Home » ताजा खबरें » बिना परमिट या अधूरे दस्तावेज से गाड़ी चलाने पर अब खुद कटेगा चालान…

बिना परमिट या अधूरे दस्तावेज से गाड़ी चलाने पर अब खुद कटेगा चालान…

लाइव हिमाचल/शिमला: देशभर में हर रोज हजारों, लाखों रुपये के चालान कटने की खबरें सामने आ रही हैं। इतना ही नहीं लोगों में डर बैठ गया है कि अगर सड़क पर ट्रैफिक पुलिस उन्हें पकड़ लेती है तो कहीं महीनेभर की सैलरी न चली जाए। इतना ही नहीं लोग भी अपनी गाड़ी के पेपर पूरे करने के लिए जगह पीयूसी और इंश्योरेंस कंपनियों के चक्कर काट रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में अब बिना परमिट या अधूरे दस्तावेजों के साथ कॉमर्शियल वाहनों के चलाने पर अब खुद चालान कट जाएगा। इसके साथ निजी वाहनों में भी दस्तावेज पूरे न होने पर जुर्माने का मैसेज आएगा।  इसके लिए कालका-शिमला समेत कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे पर सीसीटीवी लगा दिए हैं। ये कैमरे परिवहन विभाग की ओर से लगाए हैं। इनकी मॉनिटरिंग भी मुख्यालय से की जा रही है। प्रदेश में इस प्रकार की व्यवस्था पहली बार लागू की गई है। इससे पहले पुलिस विभाग ने ओवर स्पीड पर शिकंजा कसने के लिए कैमरे इंस्टाल किए हैं। इन कैमरों से परमिट या अन्य प्रकार की जांच नहीं हो पाती थी। अब परिवहन विभाग ने इस प्रकार के सीसीटीवी कैमरों का ट्रायल भी सफल हो गया है। अभी तक नियमों की अवहेलना करने वाले 50 से अधिक वाहनों के चालान कट गए हैं। इससे पहले इस प्रकार के चालान पुलिस और विभागीय टीम की ओर से मैनुअल तरीके से किए जाते थे।  परिवहन विभाग ने कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर सनवारा टोल गेट पर सीसीटीवी लगाए हैं। सीसीटीवी की फुटेज ऑनलाइन विभाग के कंट्रोल रूम में पहुंच रही है। परिवहन विभाग ने इसके लिए अलग से टीम तैनात की हैं। रात में अधिकतर अधूरे दस्तावेज के साथ आवाजाही करते हैं।

ऐसे कटेगा चालान
कॉमर्शियल वाहन चलाने वाले वाहन चालक यदि बिना परमिट गाड़ी चलाते हैं। तो सीसीटीवी वाहन में लगी रही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के स्कैनर से वाहन की डिटेल लेगा। इसमें ये पता लग जाएगा कि वाहन चालक के पास कौन सा अधूरा दस्तावेज है। इसके बाद ऑटोमैटिक तरीके से सिस्टम अवहेलना का पता लगा लेगा और तुरंत मैसेज भेज देगा। इस चालान को ऑनलाइन या विभागीय कार्यालय में जाकर भी भुगतान किया जा सकता है। सीसीटीवी कैमरे का सभी रिकॉर्ड विभाग अपने पास रखेगा। किसी वाहन चालक का गलत चालान कट जाता है तो वे मुख्यालय में जाकर इसकी जांच भी करवा सकता है। हालांकि ऑनलाइन कार्य होने से गलती की आशंका काफी कम है। इससे यातायात नियमों की अवहेलना पर शिकंजा कसा जाएगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]