



लाइव हिमाचल/शिमला: झारखंड सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य सोनू का अजब-गजब बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सुदिव्य कुमार पहलगाम की घटना पर हिमाचल के मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांग रहे हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि वह पूरे कॉन्फिडेंस के साथ हिमाचल के मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांग रहे हैं. सुदिव्य झारखण्ड के जेएमएमएम कोटे से मंत्री हैं. सुदिव्य वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं, ‘पहलगाम की घटना पर हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को इस्तीफा देना चाहिए. इसलिए कि पहलगाम में वह अपने नागरिकों की सुरक्षा करने में विफल रहे. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मेरा यह मानना है कि हिमाचल के सीएम को इस्तीफा देना चाहिए. उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार को यह भी नहीं पता है कि पहलगाम किस राज्य में है. उनके पास उच्च शिक्षा विभाग है. पर्यटन और कला संस्कृति का भी विभाग उन्हीं के जिम्मे है. झारखंड सरकार में मंत्री सुदिव्य ने तो तो यहां तक कह दिया है कि पहलगाम की घटना पर तुरंत हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि उन्होंने यह बात जानबूझकर कही है या उन्होंने तंज कसा है. दूसरी ओर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन अपने ही एक मंत्री के कार्यक्रम में खर्राटे भरते हुए नजर आए. जमशेदपुर के सिद्धगोड़ा टाउन हॉल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के साथ कई विधायक और स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे. नियुक्ति पत्र देने के बाद झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी मीडिया से बात करते हुए सरकार की कई योजनाओं की जानकारी के बारे में बात कर रहे थे. दूसरी तरफ शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन नींद में खर्राटा लेते नजर आए. झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सरकार की योजनाओं को मीडिया के पास रख रहे थे. यह वीडियो भी वायरल हो रहा है।