Home » ताजा खबरें » अर्की के होमगार्ड जवान की आकस्मिक मृत्यु, गांव में शोक की लहर…

अर्की के होमगार्ड जवान की आकस्मिक मृत्यु, गांव में शोक की लहर…

लाइव हिमाचल/अर्की: अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत भूमती के जमरोटी गांव में होमगार्ड जवान की आकस्मिक मृत्यु की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार मृतक होमगार्ड जवान का नाम चंद्रशेखर है। वह बाबा बड़भाग सिंह मेले से डियूटी करके आधी रात को घर पहुंचा था। अचानक से उसकी तबीयत बहुत खराब हो गई। यह देखकर उसके परिजन उसे अस्पताल ले चल पड़े लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]