दर्दनाक हादसा : गैस सिलैंडर लीक होने से किचन में लगी आग, 4 वर्षीय बच्चा जिंदा जला

सिरमौर: जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल की जयहर पंचायत में दर्दनाक हादसा पेश आया है. यहां गैस सिलेंडर लीक होने से किचन में लगी आग की चपेट में आने से 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार जयहर पंचायत के चाकली गांव में दोपहर के समय एक घर में आयोजन की तैयारी चल रही थी. घर आने वाले कुछ मेहमानों के लिए परिवार के लोग घर के किचन में खाना बना रहे थे. इसी बीच गैस सिलेंडर लीक होने से किचन में अचानक आग लग गई. आग को देख परिवार के लोग किचन से बाहर की तरफ भागे, लेकिन 4 वर्षीय नमन पंवार किचन में ही फंस गया. थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जब बच्चे की पड़ताल की गई, तो परिवार के लोगों को एहसास हुआ कि नमन आग के बीच में फंस गया है, जिसे बचाने के लिए उसके पिता नेकराम ने किचन में भड़की आग से उसे नमन निकालने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि जब तक बच्चे को आग के बीच से निकाला गया, तब तक नमन 80 से 90 प्रतिशत झुलस चुका था. गंभीर हालत में उसे सिविल अस्पताल सराहां ले जाया गया, लेकिन नमन ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया. उधर बीएमओ पच्छाद डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि अस्पताल में तैनात जांच पड़ताल के बाद नमन को मृत घोषित कर दिया. बच्चे ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था. वहीं, ग्राम पंचायत जयहर के प्रधान लेखराज ने गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग में 4 वर्षीय नमन की मौत की पुष्टि की है.

पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के ठिकानों पर छापेमारी, हिमाचल में पंजाब विजिलेंस ने दी दबिश

Punjab News: पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के ठिकानों पर पंजाब विजिलेंस ने रेड की है. सुबह से ही पंजाब के पड़ोसी राज्यों में यह रेड कंडक्ट की जा रही है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी पंजाब विजिलेंस ने रेड की है. बठिंडा में एक संपत्ति की खरीद में कथित अनियमिताओं के मामले में अदालत ने मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. अदालत का आदेश पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करने के बाद आया है.
पंजाब विजिलेंस को शक है कि मनप्रीत सिंह बादल विदेश जाने की फिराक में हैं. इससे पहले विजिलेंस उन्हें ढूंढने के लिए अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर रही है. शिमला के खलीनी में यह छापेमारी की गई है. इसके अलावा अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी होनी है.

पंजाब विजिलेंस ने दर्ज किया है मामला

पंजाब विजिलेंस ने मनप्रीत बादल के खिलाफ धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120, 66 सी आईं एक्ट के तहत एफआईआर की है. सतर्कता ब्यूरो ने पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला की ओर से साल 2021 में की गई शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू की थी. मॉडल टाउन में प्लॉट खरीदने के मामले में विजिलेंस पिछले कई महीने से मनप्रीत बादल के खिलाफ जांच कर रही है. इससे पहले पिछली 24 जुलाई को मनप्रीत बादल विजिलेंस दफ्तर में पेश हुए थे.

इनके खिलाफ भी मामला दर्ज

बठिंडा में संपत्ति की खरीद में कथित अनियमितता के मामले में मनप्रीत सिंह बादल के अलावा बठिंडा नगर निगम के पूर्व आयुक्त विक्रमजीत शेरगिल, राजीव कुमार, अमनदीप सिंह, विकास अरोड़ा और पंकज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में राजीव कुमार और अमनदीप सिंह की गिरफ्तारी हो चुकी है. अब मनप्रीत सिंह बादल समेत अन्य आरोपियों की खोज की जा रही है. गौरतलब है कि मनप्रीत सिंह बादल इसी साल 19 जनवरी को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं.

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड पर चढ़ा शिव की भक्ति का रंग, महाकाल के बाद अब पहुंचे कैलाश मानसरोवर

काठमांडूः नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ ने चीन में तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में स्थित कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील का दौरा किया और नेपाल के जरिए भारतीयों सहित तीर्थयात्रियों के लिए यहां तक पहुंचने को और अधिक सुगम बनाने का संकल्प लिया।

