एक हफ्ते के भीतर चुनाव को लेकर सभी कमेटियां अपना कार्य शुरू कर देंगी। कांग्रेस पार्टी का वॉर रूम पहले से ही अपने कार्य में जुट गया है। इसके अतिरिक्त प्रबंधन व प्रचार कमेटियों का गठन कर दिया गया है। जगत नेगी ने कहा कि जिसे जो भी जिम्मेवारी दी गई है, उसकी पूरी रिपोर्ट वॉर रूम में हर रोज देनी होगी। उन्होंने कहा कि वॉर रूम 24 घंटे खुला रखा जाएगा और उचित दिशानिर्देश के साथ समय पर फील्ड से जुड़े पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय व संवाद किया जाएगा। सात अप्रैल को सुबह 11 बजे बुलाई गई बैठक में छह विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले विधानसभा उपचुनावों की तैयारियों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
HPPSC: आठ एचएएस सहित 26 अधिकारियों के पद भरने के लिए मांगे आवेदन
शिमला: राज्य लोकसेवा आयोग ने आठ एचएएस सहित 26 अधिकारियों के पद भरने को आवेदन आमंत्रित किए हैं। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने को आयोग ने 2 मई तक पोर्टल खोल दिया है। तहसीलदार के नौ, जिला खाद्य नियंत्रक के दो, जिला कल्याण अधिकारी के तीन, जिला पंचायत अधिकारी का एक और सहायक पंजीयक सहकारी सभा के तीन पद भरे जाएंगे। लोकसेवा आयोग के सचिव की ओर से विज्ञापन जारी किया गया। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से लिए जाएंगे। अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। एचएएस अधिकारियों के सामान्य श्रेणी से तीन, अनुसूचित जाति से दो, ओबीसी से एक, अनुसूचित जाति के एक्स सर्विस कोटे से एक और सुनने में अक्षम कोटे से एक पद भरा जाएगा। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के तहत जिला नियंत्रक के दो भरे जाएंगे। इसमें एक पद ओबीसी और एक आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग से भरा जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत सामान्य श्रेणी से जिला कल्याण अधिकारियों के तीन पद भरे जाएंगे। राजस्व विभाग में 9 तहसीलदारों, पंचायतीराज विभाग में जिला पंचायत अधिकारी का एक और सहकारिता विभाग में सहायक पंजीयक सहकारी सभा के तीन पद भरे जाएंगे।