



नेशनल डेस्क: राजस्थान के दौसा जिले में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आयी है। आपको बता दें कि इस दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हुए हैं। बता दें कि यह हादसा वापी थाना क्षेत्र में तब हुआ, जब सालासर बालाजी मंदिर से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन को पीछे से एक कंटेनर ने टक्कर मार दी। पिक अप वैन में 20 से ज्यादा श्रद्धालु बैठे थे। ये सभी यूपी के एटा जिले के असरौला के बताए जा रहे हैं। पिकअप वैन में 20 से ज्यादा श्रद्धालु सवार थे, सभी उत्तर प्रदेश के एटा जिले के असरौला गांव के रहने वाले थे। हादसे में 7 बच्चों और 3 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। श्रद्धालु खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी के दर्शन कर घर लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि कंटेनर ने पिकअप वैन को पीछे से टक्कर मारी। पिकअप में 22 से ज़्यादा श्रद्धालु सवार थे। इनमें से 10 की मौत हो गई है। जबकि 9 गंभीर घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है। जबकि 2 को दौसा अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है। दौसा कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि सभी यात्री एक पैसेंजर ट्रक में सवार थे और ट्रेलर से टक्कर के कारण यह हादसा हुआ। प्रशासन और पुलिस ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है।