चीन की आठ दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे प्रचंड ने बुधवार को तिब्बत की राजधानी ल्हासा का दौरा करने के बाद बृहस्पतिवार को हिंदुओं द्वारा पवित्र माने जाने वाले कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील का दौरा किया। प्रधानमंत्री ने नेपाल की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी आरएसएस को बताया कि तीर्थयात्रियों के लिए करनाली प्रांत के हुमला जिले के माध्यम से नेपाली मार्ग से कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील की यात्रा के प्रावधान किए जाएंगे। ‘मायरिपब्लिका’ अखबार की खबर में प्रचंड के हवाले से कहा गया कि हुमला जिले के रास्ते कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील तक नेपाल, भारत और अन्य देशों के पर्यटकों सहित आगंतुकों और तीर्थयात्रियों की यात्रा की अनुमति देने के लिए सैद्धांतिक रूप से चीनी सरकार के साथ एक समझौता किया गया है।

प्रचंड ने शुक्रवार को चीन के सिचुआन प्रांत के सचिव के साथ की द्विपक्षीय वार्ता
खबर के मुताबिक, मानसरोवर झील हुमला जिले के मुख्यालय सिमिकोट से लगभग 160 किलोमीटर दूर है। प्रधानमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को चीन के सिचुआन प्रांत के सचिव के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। चीनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वांग शिनहुई ने किया, जो सिचुआन प्रांत पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति के अध्यक्ष भी हैं। वार्ता के दौरान प्रचंड ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, प्रधानमंत्री ली कियांग के साथ अपनी हालिया बैठकों और चीन में अन्य उच्च स्तरीय चर्चाओं को याद किया।

प्रचंड ने शनिवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की 
प्रचंड ने शनिवार को हांगझू में एशियाई खेलों के इतर राष्ट्रपति शी से मुलाकात की और बीजिंग की यात्रा की, जहां उन्होंने सोमवार को चीनी प्रधानमंत्री ली के साथ व्यापक बातचीत की। उनकी उपस्थिति में चीन और नेपाल ने व्यापार और सड़क संपर्क सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए सात समझौता ज्ञापनों सहित 12 समझौतों पर हस्ताक्षर किए। न्यूयॉर्क से 23 सितंबर को सीधे चीन पहुंचे प्रचंड ने ल्हासा में प्राचीन पोटाला महल और जोखांग मंदिर का दौरा किया। उनके शनिवार को नेपाल लौटने का कार्यक्रम है।

GCPS कोठों में आयोजित 2 दिवसीय अंडर – 12 टूर्नामेंट हुआ संपन्न…

सोलन : दो दिवसीय ब्लॉक प्राइमरी अंडर 12 GCPS कोठों में आयोजित टूर्नामेंट आज संपन्न हो गया। जिसमें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजीव ठाकुर ने शिरकत की।

इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि खेलों में भाग लेना जरूरी है क्योंकि खेल हमें टीम वर्क और नेतृत्व जैसे कौशल सिखाता है। इन्हीं प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर निकले बच्चें ही आगे चल कर देश के विकास में अपनी अहम भूमिका निर्धारित करते है ।

ई.वी.एम तथा वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच आयोजित…

सोलन : भारत निर्वाचन आयोजित के निर्देशानुसार ज़िला सोलन में आगामी लोकसभा निर्वाचन, 2024 के दृष्टिगत ई.वी.एम तथा वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच अतिरिक्त उपायुक्त सोलन एवं प्रथम स्तरीय जांच के नोडल अधिकारी अजय यादव तथा अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम सोलन डाॅ. प्रियंका चंद्रा की उपस्थिति में नगर निगम सोलन के सभागार में आयोजित की गई।

प्रथम स्तरीय जांच के दौरान 1010 बैलेट यूनिट, 888 कंट्रोल यूनिट तथा 1026 वीवीपैट मशीनों की गहन जांच भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटिड बेंगलुरु से प्रतिनियुक्त पांच अभियंताओं द्वारा की गई। जांच में कुल 1001 बैलेट यूनिट, 872 कंट्रोल यूनिट तथा 1016 वीवीपैट सही पाए गए। जांच में 09 बैलेट यूनिट, 16 कंट्रोल यूनिट व 10 वीवीपैट यूनिट सही नहीं पाए गए।
जांच के दौरान कंट्रोल यूनिट के 05 प्रतिशत मशीनों (45 मशीनों) पर राजनीतिक दलों की उपस्थिति में माॅक पोल कर वीवीपैट की पर्चियों का मिलान भी किया गया, जिसे सही पाया गया। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्धारित मशीनों पर एक कंट्रोल यूनिट के साथ चार बैलेट यूनिट जोड़कर लोड टेस्ट भी करवाया गया।
इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि शिव दत्त ठाकुर, मंजुल अग्रवाल, कंचन राणा, शारदा, रुपेन्द्र कौर, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि चन्द्रकांत, मुन्नी लाल, संजीव सूद, नेहा ठाकुर, आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि भरत ठाकुर, रीता ठाकुर, दीवान सिंह, बीएल गाजटा, बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि राकेश बराड़ तथा राम रतन, तहसीलदार निर्वाचन राजेश शर्मा, नायब तहसीलदार निर्वाचन दीवान ठाकुर, अधीक्षक वी.आर.चौधरी, भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटिड बेंगलुरु   के अभियंता नितेश कुमार उपस्थित थे।
.0.

