



चंबा: अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला-2025 के आयोजन से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा के संबंध में जिला मुख्यालय चंबा में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने करते हुए कहा कि यह मेला जिला चंबा के लोगों की भावनाओं से जुड़ा हुआ है। इसलिए इस मेले के आयोजन में जनभावनाओं का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि बेहद अफसोस की बात है कि यह मेला भले अंतर्राष्ट्रीय है लेकिन बीते कुछ वर्षों से यहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर के दल नहीं बुलाए जा रहे जबकि कुल्लू में बड़ी संख्या में अंतर्राष्ट्रीय दल शामिल होते है। उन्होंने कहा कि मेला की परंपरा के अनुरूप मेले का शुभारंभ राज्यपाल के हाथों होगा तो समापन मुख्यमंत्री करेंगे। उन्होंने कहा कि यह मेला जिला चंबा की प्राचीन व गौरवमयी लोक संस्कृति का आईना है जिसके माध्यम से पूरी दुनिया को जिला चंबा की लोक संस्कृति के साथ रूबरू होने का मौका मिलता है।