Home » ताजा खबरें » डीएलएड के लिए आज आवेदन नहीं किया तो कल से लगेंगे अतिरिक्त 500 रुपये…

डीएलएड के लिए आज आवेदन नहीं किया तो कल से लगेंगे अतिरिक्त 500 रुपये…

शिमला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 2025-27 के लिए शुरू किए जाने वाले दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) के लिए अगर अभ्यर्थियों ने शनिवार को आवेदन नहीं किया तो उन्हें कल से 500 रुपये अतिरिक्त फीस भरनी होगी। 29 मई काे होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए शिक्षा बोर्ड ने 26 अप्रैल तक बिलंब शुल्क के साथ आवेदन मांगे थे, जबकि अभ्यर्थियों को 27 से 29 अप्रैल तक 500 रुपये लेट फीस के साथ आवेदन करने का मौका होगा। 30 अप्रैल से दो मई तक जमा करवाए आवेदनों की शुद्धियां की जाएंगी। आवेदन शुल्क प्रभावित होने के चलते बोर्ड की ओर से अभ्यर्थी को श्रेणी और उप श्रेणी में ऑनलाइन सुधार करने की अनुमति नहीं होगी। यदि कोई अभ्यर्थी श्रेणी और उप श्रेणी में सुधार करना भी चाहता है तो वह निर्धारित तिथियों पर बोर्ड कार्यालय में पहुंचकर ऑफलाइन आवेदन कर सकता है। निर्धारित तिथि के बाद सुधार के संबंध में किसी भी पत्र या ईमेल पर विचार नहीं किया जाएगा। शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि 27 से 29 अप्रैल तक अभ्यर्थी 500 रुपये लेट फीस के साथ आवेदन कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा 29 मई को होगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]