क्रमांक 800/2023     सोलन     दिनांक 29.09.2023

ई.वी.एम तथा वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच आयोजित

भारत निर्वाचन आयोजित के निर्देशानुसार ज़िला सोलन में आगामी लोकसभा निर्वाचन, 2024 के दृष्टिगत ई.वी.एम तथा वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच अतिरिक्त उपायुक्त सोलन एवं प्रथम स्तरीय जांच के नोडल अधिकारी अजय यादव तथा अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम सोलन डाॅ. प्रियंका चंद्रा की उपस्थिति में नगर निगम सोलन के सभागार में आयोजित की गई।
प्रथम स्तरीय जांच के दौरान 1010 बैलेट यूनिट, 888 कंट्रोल यूनिट तथा 1026 वीवीपैट मशीनों की गहन जांच भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटिड बेंगलुरु से प्रतिनियुक्त पांच अभियंताओं द्वारा की गई। जांच में कुल 1001 बैलेट यूनिट, 872 कंट्रोल यूनिट तथा 1016 वीवीपैट सही पाए गए। जांच में 09 बैलेट यूनिट, 16 कंट्रोल यूनिट व 10 वीवीपैट यूनिट सही नहीं पाए गए।
जांच के दौरान कंट्रोल यूनिट के 05 प्रतिशत मशीनों (45 मशीनों) पर राजनीतिक दलों की उपस्थिति में माॅक पोल कर वीवीपैट की पर्चियों का मिलान भी किया गया, जिसे सही पाया गया। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्धारित मशीनों पर एक कंट्रोल यूनिट के साथ चार बैलेट यूनिट जोड़कर लोड टेस्ट भी करवाया गया।
इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि शिव दत्त ठाकुर, मंजुल अग्रवाल, कंचन राणा, शारदा, रुपेन्द्र कौर, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि चन्द्रकांत, मुन्नी लाल, संजीव सूद, नेहा ठाकुर, आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि भरत ठाकुर, रीता ठाकुर, दीवान सिंह, बीएल गाजटा, बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि राकेश बराड़ तथा राम रतन, तहसीलदार निर्वाचन राजेश शर्मा, नायब तहसीलदार निर्वाचन दीवान ठाकुर, अधीक्षक वी.आर.चौधरी, भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटिड बेंगलुरु   के अभियंता नितेश कुमार उपस्थित थे।

डाकघर सोलन मण्डल सपरुन में त्रैमासिक पेंशन अदालत आयोजित…

सोलन: अधीक्षक डाकघर सोलन डाक मण्डल के कार्यालय में आज त्रैमासिक पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी अधीक्षक डाकघर सोलन मण्डल सपरुन आर.डी.पाठक ने दी।

आर.डी.पाठक ने कहा कि इस त्रैमासिक पेंशन अदालत में डाक पेंशन और डाक परिवार पेंशन भोगियों की पेंशन सम्बन्धी शिकायतों पर चर्चा की गई। पेंशन अदालत में यह निर्णय भी लिया गया कि त्रैमासिक पेंशन अदालत भविष्य में भी आयोजित की जाएगी ताकि डाक पेंशन और डाक परिवार पेंशन भोगियों की पेंशन सम्बन्धित शिकायतों का तुरंत निपटारा किया जा सके।

1 अक्तूबर को सभी ग्राम पंचायतों में विशेष स्वच्छता अभियान

. 02 अक्तूबर को विशेष ग्राम सभाएं होंगी आयोजित

सोलन : ज़िला की सभी 240 ग्राम पंचायतों में प्रथम अक्तूबर, 2023 को विशेष स्वच्छता अभियान कार्यान्वित किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां अतिरिक्त उपायुक्त सोलन एवं ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक अजय यादव ने दी।
अजय यादव ने कहा कि इस विशेष अभियान के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि एवं समस्त जनता अपने-अपने गांव व पंचायत के सार्वजनिक स्थलों, जल स्त्रोतों एवं अन्य स्थानों की सफाई करेंगे।
उन्होंने कहा कि 02 अक्तूबर, 2023 को सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। इन विशेष ग्राम सभाओं में स्वच्छ भारत मिशन के मानकों के अनुरूप सर्वोच्च स्थान हासिल करने वाली ग्राम पंचायतें अपने गांव को खुले में शौच मुक्त माॅडल घोषित करने के लिए प्रस्ताव पारित करेंगी।

