Home » ताजा खबरें » पढ़ाई को दबाव नहीं आनंद बनाएं: एसडीएम

पढ़ाई को दबाव नहीं आनंद बनाएं: एसडीएम

. पूनम बंसल ने कहा, एआई अब कल्पना नहीं बल्कि हकीकत
. हर क्षेत्र में लाएगा क्रांति, दी थिंक टैंक बनने की प्रेरणा
-डगशाई पब्लिक स्कूल के 68वें वार्षिक समारोह में नन्हें सितारों ने बिखेरी चमक
. स्कूल एलुमनाई पर जल्द रिलीज होगी कॉफ़ी टेबल बुक

लाइव हिमाचल/अशोक वर्धन/सोलन : डगशाई पब्लिक स्कूल ने 68वां वार्षिक समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया। समारोह में एसडीएम सोलन पूनम बंसल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। दीप प्रज्ज्वलन के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ। इसके बाद बच्चों ने नाटी, भंगड़ा, गिद्धा और नाटकों की रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि पूनम बंसल ने कहा कि समाज आज बच्चों से उच्च स्तर की पढ़ाई की उम्मीद करता है, इसलिए जरूरी है कि बच्चे पढ़ाई को आनंद के साथ करें, दबाव में नहीं। जब बच्चे आनंदपूर्वक सीखते हैं, तभी वे थिंक टैंक बनते हैं और समाज व देश के लिए नई दिशा तय करते हैं। उन्होंने कहा कि आज का दौर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का है, जो अब रियलिटी बन चुका है। वक़्त डिजिटल और कंप्यूटर युग से आगे निकल चुका है, और आने वाले समय में एआई से एक बड़ा रेवोल्यूशन होगा। यह जीवन का अनिवार्य हिस्सा बन जाएगा। किसी भी क्षेत्र में इसके बिना गुजारा नहीं होगा, न ही लोगों के पास इसे अपनाने के सिवा कोई विकल्प रहेगा। इस अवसर पर उन्होंने वार्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। वहीं स्कूल चेयरमैन बावा प्रीत रंजन सिंह ने बताया कि स्कूल के विद्यार्थी आज देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमा रहे हैं। उन्होंने गर्व से कहा कि डगशाई पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र आज डिफेंस, नेवी, इंडस्ट्री, इंजीनियर, डॉक्टर्स, केबिनेट मिनिस्टर, पायलट, आईटी प्रोफेशनल, साइंटिस्ट, सिनेमेटोग्राफर, राजनयिक सेवाओं, बॉलीवुड और हॉलीवुड जैसे प्रतिष्ठित क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल के प्रिंसिपल तेजिंदरजीत सिंह का यह दूसरा टेन्योर है, और उनकी लीडरशिप में आज बच्चे नई बुलंदियां हासिल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल के पूर्व विद्यार्थियों पर आधारित एक कॉफी टेबल बुक भी तैयार की जा रही है, जिस पर स्कूल एडवाइजर सिमरन थापर कार्य कर रही हैं। इसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा। प्रिंसिपल तेजिंदरजीत सिंह ने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि और अभिभावकों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। समारोह में शिक्षकों, अभिभावकों और पूर्व विद्यार्थियों (ओल्ड डगशेनिअन) की बड़ी संख्या मौजूद रही।

Leave a Comment