Home » Uncategorized » हिमाचल प्रदेश में इजरायली टूरिस्टों की रेव पार्टी, हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान; पुलिस ने दिया ये जवाब

हिमाचल प्रदेश में इजरायली टूरिस्टों की रेव पार्टी, हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान; पुलिस ने दिया ये जवाब

नेशनल डेस्क: हिमाचल प्रदेश में इजरायली टूरिस्टों की ओर से रेव पार्टी करने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, ये कुल्लू के कसोल के बताए जा रहे हैं। इसमें इजरायली टूरिस्ट स्मोकिंग और डांस करते नजर आ रहे हैं। इन वीडियोज को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। वीडियो कहां के हैं, इसको लेकर दैनिक सवेरा पुष्टि नहीं करता है? सोशल मीडिया पर वीडियो देख कड़ी कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि हिमाचल में ऐसे फूहड़ वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। ऐसी अश्लीलता को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। वहीं, हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने नशे और रेव पार्टी के बढ़ रहे मामलों में एक जनहित याचिका (PIL) पर सरकार से जवाब तलब किया है।

प्रशासन देता है अनुमति- पुलिस

पुलिस ने मामले में कहा है कि ऐसी पार्टियां होटलों के अंदर या जंगलों में दिन के समय आयोजित की जाती हैं। इनके लिए प्रशासन की ओर से परमिशन दी जाती है। वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों को तर्क है कि वे सिर्फ कल्चरल पार्टी के लिए अनुमति देते हैं, रेव पार्टी के लिए नहीं। इन वीडियोज का सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा है। एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर का कहना है कि कैसे देवभूमि में विदेशी टूरिस्टों को रेव पार्टियां आयोजित किए जाने की अनुमति दी जा रही है। यह देवभूमि है, नशे का मैदान नहीं। टूरिस्टों के अश्लील वीडियो को लेकर लोग सरकार पर भी सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि कुल्लू के कसोल, कलगा, जीभी, मलाणा और मणिकरण आदि क्षेत्रों में ऐसी रेव पार्टियां आम हो गई हैं। होटल मालिक सरेआम कानून और नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

28 को होगी अगली सुनवाई

पुलिस का कहना है कि ऐसी पार्टियों के खिलाफ वे रात को 10 बजे के बाद एक्शन ले सकते हैं। जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, ये होटल संचालकों के दिन के हैं, जिनके लिए टूरिस्टों को परमिशन दी गई थी। मामले में एनवायरमेंट प्रोटेक्शन सोसाइटी ने हाई कोर्ट में PIL डाली है, जिस पर अगली सुनवाई 28 अगस्त को होगी।

Leave a Comment