केंद्रीय मंत्रालय दल ने किया वर्षा प्रभावित दून और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों का दौरा…

सोलन: केंद्रीय अंतर मंत्रालय दल ने आज सोलन ज़िला की दून और नालागढ़ विधानसभा में भारी वर्षा के कारण प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर नुकसान का आकलन किया। केंद्रीय अंतर मंत्रालय दल ने दून विधानसभा क्षेत्र के बद्दी शहर के लक्कड़ डिपू पुल, ग्राम पंचायत बवासनी के गांव शील और सुनानी तथा नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के रामशहर, दभोटा पुल, नालागढ़-रामशहर मार्ग (कुमारहट्टी गांव के पास) तथा घनेरी गांव में भारी वर्षा के कारण हुए नुकसान का निरीक्षण किया।

केन्द्र जल आयोग के निदेशक पीयूष रंजन ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि एक दल कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर का दौरा कर रहा है और दूसरा दल सिरमौर और सोलन जिले का दौरा कर रहा है।


उन्होंने कहा कि आज यह टीम सोलन ज़िला में गत दिनों भारी वर्षा से प्रभावित क्षेत्र, पुलों और मार्गों का दौरा कर नुकसान का जायज़ा ले रही है। उन्होंने कहा कि वर्षा से हुए नुकसान का आकलन करने के बाद टीम अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को आगामी कार्रवाई के लिए प्रस्तुत करेगी। रिपोर्ट के मूल्यांकन के उपरांत केंद्र सरकार प्रदेश को सहायता राशि प्रदान करेगी।
इस अवसर पर केन्द्रीय अंतर मंत्रालय दल की टीम ने ग्राम पंचायत बवासनी के गांव शील, सुनानी और घनेरी गांव के वर्षा से प्रभावित लोगों से बातचीत भी की और संबंधित विभागों के अधिकारियो को शीघ्र उनकी समस्याओं का समाधान करने के उचित दिशा निर्देश भी दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव ने टीम को अवगत करवाया कि भारी वर्षा से अब तक सोलन ज़िला में लगभग 652 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने दल को ज़िला प्रशासन द्वारा प्रभावितों की सहायता के लिए किए गए उपायों की विस्तृत जानकारी दी।
केन्द्रीय अंतर मंत्रालय दल में केन्द्रीय जल आयोग के निदेशक पियूष रंजन, सी.ई.ए. के निदेशक आर.के. मीणा, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधीक्षक अभियंता वरूण अग्रवाल शामिल हैं।

इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपतिस्थत थे।

अर्की विधानसभा क्षेत्र के सभी महाविद्यालय बनेंगे ज्ञान प्राप्ति के उत्कृष्ट केन्द्र : संजय अवस्थी

. ग्राम पंचायत मटेरनी में किया उप स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण

सोलन: मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र के सभी महाविद्यालयों को ज्ञान प्राप्ति का उत्कृष्ट केन्द्र बनाया जाएगा। संजय अवस्थी आज सोलन ज़िला के अर्की विधानसभा क्षेत्र की राजकीय प्राथमिक पाठशाला बनी मटेरनी में 28वीं खण्ड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
संजय अवस्थी ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में चार महाविद्यालय कार्यरत हैं। राज्य सरकार ने इस सत्र से राजकीय महाविद्यालय अर्की में अंग्रेजी तथा इतिहास विषयों में स्नातकोत्तर कक्षाएं आरम्भ करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि अन्य महाविद्यालयों को भी ज्ञान प्राप्ति का बेहतर केन्द्र बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय जयनगर के भवन निर्माण का कार्य भी आरम्भ किया जाएगा।


