



लाइव हिमाचल/सोलन : सोलन हैंडबाल एसोसिएशन द्वारा जिला की सीनियर महिला टीम के चयन को 9 मई को ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। इस ट्रायल का आयोजन डिग्री कालेज नालागढ़ के मैदान में दोपहर 3 बजे होगा। ट्रायल के दौरान चयनित टीम हिमाचल प्रदेश हैंडबाल एसोसिएशन द्वारा जिला मंडी के सुंदरनगर में आयोजित की जाने वाली 32वीं सीनियर स्टेट हैंडबाल चैंपियनशिप में जिला सोलन का प्रतिनिधित्व करेगी। जिला सोलन हैंडबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष देसराज ठाकुर ने बताया कि वर्ष 2009 से पहले जन्मे खिलाड़ी इस ट्रायल में भाग ले सकते हैं। वहीं ट्रायल के लिए खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और फॉर्म लाना होगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष देसराज ठाकुर, महासचिव राजेश शर्मा व कोषाध्यक्ष हुमेश ठाकुर ने बताया कि ट्रायल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन सोलन जिला सीनियर महिला टीम के लिए होगा।
उन्होंने सभी इच्छुक खिलाड़ियों से ट्रायल में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की है।