Home » Uncategorized » सोलन जिला की ग्राम पंचायत अनहेच व बोहली पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा…

सोलन जिला की ग्राम पंचायत अनहेच व बोहली पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा…

. संकल्प यात्रा रथ ग्रामीणों को कर रहा योजनाओं के प्रति जागरूक

सोलन: विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शासकीय योजना का प्रचार संकल्प यात्रा के माध्यम से आज कसौली मंडल की अनहेच व बोहली पंचायत में निकाली गई। इस यात्रा की अध्यक्षता के संयोजक राजीव ठाकुर रहे। वहीं इस मौके पर बीडीसी सोलन ब्लॉक के अध्यक्ष भीम सिंह, एससी मोर्चा कसौली के उपाध्यक्ष ज्ञान चंद, महामंत्री संदीप राणा,ग्राम केंद्र अनहेच के सह प्रभारी प्रदीप वर्मा,तीनो बूथों के त्रिदेव,अनहेच पंचायत के उपप्रधान संदीप वर्मा,वार्ड सदस्य मनसा राम कपिल वर्मा, सीमा और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस यात्रा में केंद्र की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में सभी लोगों को अवगत करवाया गया।

Leave a Comment