उन्होंने इससे पूर्व ग्राम पंचायत मटेरनी में 27.16 लाख रुपए की लागत से निर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण भी किया। यह उपकेन्द्र क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा।
संजय अवस्थी ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मटेरनी में भवन निर्माण के कार्य के लिए समुचित धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को भवन का आकलन तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भूमि उपलब्ध होने पर आकलन के अनुसार राजकीय प्राथमिक पाठशाला मटेरनी के भवन विस्तार का कार्य भी पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने विद्यालय में कबड्डी मैट के लिए 02 लाख रुपए उपलब्ध करवाने की घोषणा की। उन्होंने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को अपनी ऐच्छिक निधि से 2100 रुपए, नृत्य में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले दल को अपनी ओर से 1100 रुपए तथा आयोजन समिति को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि ब्रहमपुखर-मटेरनी-चण्डीगढ़ (नालागढ़) मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने का प्रयास किया जाएगा। सम्पर्क मार्ग चांगर का निर्माण अनुसूचित जाति उप योजना के तहत करवाया जाएगा।


संजय अवस्थी ने कहा कि सभी छात्रों को खेल प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि अपनी कमियों को दूर कर अगले वर्ष विजेता बनकर उभरे। उन्होंने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए पढ़ाई तथा खेल का संतुलन आवश्यक है।
मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार गुणवत्तायुक्त शिक्षा एवं खेलों के लिए बेहतर अधोसंरचना प्रदान करने पर बल दे रही है। उन्होंने कहा कि बेरोज़गारी आज की सबसे बड़ी समस्या है और इसके निदान के लिए ग्राम स्तर तक योजनाबद्ध प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं के लाभ पहुंचाने के लिए कृत संकल्प हैं। उनकी यह सोच सुखाश्रय जैसी योजनाओं में परिलक्षित होती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की सुखाश्रय योजना पूरे देश में एक मिसाल बनेगी।
उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि नशे से दूर रहें और अपने साथियों को भी नशे से दूर रखें।
उन्होंने इस अवसर पर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया।
प्रतियोगिता में चार ज़ोन के कुल 324 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें से 156 लड़के तथा 168 लडकियों ने भाग लिया। एथलैटिक्स प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में दाड़ला ज़ोन, भाषणा प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में दाड़ला तथा छात्रा वर्ग में मांगल, एकल गान प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में दाड़ला तथा छात्रा वर्ग में बलेरा विजेता रहे।
एकांकी प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में दाड़ला, समूह गान प्रतियोगिता में दाड़ला तथा छात्रा वर्ग में धुन्दन, समूह नृत्य प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में दाड़ला तथा छात्रा वर्ग में बलेरा विजेता रहे।
शतरंज प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में धुन्दन तथा छात्रा वर्ग बलेरा, बैडमिन्टन प्रतियोगिता में छात्र व छात्रा वर्ग में दाड़ला, वाॅलीबाल प्रतियोगिता में छात्र व छात्रा वर्ग में दाड़ला तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में धुन्दन व छात्रा वर्ग में दाड़ला विजेता रहा।
खो-खो प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में दाड़ला तथा छात्रा वर्ग में धुन्दन, कबड्डी प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में दाड़ला तथा छात्रा वर्ग में बलेरा और मार्च पास्ट प्रतियोगिता में छात्र व छात्रा वर्ग में बलेरा विजेता रहा। 28वीं खण्ड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में आॅल राउन्ड बेस्ट शील्ड दाड़ला ज़ोन रहा।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत मटेरनी की प्रधान अंजु जगोता, ग्राम पंचायत जयनगर के प्रधान राजेन्द्र शर्मा, ग्राम पंचायत बडोग के प्रधान योगराज, ग्राम पंचायत जयनगर के उप प्रधान सुरजीत, बीडीसी सदस्य अंकिता और शशीकांत, यूथ कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष हेमन्त वर्मा, अर्की के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष रमेश ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजन उप्पल, खण्ड चिकित्सा अधिकारी अर्की डाॅ. तारा चंद नेगी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सीएम सुक्खू ने ‘जीवन का आधार-आप का पौष्टिक आहार’ पुस्तक का किया विमोचन

शिमला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वीरवार को ललित गुप्ता द्वारा लिखित ‘जीवन का आधार-आप का पौष्टिक आहार’ नामक पुस्तिका का विमोचन किया। जीवन में पौष्टिक आहार के महत्व से संबंधित जानकारी संकलित करने में ललित गुप्ता के प्रयासों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पोषणयुक्त आहार स्वस्थ जीवन शैली व स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में पहला कदम है। इस बुकलेट के माध्यम से स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक पोषक तत्वों के बारे में आवश्यक जानकारी उपलब्ध होगी।

उन्होंने संपूर्ण शारीरिक विकास में संतुलित आहार के महत्व पर बल देते हुए कहा कि पोषण उत्तम स्वास्थ्य की नींव है। इस पुस्तिका का उद्देश्य लोगों को अपने आहार के बारे में सही विकल्प चुनने के लिए आवश्यक ज्ञान प्रदान करना है।