Home » ताजा खबरें » उत्तरकाशी में मौसम का डबल अटैक, लगातार हो रही बारिश, चारों तरफ़ तबाही के निशान

उत्तरकाशी में मौसम का डबल अटैक, लगातार हो रही बारिश, चारों तरफ़ तबाही के निशान

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गांव धराली में बादल फटने के कारण खीर गंगा नदी में बाढ़ आने से 4 लोगों की मौत हो गई। 130 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ के कारण कई मकान और होटल भी तबाह हो गए। धराली गंगोत्री धाम से करीब 20 किलोमीटर पहले पड़ता है और यात्र का प्रमुख पड़ाव है। अधिकारियों ने बताया कि दोपहर बाद की इस घटना में कम से कम आधा गांव मलबे और कीचड़ में दब गया। बाढ़ के पानी के तेज बहाव और मलबे के कारण 3-4 मंजिला मकानों सहित आसपास की इमारतें ताश के पत्ताें की तरह ढह गईं। उन्होंने बताया कि खीर गंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में बादल फटने से यह विनाशकारी बाढ़ आई। आपदा से प्रभावित धराली अकेला स्थान नहीं था। राज्य आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि तेज गति से आया सैलाब एक ही पहाड़ी के 2 अलग-अलग छोर से बहा- एक धराली की ओर दूसरा सुक्की गांव की ओर। इस बीच, शाम तक बारिश जारी रही जिसके कारण राहत एवं बचाव कार्यो में बाधा आई। इसके अलावा, राज्यभर में भूस्खलन के कारण सड़कों के अवरुद्ध होने के कारण भी राहत कार्य में अड़चनें आईं और बचाव कर्मियों को आपदाग्रस्त क्षेत्र में पहुंचने में कठिनाई हुई। धराली गांव के पास मंगलवार दोपहर बादल फटने की घटना में भारतीय सेना का हर्षिल कैंप भी प्रभावित हुआ है और सेना के करीब 7 से 10 जवानों के लापता होने की सूचना है। सेना के आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सेना के अनुसार, बादल फटने की घटना दोपहर 1.45 बजे धराली गांव के पास हुई, जो कि हर्षिल स्थित भारतीय सेना के कैंप से मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर है। घटना के तुरंत बाद इलाके में भारी भूस्खलन और बाढ़ जैसे हालात बन गए, जिससे संचार संपर्क भी टूट गया है।

सेना ने बताया कि जैसे ही घटना की जानकारी मिली, राहत और बचाव कार्य के लिए 150 जवानों की टुकड़ी को मौके पर भेजा गया। सेना की टीमें स्थानीय लोगों की मदद के साथ राहत कार्यो में जुटी हैं। सेना की ओर से कहा गया है, ‘स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है।

धराली बाजार का एक बड़ा हिस्सा बहा

स्थानीय लोगों ने बताया कि धराली बाजार का एक बड़ा हिस्सा आपदा में बह गया है। एक स्थानीय निवासी राजेश पंवार ने बताया कि घटना में संभवत: करीब 20-25 होटल और होमस्टे तबाह हुए होंगे। अधिकारियों ने बताया कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की टीम को भी आपदाग्रस्त स्थल पर पहुंचने को कहा गया है।

Leave a Comment